view all

भारत-न्यूजीलैंड दूसरा टी20 HIGHLIGHTS : 40 रन से हारा भारत, सीरीज 1-1 से बराबर

कॉलिन मुनरो का बेहतरीन शतक, काम नहीं आया कोहली का अर्द्धशतक

FP Staff

India vs New Zealand (T20)

New Zealand 196/2 (20.0)R/R: 9.8
India 156/7 (20.0)R/R: 7.8
22:27 (IST)

और इसी के साथ ही भारत यह मुकाबला 40 रन  हार गया. 197 रन के टारगेट के जवाब में  टीम इंडिया सात विकेट पर 156 रन ही बना सकी. इसी के साथ ही सीरीज अब 1-1 से बारबर हो गई है.

22:23 (IST)

और आखिरी ओवर में धोनी का विकेट भी गिरा. धोनी ने 37 गेदों पर 49 रन बनाए., भारत से सात विकेट गिरे.

22:21 (IST)

धोनी ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर जोरदार छक्का जड़ा लेकिन अब बहुत देर हो चुकी है.

22:20 (IST)

अब आखिरी ओवर का खेल बचा है. छह गेंदों पर जीत के लिए 49 रन चाहिए जीत के लिए. इस मैच में बारत की हार अब महज औपचारिकता ही बची है.

22:14 (IST)

एक और विकेट गिरा भारत का. अक्षर पटेल बोल्ट की गेंद को उटाकर मारना चाहते थे लेकिव कामयाब नहीं हो सके. विल्यमसन ने कैच पकड़ा . अक्षर ने  5 रन बनाए. भारत का छठा विकेट गिरा. अब हार निश्चित दिख रही है टीम  इंडिया के लिए . नए बल्लेबाज है भुवनेश्वर कुमार.

22:08 (IST)

सैंटनर की गेंद को आगे बढ़कर खेलना चाहते थे. पहले कॉट बिहाइंड की अपील हुई फिर कीपर ने स्टंप कर दिया. कोहली  ने 42 गेंद पर 65 रन बनाए. बारत का पांचवां विकेट गिरा . हार अब निश्चित दिख रही है.

22:06 (IST)

और कप्तान कोहली हुए आउट

22:05 (IST)

सोढ़ी की गेंद पर दोनी ने ागे बढ़कर लॉगऑन की दिशा में जोरदार छक्का जड़ा. लेकिन धीरे-धीरे यह मुकाबला भारत के हाथ से फिसलता दिख रहा है. भारत को अब जीत के लिए 24 गेंदों में 75 रन की दरकार हाै यानी हर ओवर में करीब 19 रन बनाने की जरूरत है. कोहली और धोनी क्रीज पर मौजूद हैं.

21:58 (IST)

अब एडम मिलने को गेंदबाजी के मोर्चे पर लगाया गया है. धोनी बड़े शॉट्स लगाने की कोसिश कर रहे हैं लेकिन पूरी तरह से कामयाब नहीं हो पा रहे हैं, जरूरी रन रेट बढ़ती जा रही है. मिलने धोनी को रूम नहीं दे रहे हैं.,

21:55 (IST)

सोढ़ी की गेंद पर कदमों का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए धोनी ने लॉगऑन में जोरदार छक्का जड़ा.

21:51 (IST)

धोनी क्रीज पर कोहली का अच्छा साथ दे रहे हैं लेकिन जिस तरह से जरूरी रन रेट बढ़ती जा रही है उसके हिसाब से धोनी को भी अपनी बल्लेबाजी का गियर बदलना होगा. भारत की पारी के 13 ओवर पूरे हो चुके हैं अब 42 गेंदों में 100 रन की दरकार है जीत के लिए.

21:49 (IST)

सैंटनर की गेंद पर पहले एक चौका और उसके बाद एक रन लेकर कोहली ने  अपना अर्द्धशतक पूरा किया . 32 गेंदों पर खेली गई शानदार पारी. सीरीज में लगातार दूसरी फिफ्टी कोहली के बल्ले से निकलती हुई.

21:47 (IST)

विराट कोहली अपने अर्द्धशतक के करीब हैं. लेकिन  इस वक्त उनके दिमाग में इससे  ज्यादा बड़ी चिंता बढ़ती हुई रन रेट होगी. भारत को अब जीत के लिए 13.8 की औसत से रन बनाने होंगे.

21:42 (IST)

अब कोहली का साथ देने के लिए क्रीज पर आए हैं पूर्व कप्तान धोनी और अब भारत के चांस इस जोड़ी पर ही निर्भर हैं. हालांकि अब भी इतना बड़ा टारगेट नहीं है जिसे हासिल ना किया जा सके लेकिन विकेट ज्यादा गंवा दिए हैं.

21:38 (IST)

इश  सोढ़ी  ने बेहतरीन गेंद पर पांड्या को चकमा दिया और क्लीन बोल्ड कर दिया. पांड्या ने महज एक ही रन बनाया. भारत को चौथा झटका.

21:37 (IST)

और एक और विकेट

21:35 (IST)

कॉलिन मनरो की गेंद पर श्रेयस अय्यर गलत शॉट लगा बैठे . गेंद काफी ऊपर गी और मनरो ने ही ुनका कैच लपक लिया. अय्यर 23 रन बनाकर आफट हुए. भारत को तीसरा झटका, नए बल्लेबाज आए हैं हार्दिक पांड्या.

21:34 (IST)

भारत का एक और विकेट गिरा

21:32 (IST)

कोहली का बेहतरीन छक्का . सैंटनर की गेंद पर कदमों का इस्तेमाल करके सीधा उनके सर के ऊपर से कोहली ने छक्का जड़ा. इस ओवर में कोहली ने दो चौके और एक छक्का लगाया. बेहतरीन फॉ़र्म में दिख रहे हैं कोहली.

21:30 (IST)

21:29 (IST)

इस पारी में कोहली ने टी 20 क्रिकेट में 7000 रन पूरे करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं साथ ही उन्होंने तिलकरत्ने दिलशान के 1889 रन की टी 20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है.

21:24 (IST)

अय्यर और कोहली के बीच 29 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है. भारत की पारी के छह ओवर पूरे हो गए हैं यानी पहला पावर प्ले खत्म होचुका है. सलामी जोड़ी भले ही सस्ते में आउट हुई हो लेकिन अगर  श्रेयस और कोहली के बीच पार्टनरशिप बड़ी हो जाती है तो भारत मजबूत स्थिति में पहुंच सकता है. अब फिरकी गेंदबाज इश सोढ़ी को मोर्चे पर लगाया गया है.

21:14 (IST)

पिछले ओवर में भारत की सलामी जोड़ी को वापस बेजने वाले बोल्ट अब अपना दूसरा ओवर कर रहे हैं. और कप्तान विराट कोहली ने उनका स्वागत चौके के साथ किया. भारत की पारी अब बहुत कुछ कोहली पर ही निर्भर कर रही है. कोहली का साथ देने के लिए क्रीज पर मौजूद है श्रेयस अय्यर जो अब तक चार चौके जड़ चुके हैं.

21:08 (IST)

बोल्रोट की गेंद पर रोहित के बल्ले का बाहरी किनारा लगा. कीपर ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की. रोहित शर्मा 5 रन बनाकर पैवेलियन वापस लौटे. भारत को दूसरा झटका. मुश्किल में भारत की पारी.

21:06 (IST)

और आउट

21:06 (IST)

और अब नए बल्लेबाज के तौर पर  आए हैं श्रेयस अय्यर. विराट कोहली की जगह पर श्रेयस का आना थोड़ा चौंका जरूर रहा है.

21:04 (IST)

ट्रेंट बोल्ट ने भारत को पहला झटका दिया. शिखर धवन  क्लीन बोल्ड हो गए. धवन ने महज एक रन ही बनाया . भारत को पहला झटका.

21:03 (IST)

और यह आउट

21:03 (IST)

पहले ओवर में भारत के छह रन बने हैं. एक सदी हुई शुरुआत कहा जा सकता है. 197 रन का टारगेट है भारत के सामने. भारत की बल्लेबाजी में इतनी गहराई है कि इस टारगेट को हासिल किया जा सकता है. विकेट बल्लेबाजों के मुफीद है.

21:00 (IST)

शॉऱ् गेंद पर मिडऑन के ऊपर से जोरदार तरीके से चौका जड़कर भारत की पारी की शुरुआत की. रोहित का भी खाता खुला.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच शनिवार को खेला जाएगा. यह मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत सीरीज में फिलहाल 1-0 से आगे हैं. इससे पहले भारत ने बुधवार को दिल्ली में हुए पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड को मात दी थी.

भारत ने न्यूजीलैंड को पहले टी20 मैच में 53 रन से हराते हुए ना केवल सीरीज में बढ़त बना ली बल्कि कीवी टीम को इस फॉर्मेट में पहली बार मात दी. इसी के साथ आशीष नेहरा भी जीत के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट से विदा हुए.


भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में उतरेगी तो उसका इरादा पांच साल में तीसरी टी20 सीरीज जीतने का होगा जबकि कीवी टीम मजबूत वापसी करने के इरादे से खेलेगी.

भारत ने दिल्ली में पहला टी20 मैच 53 रन से जीता और अब सौराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर दूसरा मैच जीतकर वह सीरीज में 2- 0 से अजेय बढ़त बनाना चाहेगा.

शीर्षक्रम के बल्लेबाजों ने पहले मैच में जबर्दस्त प्रदर्शन करके जीत के सूत्रधार की भूमिका निभाई. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा ने खास तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया. वहीं डैथ ओवरों में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने उम्दा प्रदर्शन किया. स्पिनरों ने भी बीच के ओवरों में प्रभावी स्पैल फेंका.

भारतीय टीम के हरफनमौला प्रदर्शन को देखते हुए केन विलियमसन की अगुवाई वाली कीवी टीम के लिए यह सीरीज जीतना आसान नहीं होगा. आखिरी मैच सात नवंबर को तिरूवनंतपुरम में खेला जाएगा.