view all

India vs England, Highlights, 3rd Test at Trent Bridge : इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 23 रन बनाए

इंग्लैंड को जीत के लिए बनाने होंगे 498 रन, भारत ने दिया 521 रन का लक्ष्य

FP Staff

England vs India (Test)

India 329/10 (94.5)R/R: 3.46
England 161/10 (38.2)R/R: 4.2
India 352/7 (110.0)R/R: 3.2
England 317/10 (104.5)R/R: 3.02
23:21 (IST)

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे कप्तान विराट कोहली के 23वें टेस्ट शतक की बदौलत भारत ने तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन सोमवार को इंग्लैंड को जीत के लिए रिकॉर्ड 521 रन का लक्ष्य दिया. कोहली ने 197 गेंद में 10 चौकों की मदद से 103 रन की पारी खेलने के अलावा चेतेश्वर पुजारा (72) के साथ तीसरे विकेट के लिए 113 और अजिंक्य रहाणे (29) के साथ चौथे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी भी की जिससे भारत ने सात विकेट पर 352 रन बनाने के बाद दूसरी पारी घोषित की. हार्दिक पांड्या ने भी अंत में 52 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 52 रन की पारी खेली. इंग्लैंड ने इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक नौ ओवर में बिना विकेट गंवाए 23 रन बनाए. कीटोन जेनिंग्स 13 जबकि एलिस्टेयर कुक नौ रन बनाकर खेल रहे हैं. मेजबान टीम अब भी लक्ष्य से 498 रन दूर है. भारत ने पहली पारी में 329 रन और इंग्लैंड ने 161 रन बनाए थे.

23:12 (IST)

इंग्लैंड ने भारत के 521 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी में बिना विकट खोए 23 रन बनाए. इंग्लैंड की टीम अब भी लक्ष्य से 498 रन दूर है. एलिस्टेयर कुक नौ जबकि कीटोन जेनिंग्स 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. इससे पहले भारत ने सोमवार को अपनी दूसरी पारी सात विकेट के नुकसान पर 352 रनों पर घोषित कर दी. उसकी ओर से विराट कोहली (103) ने 23वां शतक लगाया. जबकि चेतेश्वर पुजारा (72 रन) और हार्दिक पांड्या (नाबाद 52 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. भारत ने पहली पारी में 329 रन और इंग्लैंड ने 161 रन बनाए थे.

23:06 (IST)

23:03 (IST)

इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के समय तक 521 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 23 रन बना लिए थे. एलिस्टेयर कुक 9 और कीटोन जेनिंग्स 13 रन पर खेल रहे थे. वह अभी भी 498 रन दूर है लक्ष्य से

22:59 (IST)

आर अश्विन कर रहे हैं आखिरी ओवर

22:57 (IST)

आखिरी ओवर रह गया है आज का. इंग्लैंड के दोनों ओपनर अपना विकेट बचाए रखने में सफल रहे हैं

22:51 (IST)

सातवें ओवर में गेंद आर अश्विन को थमा दी गई है. खेल खत्म होने से पहले शायद कोई विकेट मिल जाए

22:46 (IST)

एलिस्टेयर कुक ने जसप्रीत बुमराह (4.3 ओवर) पर मिड विकेट पर चौका जड़ा

22:43 (IST)

चार ओवर का खेल हो चुका है. इंग्लैंड ने 14 रन बना लिए हैं. जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा एलिस्टेयर कुक और कीटोन जेनिंग्स को परेशान तो कर रहे हैं, लेकिन सफलता दूर है.

22:28 (IST)

इशांत शर्मा दूसरे छोर से गेंदबाजी कर रहे हैं

22:27 (IST)

भारत की ओर से सेना (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में दिए गए सबसे बड़े लक्ष्य

617 बनाम न्यूजीलैंड, वेलिंगटन, 2009

521 बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2018

500 बनाम इंग्लैंड, ओवल, 2007

22:22 (IST)

एलिस्टेयर कुक और कीटोन जेनिंग्स आए हैं इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत करने के लिए. भारत का पहला ओवर जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं

22:21 (IST)

22:20 (IST)

भारत ने दूसरी पारी में सात विकेट पर 352 रन बनाकर घोषित कर दिया. तीसरे दिन के खेल में नौ ओवर खेले जाने हैं. भारत की कोशिश ये होगी कि वो एक-दो विकेट लेकर मेजबान टीम पर शिकंजा कस दे

22:16 (IST)

हार्दिक पांड्या के अर्धशतक के साथ ही भारत ने पारी घोषित कर दी. भारत ने कुल 520 रन की बढ़त ले ली है. यानी इंग्लैंड को जीत के लिए 521 रन का टारगेट मिला है. हार्दिक पांड्या 52 रन पर नाबाद रहे. आर अश्विन एक रन पर नाबाद रहे. आदिल रशीद ने तीन विकेट चटकाए.

22:13 (IST)

हार्दिक पांड्या ने अर्धशतक पूरा किया. ये उनका पांचवां टेस्ट अर्धशतक है

22:10 (IST)

अजिंक्य रहाणे की जगह आए मोहम्मद शमी भी चलते बने. उन्हें आदिल रशीद ने एलिस्टेयर कुक के कैच कराया

22:02 (IST)

भारत ने अपनी ओवरऑल बढ़त 500 रन के ऊपर कर ली है

22:00 (IST)

अजिंक्य रहाणे को आदिल रशीद ने बोल्ड किया. अजिंक्य रहाणे ने 29 रन बनाए. भारत ने छठा विकेट 329 रन पर खोया.

21:55 (IST)

अजिंक्य रहाणे और हार्दिक पांड्या टीम को 500 रन के पार ले जाने में जुटे हैं. भारत अगर ऐसा करने में सफल हो जाता है जैसा कि तय भी है, तो क्या वो पारी घोषित कर देगा. क्योंकि ये टारगेट बनाने पर तो रिकार्ड बन जाएगा.

21:31 (IST)

अजिंक्य रहाणे ने बेन स्टोक्स (100.4 ओवर) पर कवर बाउंड्री पर चौका लगाया

21:23 (IST)

हार्दिक पांड्या ने जेम्स एंडरसन (96.5 ओवर) पर चौका लगाया. ये लेट कट था जो पाइंट में चार रन में बदल गया. एक ही ओवर में दूसरा चौका

21:13 (IST)

ऋषभ पंत के आउट होने के तरीके से लगा कि वह विकेट पर टिकने के मूड में नहीं हैं. उन्होंने जेम्स एंडरसन की गेंदों को उड़ाने की कोशिश की. अगर हार्दिक पांड्या आउट होते हैं तो कोई ताज्जुब होगा कि भारत अपनी योजना बदल कर देर शाम को पारी घोषित कर दे. क्योंकि भारत के पास जो बढ़त हे वो पर्याप्त है

21:08 (IST)

हार्दिक पांड्या आए हैं ऋषभ पंत की जगह. आते ही जेम्स एंडरसन (96.1 ओवर) पर चौका लगाया

21:02 (IST)

ऋषभ पंत एक रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार बने. उनका कैच एलिस्टेयर कुक ने लपका. भारत ने पांचवां विकेट 282 रन पर ही गंवा दिया. एक रन पहले ही विराट कोहली पवेलियन लौटे थे

20:57 (IST)

विराट कोहली शतक बनाकर वोक्स का शिकार बने, वोक्स की इनस्वींगर पर कोहली एलबीडब्ल्यू हो गए. 103 रनों की अपनी पारी से कोहली भारत को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया

20:47 (IST)

20:45 (IST)

कोहली ने खुद को मिले मौके का फायदा उठाया और अपना शतक पूरा किया, कोहली का 23वां अंतरराष्ट्रीय शतक. पिछली पारी में तीन रन से अपने शतक से चूक गए थे कोहली लेकिन इस बार उन्होंने शतक पूरा किया

20:43 (IST)

एंडरसन औऱ कोहली के बीच जंग जारी है, चाय के बाद एंडरसन के पहले ओवर की चौथी गेंद में एक अच्छा मौका गंवा दिया 

20:33 (IST)

चाय ब्रेक के बाद एक बार फिर खेल शुरू हो गया है

लेटेस्ट अपडेट 5- इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के समय तक 521 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 23 रन बना लिए थे. एलिस्टेयर कुक 9 और कीटोन जेनिंग्स 13 रन पर खेल रहे थे. वह अभी भी 498 रन दूर है लक्ष्य से

लेटेस्ट अपडेट 4- बेन स्टोक्स ने  चेतेश्वर पुजारा को स्लिप में एलिस्टेयर कुक के हाथों लपकवा दिया. वह 208 गेंदों पर नौ चौकों से 72 रन बनाकर पवेलियन लौटे. भारत का तीसरा विकेट 224 रन पर गिरा.  चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली के बीच तीसरे विकेट पर 113 रन की साझेदारी हुई. चेतेश्वर पुजारा की जगह अजिंक्य रहाणे आए हैं. इस समय क्रीज पर वही जोड़ी है जिसने पहली पारी में भी चौथे विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी की थी. अजिंक्य रहाणे ने तब 81 रन बनाए थे


लेटेस्ट अपडेट 3- दबाव में खेली अहम पारी- विराट कोहली ने आदिल रशीद पर एक रन लेकर अर्धशतक पूरा किया. विराट कोहली का ये टेस्ट मैचों में 19वां अर्धशतक है. उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए 82 गेंदों का सामना किया और पांच चौके लगाए. स्टुअर्ट ब्रॉड पर एक रन के साथ चेतेश्वर पुजारा ने अर्धशतक पूरा किया. चेतेश्वर पुजारा का ये 60 टेस्ट मैचों में 18वां अर्धशतक है. उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए 147 गेंदों का सामना किया और सात चौके लगाए.

लेटेस्ट अपडेट 2- जॉनी बेयरस्टो की जगह जोस बटलर विकेटकीपिंग के लिए आए हैं.  जॉनी बेयरस्टो के बाएं हाथ में चोट लग गई है. इंग्लैंड के लिए चिंता की वजह हो सकती है.  इंग्लैंड के लिए असली चिंता बल्लेबाजी के समय होगी क्योंकि उसे तब जॉनी बेयरस्टो की सख्त जरूरत होगी

लेटेस्ट अपडेट 1- जेम्स एंडरसन शानदार स्पैल कर रहे हैं. वह बोर्ड एंड से गेंदबाजी कर रहे हैं. वह पूरी लेंथ पर गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं. लेकिन वह कुछ मौकों पर बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं. कभी-कभी उनकी गेंद अचानक बाउंस से चौंका रहे हैं. आपको जेम्स एंडरसन से सहानुभूति हो सकती है. वह सुबह से विकेट लेने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. उनकी ऑफ स्टंपर पर थोड़ी छोटी गेंद ने पुजारा के बल्ले का किनारा लिया और स्टुअर्ट ब्रॉड ने दूसरी स्लिप पर नीचा कैच टपका दिया

वैसे तो क्रिकेट में कहा जाता है कि जल्दी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहिए, लेकिन तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के बाद कोई घोर निराशावादी ही होगा जो भारत का पलड़ा भारी नहीं मानेगा. हार्दिक पांड्या के पांच विकेट और दूसरी पारी में ठोस बल्लेबाजी की मदद से भारत ने अपनी पकड़ बना ली है. भारत ने रविवार को पहले इंग्लैंड को पहली पारी में 161 रन पर आउट किया और स्टंप तक दो विकेट पर 124 रन बनाकर 292 रन की लीड हासिल कर ली है. अब इसे आप क्या कहेंगे. निश्चित रूप से उसे जीत की महक आने लगी होगी. हालांकि मैच में अभी तीन दिन का खेल बाकी है.

भारत के अभी आठ विकेट बाकी है और चेतेश्वर पुजारा (33) के साथ कप्तान विराट कोहली (8) क्रीज पर हैं. भारत ने दूसरी पारी में शिखर धवन (44) और केएल राहुल (36) के विकेट गंवा दिए. इससे पहले पहली पारी में 329 रन बनाने वाली भारतीय टीम के लिए पांड्या ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 28 रन देकर पांच विकेट लिए. इंग्लैंड ने लंच के बाद दस विकेट गंवा दिए और 38.2 ओवर में पूरी टीम पवेलियन लौट गई. इशांत शर्मा ने 22 रन देकर और जसप्रीत बुमराह ने 37 रन देकर दो- दो विकेट लिए. पांड्या ने पांच ओवर के शुरुआती स्पैल में कहर बरपाते हुए इंग्लैंड की पारी की चूलें हिला दीं. भारत को इसके साथ ही पहली पारी में 168 रन की अहम बढ़त मिल गई.