view all

India vs England, Highlights, 3rd Test at Trent Bridge : भारत ने 203 रन से जीता तीसरा टेस्ट

इंग्लैंड की दूसरी पारी 317 रन पर सिमट गई, भारत ने उसके सामने रखा था 521 रन का मजबूत लक्ष्य

FP Staff

England vs India (Test)

India 329/10 (94.5)R/R: 3.46
England 161/10 (38.2)R/R: 4.2
India 352/7 (110.0)R/R: 3.2
England 317/10 (104.5)R/R: 3.02
16:05 (IST)

भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड पर मिली 203 रन की जीत को केरल में बाढ़ पीड़ितों को समर्पित किया है

15:59 (IST)

15:57 (IST)

भारत ने अपने बेहतरीन हरफनमौला खेल के दम पर ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन बुधवार को इंग्लैंड को 203 रनों से हरा दिया. पांचवें दिन इंग्लैंड की अंतिम जोड़ी केवल दस मिनट ही प्रतिरोध कर सकी. आर अश्विन ने दिन के तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर जेम्स एंडरसन को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच करा दिया. जेम्स एंडरसन ने 11 रन बनाए. आदिल रशीद 33 रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्लैंड की दूसरी पारी 317 रन पर सिमट गई. भारत ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए थे और इंग्लैंड को पहली पारी में 161 रनों पर सीमित कर दिया था. भारत ने अपनी दूसरी पारी में कप्तान कोहली (103) के टेस्ट करियर के 23वें शतक, चेतेश्वर पुजारा (73) और हार्दिक पांड्या (नाबाद 52) की बेहतरीन पारियों के दम पर अपनी दूसरी पारी सात विकेट के नुकसान पर 352 रनों पर घोषित कर इंग्लैंड के सामने 521 रन का मजबूत लक्ष्य रखा था.

15:52 (IST)

15:47 (IST)

15:47 (IST)

15:45 (IST)

तीसरे ओवर में आर अश्विन आए तो उनकी पांचवीं गेंद पर मैच खत्म हो गया. उन्होंने जेम्स एंडरसन को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच करा कर भारत को 203 से बड़ी जीत दिला दी. जेम्स एंडरसन ने 11 रन बनाए. इंग्लैंड की दूसरी पारी 317 रन पर सिमट गई. आदिल रशीद 33 रन बनाकर नाबाद रहे

15:35 (IST)

हार्दिक पांड्या ने किया पहला ओवर, दूसरे ओवर के लिए गेंद मोहम्मद शमी को सौंपी गई है. मैच किसी भी समय खत्म हो सकता है. लेकिन कब...

15:29 (IST)

भारतीय टीम मैदान पर है. आदिल रशीद और जेम्स एंडरसन अपनी पारी आगे बढ़ाएंगे

15:27 (IST)

इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा कि वे नहीं चाहते थे कि भारत के लिए कुछ भी आसान हो तथा तीसरे टेस्ट मैच को पांचवें दिन तक खींचकर उन्होंने मेहमान टीम को जीत के लिए कड़ी मेहनत करवा दी. बटलर ने 103 रन बनाए और बेन स्टोक्स के साथ पांचवें विकेट के लिए 169 रन की साझेदारी की. बटलर ने कहा, ‘हमारे लिए मंगलवार को अच्छा प्रदर्शन करना, कभी हार नहीं मानने के जज्बे को दिखाना और भारत को आसानी से जीतने नहीं देना जरूरी था. उन्हें इसके लिए जितना जरूरी हो उतनी कड़ी मेहनत करवाना हमारा उद्देश्य था. हमने पूरे दिन वास्तव में ऐसा अच्छी तरह से किया. यहां तक कि दो खिलाड़ियों ने आखिर में यह सुनिश्चित किया कि मैच पांचवें दिन तक चले. इससे पता चलता है कि परिस्थितियां कैसी भी हों हम हार नहीं मानते.’

15:19 (IST)

भारतीय टीम एक समय 241 रन पर इंग्लैंड के आठ विकेट आउट कर चुकी थी, लेकिन इसके बाद रशीद और ब्रॉड ने अर्धशतकीय साझेदारी कर इंग्लैंड की हार को पांचवें दिन तक के लिए टाल दिया. राशिद और एंडरसन के बीच आखिरी विकेट के लिए अब तक 20 रन की अविजित साझेदारी हो चुकी है.

15:03 (IST)

14:29 (IST)

जसप्रीत बुमराह (85 रन पर पांच विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने यहां ट्रेंट ब्रिज मैदान पर तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को 311 रन पर इंग्लैंड के नौ विकेट कर दिए थे. इंग्लैंड को अभी मैच जीतने के लिए 210 रन और बनाने हैं जबकि भारतीय टीम शानदार जीत दर्ज करने से मात्र एक विकेट दूर है. स्टंप्स के समय आदिल रशीद 55 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 30 रन और जेम्स एंडरसन 16 गेंदों पर एक चौके के दम पर आठ रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

14:24 (IST)

14:24 (IST)

14:22 (IST)

नमस्कार, हिंदी फर्स्टपोस्ट पर आपका स्वागत है

क्या आप यकीन करेंगे कि अंतिम क्रम के बल्लेबाज आदिल राशिद तीसरे टेस्ट के चौथे दिन मंगलवार को नॉटिंघम में अभी भी विकेट पर टिके हुए है और उन्होंने इंग्लैंड की पराजय टालते हुए भारत की जीत का इंतजार बढ़ा दिया है. पांचवें दिन का खेल होगा चाहे वो पहली गेंद पर ही समाप्त हो जाए. टेस्ट क्रिकेट की यही खूबसूरती है. जोस बटलर के करियर के पहले शतक और बेन स्टोक्स के साथ उनकी बड़ी शतकीय साझेदारी के बाद जसप्रीत बुमराह की तूफानी गेंदबाज से भारत ने इंग्लैंड का स्कोर नौ विकेट पर 311 रन कर दिया. बटलर ने 176 गेंद की अपनी पारी में 21 चौकों की मदद से 106 रन बनाने के अलावा स्टोक्स (187 गेंद, 60 रन, छह चौके) के साथ पांचवें विकेट के लिए 169 रन की बड़ी साझेदारी भी की, लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम जीत से सिर्फ एक विकेट दूर है. आदिल राशिद (नाबाद 30) और जेम्स एंडरसन (नाबाद आठ) ने दिन के अंतिम 5.4 तक टिककर सीरीज में पहली बार मैच को पांचवें दिन खींचा.

बटलर और स्टोक्स उस समय क्रीज पर उतरे जब 521 रन के लक्ष्य का पीछा करते इंग्लैंड की टीम 62 रन पर चार विकेट गंवाकर संकट में थी. दोनों ने स्कोर चार विकेट पर 231 रन तक पहुंचाया, लेकिन दूसरी नई गेंद लेने के बाद बुमराह (5/85) की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को हार के कगार पर पहुंचा दिया. इशांत शर्मा (70 रन पर दो विकेट), मोहम्मद शमी (1/76) और हार्दिक पांड्या (1/22) ने बुमराह का अच्छा साथ निभाया. इंग्लैंड को अब भी जीत के लिए 210 रन की दरकार है.