view all

India vs West Indies,Highlights, 1st ODI at Guwahati: भारत ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया

वेस्टइंडीज ने भारत को 323 रन का लक्ष्य दिया था. हेटमायेर ने जड़ा बेहतरीन शतक

FP Staff

India vs West Indies (ODI)

West Indies 322/8 (50.0)R/R: 6.44
India 326/2 (42.1)R/R: 7.73
20:51 (IST)

रोहित ने वनडे में छठी बार 150 या उससे ज्यादा की पारी खेली और इसी के साथ सचिन तेंदुलकर से भी आगे निकल गए हैं. वनडे में सबसे ज्यादा बार 150 या उससे अधिक की पारी खेलने में वह तेंदुलकर से एक पारी आगे हैं. तेंदुलकर ने पांच बार ऐसा किया है. वहीं जयसूर्या, गेल, अमला और डेविड वॉर्नर ने चार चार बार ऐसा किया है.

20:47 (IST)

हेमराज के ओवर की पहली गेंद पर रोहित ने विजयी छक्का लगाया और भारत को पहले मैच में 8 विकेट से जीत दिला दी. भारत ने आसानी से 323 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया. रोहित शर्मा 152 पर और रायुडू 22 रन पर नाबाद रहे.

20:43 (IST)

थॉमस की गेंद पर रोहित के बल्ले से लगातर तीन चौके, जिसने जीत को काफी करीब ला दिया. इस ओवर में थॉमस ने 14 रन लुटाए.

20:30 (IST)

बिशू की गेंद पर रायडू के बल्ले के चौका निकला,  भारत को अब जीत के लिए सिर्फ 29 रन की जरूरत है.

20:24 (IST)

रोहित शर्मा ने थॉमस (37.2 ओवर) पर फेदर टच से चार रन बटोरे. उनका लेग ग्लांस देखने लायक था

20:21 (IST)

रोहित शर्मा ने देवेंद्र बिशू (36.4 ओवर) पर जोरदार छक्का लगाया. ये इतना ऊंचा शॉट था कि लगा वो स्टैंड से बाहर ना निकल जाए. धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे हैं भारतीय ओपनर रोहित

20:18 (IST)

भारत की जीत की उम्मीदों पर विराट कोहली के आउट होने का कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उसे मंजिल तक पहुंचने के लिए 50 से कुछ अधिक रन चाहिए और गेंदें की संख्या पर्याप्त है. क्रीज पर मौजूद रोहित शर्मा जोरदार फॉर्म में हैं. उन्होंने शतक के बाद अपना गीयर बदल दिया है. एक समय जब कोहली आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्होंने खुद को सहयोगी की भूमिका में रखा था. ये निशानी है एक मेच्योर बल्लेबाज की

20:14 (IST)

20:13 (IST)

20:11 (IST)

विराट कोहली के आउट होने का रोहित शर्मा पर कोई असर नहीं है. उन्होंने जेसन होल्डर (33.4 ओवर) पर लांग ऑन पर जोरदार छक्का लगाया. ये उनकी पारी का छठा छक्का है

20:08 (IST)

भारत ने दूसरा विकेट 256 रन पर खोया. दूसरे विकेट पर रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच 245 रन की भारी भरकम साझेदारी हुई. अंबाती रायुडू आए हैं रोहित का साथ देने के लिए

20:06 (IST)

वेस्ट इंडीज को बड़ी सफलता. उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली का विकेट झटक लिया है. विराट कोहली 140 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. उन्हें देवेंद्र बिशू ने शाई होप के स्टंप करवाया

20:00 (IST)

विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भी अपना शतक पूरा कर लिया है. एश्ले की गेंद पर रोहित ने चौका लगाकर अपना सैेंकड़ा पूरा किया. रोहित ने 84 गेंदों का सामना किया और भारत ने पूरी तरह से मैच पर अपनी पकड़ बना ली है .

19:52 (IST)

19:48 (IST)

रोहित और कोहली ने मिलकर स्टेडियम के हर कोने में गेंद को पहुंचा दिया है. रोच की गेंद पर रोहित ने बाउंड्री लगाकर कोहली के साथ 200 रन की पार्टनरशिप पूरी कर ली है.

19:44 (IST)

बतौर कप्तान सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने के मामले कोहली एबी डिविलियर्स से आगे निकल गए हैं. कोहली ने बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 14 वनडे शतक लगाए हैं, जबकि एबी ने 13 लगाए थे. इस सूची में रिकी पोटिंग सबसे आगे हैं, जिन्होंने 22 वनडे शतक लगाए थे. गांगुली 11 के साथ चौथे पर और जयसूर्या 10 के साथ पांचवें स्थान पर हैं.

19:41 (IST)

रोच की गेंद पर कोहली ने एक्स्ट्रा कवर की ओर चौका लगाते हुए अपना शतक पूरा किया. इस साल घर में कोहली का यह पहला वनडे शतक है. 88 गेंदों पर कोहली ने  शतक पूरा किया .

19:33 (IST)

25 ओवर का खेल हो चुका है और भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 168 रन बना लिए हैं. रोहित 65 और कोहली 94 रन बनाकर खेल रहे हैं. 25वां ओवर बिशू ने करवाया, जो कैरेबियाई टीम के लिए काफी महंगा रहा. इस ओवर में बिशू ने 11 रन लुटाए.

19:29 (IST)

बिशू के ओवर की दूसरी बॉल रही, अतिरिक्त गेंद भी नो बॉल रही, जिस पर रोहित ने  लॉन्ग आॅफ पर चौका जड़ा, बिशू की यह गलती कैरेबियाई टीम को काफी भारी पड़ सकती है.

19:21 (IST)

कोहली और रोहित ने मिलकर टीम को 150 रन तक पहुंचा दिया हैं. रोहित 55 और कोहली 89 रन बनाकर खेल रहे हैं. कैरेबियाई टीम के हाथ से मैच फिसलता हुआ नजर आ रहा है. मैच में वापसी करने के लिए उन्हें इस जोड़ी को तोड़ना होगा.

19:18 (IST)

भारतीय कप्तान कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. यह रोहित की 37वीं वनडे फिफ्टी है, जो उन्होंने 51 गेंदों में लगाई. मैच में भारत का पलड़ा भारी है.

19:06 (IST)

19:03 (IST)

कोहली की होल्डर की गेंद ​को डीप स्क्वॉयर लेग की ओर खेलकर सिंगल लिया और इसी के साथ कोहली और रोहित के बीच शतकीय साझेदारी पूरी हो गई है. इस जोड़ी ने 95 गेंदों का सामना किया.

18:52 (IST)

16वें ओवर में होल्डर की पहली गेंद पर कोहली ने सिंगल लेकर टीम का स्कोर 100 पूरा किया. भारत 223 रन पीछे है. हालांकि कैरेबियाई टीम के मुकाबले भारतीय टीम की रन रेट काफी अच्छी चल रही है. कोहली और रोहित के बीच शतकीय साझेदारी होने वाली है.

18:36 (IST)

18:35 (IST)

एश्ले की गेंद पर कोहली ने शॉर्ट थर्ड मैन पर हेमराज के उपर से बाउंड्री लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. यह कोहली की 49वीं वनडे फिफ्टी है. भारतीय कप्तान ने 35 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया.

18:33 (IST)

लगातार तीन सीजन में दो हजार या उससे अधिक रन बनाने के मामले में कोहली दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. सचिन तेंदुलकर ने 1996 से 98 के बीच, मैथ्यू हैडन ने 2002 से 2004 के बीच, जो रूट ने 2015 से 17 के बीच लगातार ऐसी बल्लेबाजी की.

18:30 (IST)

होल्डर की गेंद पर केमार की चूक की वजह से कोहली के बल्ले से चौका निकला और इसी के साथ इस सीजन में कोहली ने दो हजार से अधिक रन भी बना लिए हैं. केमार की वजह से होल्डर निराश, अच्छी गेंद थी, जिसे कोहली ने शॉर्ट फाइन लेग की ओर बाउंड्री के लिए भेजा.

18:26 (IST)

अटैक पर जेसन होल्डर आए हैं, जिनका स्वागत कोहली ने डीप स्क्वॉयर लेग की ओर चौका लगाकर किया. 

18:21 (IST)

लगता है कोहली ने थॉमस को अपना टारगेट बना लिया है. थॉमस के इस ओवर में उन्होंने दो चौकों सहित कुल 9 रन जोड़े और इसी के साथ भारत 50 रन के पार पहुंच गया है .

लेटेस्ट अपडेट्स: हेमराज के ओवर की पहली गेंद पर रोहित ने विजयी छक्का लगाया और भारत को पहले मैच में 8 विकेट से जीत दिला दी. भारत ने आसानी से 323 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया. रोहित शर्मा 152 पर और रायुडू 22 रन पर नाबाद रहे.

The first ODI between India and West Indies is being telecast on Star Sports 1 and 1 HD, Hindi 1 and Hindi 1 HD and Tamil 1. The India-West Indies live streaming will take place on Hotstar.


टेस्ट सीरीज में कैरेबियाई टीम को जोरदार मात देन के बाद टीम इंडिया अब वनडे सीरीज के लिए तैयार है. बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक भारतीय टीम मजबूत दिख रही है लेकिन इसके बावजूद वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार से शुरू होने वाली पांच वनडे मैचों की सीरीज में वह अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप से पहले मिडिल ऑर्डर की गुत्थी को सुलझाने की कोशिश करेगी.

इंग्लैंड में आठ महीने से भी कम समय में वर्ल्ड कप शुरू हो जाएगा और भारत के पास अपने को व्यवस्थित करने के लिये केवल 18 मैच बचे हैं. इनमें भी नंबर चार स्थान विशेष है जिसमें अब तक कई बल्लेबाज आजमाए जा चुके हैं लेकिन कोई भी अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरा है.