view all

India vs England, Highlights, 3rd Test at Trent Bridge : भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 124 रन बनाए, 292 रन की हुई लीड

बारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 161 रन पर रोक दिया. उसे ओवरऑल 292 रन की बड़ी बढ़त हासिल हो गई है

FP Staff

England vs India (Test)

India 329/10 (94.5)R/R: 3.46
England 161/10 (38.2)R/R: 4.2
India 352/7 (110.0)R/R: 3.2
England 317/10 (104.5)R/R: 3.02
23:43 (IST)

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन आज भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 124 रन बना लिए. इससे पहले भारत के पहली पारी के 329 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम 161 रन पर आउट हो गई थी. भारत ने 292 रन की ओवरऑल लीड हासिल कर ली है. इसके साथ ही भारत ने मैच पर अपना दबदबा बना लिया है. स्टंप के समय चेतेश्वर पुजारा 33 और कप्तान विराट कोहली 8 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे.

23:38 (IST)

23:35 (IST)

दूसरे दिन का खेल खत्म हुआ. भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 124 रन बनाए, 292 रन की हुई लीड. चेतेश्वर पुजारा 33 और कप्तान विराट कोहली 8 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.

23:31 (IST)

बेन स्टोक्स संभवत: दूसरे दिन का अंतिम ओवर डाल रहे हैं. एक गेंद और रह गई है

23:24 (IST)

दूसरे दिन का खेल खत्म होने में ज्यादा समय नहीं रह गया है. इंग्लैंड की कोशिश इस जोड़ी को तोड़ने की है तो वहीं, भारत आज का दिन बिना कोई और विकेट खोए निकालना चाहता है. गेंद और बल्ले के बीच रोमांचक जंग जारी है

23:12 (IST)

शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा के बीच दूसरे विकेट पर अर्धशतकीय साझेदारी हुई. सेना देशों के खिलाफ ये दूसरा मौका है जब भारत ने किसी टेस्ट की दोनों पारियों में पहले दो विकेट पर 50 रन से अधिक की साझेदारी की है. पहली बार भारत ने 1968 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की थी

23:08 (IST)

कप्तान विराट कोहली आए हैं शिखर धवन के आउट होने के बाद. कोहली ने पहली पारी में 97 रन की पारी खेली थी. उनके साथ हैं चेतेश्वर पुजारा, जिनकी निगाहें गेंद पर जम चुकी हैं

23:03 (IST)

आखिर आदिल रशीद ने वो काम कर दिखाया जिसके लिए उन्हें लाया गया था. रशीद ने शिखर धवन को जॉनी बेयरस्टो के हाथों लपकवा दिया. वह 44 रन बनाकर पवेलियन लौटे. भारत को दूसरा झटका 111 रन के योग पर लगा

22:55 (IST)

22:45 (IST)

भारत ने दूसरी पारी में 100 रन पूरे कर लिए है. उसके पास 268 रन की लीड हो गई है

22:30 (IST)

स्पिनर आदिल रशीद को आक्रमण पर लगाया गया है. मेजबान टीम को इरादा दूसरे विकेट पर चल रही साझेदारी को बड़ी होने से रोकने का होगा. वैसे कमाल की बात है जिस विकेट पर थोड़ी देर पहले तक इंग्लैंड के बल्लेबाज जूझते नजर आ रहे थे उसी पर भारतीय अच्छी तरह से खेल रहे हैं. लग ही नहीं रहा है कि ये वही विकेट है

22:21 (IST)

चेतेश्वर पुजारा ने क्रिस वोक्स (14वें ओवर) पर एक ही ओवर में दो चौके लगाया

22:20 (IST)

चेतेश्वर पुजारा पहली पारी में केवल 14 रन बना सके थे. अब उनके पास इस निराशाजनक पारी से उबरने का मौका है. अगर वह बड़ी पारी खेलने में कामयाब रहते हैं तो ना केवल टीम को फायदा मिलेगा बल्कि ये निजी तौर पर उनके करियर के लिए भी अच्छा होगा. लॉर्डस टेस्ट में वह एक और 17 रन की पारी ही खेल सके थे

22:14 (IST)

चेतेश्वर पुजारा आए हैं केएल राहुल की जगह. चेतेश्वर पुजारा ने बेन स्टोक्स की चौथी गेंद पर चौका लगाकर अपने आने की मुनादी की

22:08 (IST)

बेन स्टोक्स को लाना इंग्लैंड के लिए फायदेमंद रहा. उन्होंने दूसरे ओवर में केएल राहुल के स्टंप उखाड़ दिए.वह 36 रन बनाने में सफल रहे. भारत ने ये विकेट 60 रन पर गंवाया

22:00 (IST)

शिखर धवन और केएल राहुल ने पहले विकेट पर दूसरी पारी में भी अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है. जितने रन बोर्ड पर आते जाएंगे भारत की स्थिति और मजबूत होती जाएगी

21:56 (IST)

गेंदबाजी में पहले बदलाव के तौर पर क्रिस वोक्स आए हैं. उनकी दूसरी गेंद पर शिखर धवन ने स्लिप कॉरीडोर में चौका लगाया

21:51 (IST)

शिखर धवन ने स्टुअर्ट ब्रॉड (7.1 ओवर) पर चौका लगाया. उनके और केएल राहुल के बीच चौका लगाने की होड़ चल रही है

21:49 (IST)

केएल राहुल ने जेम्स एंडरसन (6.4 ओवर) पर चौका लगाया. पांचवीं गेंद पर उन्होंने फिर चौका लगाया

21:38 (IST)

केएल राहुल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड (चौथा ओवर) में तीसरी और पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर इंग्लैंड के गेंदबाज को मायूस कर दिया

21:35 (IST)

टेस्ट क्रिकेट ये पहला मौका नहीं है जब इंग्लैंड ने एक सत्र में 10 विकेट गंवाए हों. ये तीसरा मौका है जब उसके साथ ऐसा हुआ है. 2018 में दो बार उसके सभी विकेट एक सत्र में चले गए

बनाम बांग्लादेशस मीरपुर, 2006

बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 2018

बनाम भारत, नॉटिंघम- 2018

21:28 (IST)

जेम्स एंडरसन के अगले ओवर (2.1) की पहली गेंद पर केएल राहुल ने भी चौका लगाकर हाथ खोले

21:26 (IST)

शिखर धवन ने दूसरी पारी में जेम्स एंडरसन की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर अपना खाता खोला. कवर में खेला गया ये शॉट देखने लायक था. इसी ओवर की अंतिम गेंद पर भी शिखर धवन ने फिर एक चौका जड़ दिया  

21:20 (IST)

भारत की दूसरी पारी शुरू हो गई है. शिखर धवन और केएल राहुल फिर आए हैं पारी की शुरुआत करने. पहले पूरे दिन भारत ने बल्लेबाजी की. लेकिन डेढ़ सत्र में मेजबान टीम को ऑल आउट करने के बाद भारतीय बल्लेबाज एक बार फिर क्रीज पर हैं

21:05 (IST)

क्रिकेट में कहा जाता है कि जल्दी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहिए, लेकिन दूसरे सेशन के खेल के बाद कोई घोर निराशावादी ही होगा जो भारत का पलड़ा भारी नहीं मानेगा. इस मैच में तीन दिन और एक सत्र का खेल बाकी है. भारत अगर 150 रन और स्कोर बोर्ड पर टांगने में सफल हो जाता है तो लगता नहीं कि इंग्लैंड इस टेस्ट को बचा पाएगा. देखिए अनिश्चिता वाले इस खेल में आगे क्या होता है

21:01 (IST)

21:00 (IST)

सबसे कम गेंदों पर टेस्ट पारी में पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

24 - हरभजन सिंह बनाम वेस्टइंडीज, जमैका- 2006

29- हार्दिक पांड्या बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम- 2018

33- मनिंदर सिंह बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु- 1987

20:57 (IST)

जसप्रीत बुमराह की गेंद पर जोस बटलर को शार्दुल ठाकुर ने लपक कर इंग्लैंड की पारी समेट दी. जोस बटलर ने 39 रन बनाए. इंग्लैंड ने पहली पारी में 161 रन बनाए. भारत को 168 रन की बड़ी बढ़त हासिल हुई है

20:50 (IST)

जोस बटलर ने इशांत शर्मा (37.1 ओवर) पर छक्का लगाकर अपना दम दिखाया. वह किसी भी गेंदबाज के सामने हार मानते नहीं दिख रहे हैं

20:48 (IST)

जसप्रीत बुमराह की गेंद पर एक रन लेकर जोस बटलर ने अपने एक हजार टेस्ट रन पूरे कर लिए

लेटेस्ट अपडेट 9 : शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा के बीच दूसरे विकेट पर अर्धशतकीय साझेदारी हुई. सेना देशों के खिलाफ ये दूसरा मौका है जब भारत ने किसी टेस्ट की दोनों पारियों में पहले दो विकेट पर 50 रन से अधिक की साझेदारी की है. पहली बार भारत ने 1968 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की थी. दूसरे दिन का खेल खत्म हुआ. भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 124 रन बनाए, 292 रन की हुई लीड. चेतेश्वर पुजारा 33 और कप्तान विराट कोहली 8 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.

लेटेस्ट अपडेट 8 : क्रिकेट में कहा जाता है कि जल्दी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहिए, लेकिन दूसरे सेशन के खेल के बाद कोई घोर निराशावादी ही होगा जो भारत का पलड़ा भारी नहीं मानेगा. इस मैच में तीन दिन और एक सत्र का खेल बाकी है. भारत अगर 150 रन और स्कोर बोर्ड पर टांगने में सफल हो जाता है तो लगता नहीं कि इंग्लैंड इस टेस्ट को बचा पाएगा. देखिए अनिश्चिता वाले इस खेल में आगे क्या होता है


लेटेस्ट अपडेट 7 : जोस बटलर और जेम्स एंडरसन की अंतिम जोड़ी क्रीज पर है. नौवां विकेट 128 रन पर गिरा, उस समय मेजबान टीम 201 रन पीछे थी. भारत के पास इस मैच में सुनहरा मौका है जो उसके गेंदबाजों ने दिलाया है. जाहिर है कि इस विकेट पर खेलने में उसके बल्लेबाजों के लिए भी आसान नहीं होगा, लेकिन बड़ी बढ़त उसका काम आसान कर देगी

लेटेस्ट अपडेट 6 : जो रूट के आउट होने को लेकर काफी देर तक सस्पेंस बना रहा. इंग्लैंड ने कैच आउट दिए जाने के बाद रिव्यू लेने का फैसला किया. कैच को कई एंगल से देखने के बाद पाया गया कि ये कैच एकदम सही है और मेजबान कप्तान को जाना होगा. ये सेशन भारत के लिए अच्छा साबित हो रहा है. टी ब्रेक में तो अभी समय है. अगर एक और विकेट तब तक हो जाता है तो सोने पर सुहागा होगा

लेटेस्ट अपडेट 5 : आर अश्विन ने जो एक ओवर किया था उस दौरान वह अनफिट हो गए थे. बीसीसीआई ने भी उसकी पुष्टि की थी. लेकिन वह फिलहाल इंडोर में नेट प्रैक्टिस करते दिखाई दिए हैं. शायह उनकी फिटनेस को चेक किया जा रहा है. अगर वह फिट नहीं होते हैं तो  ये भारत के लिए करारा झटका होगा. वह दोनों टेस्ट में विकेट लेने में अहम भूमिका निभाते रहे हैं. आर अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा फील्डिंग कर रहे हैं

लेटेस्ट अपडेट 4 : कप्तान जो रूट और ओलिवर पोप क्रीज पर आए हैं. इंग्लैंड ने लगातार दो गेंदों पर विकेट गंवाए. 11.6 ओवर में एलिस्टेयर कुक आउट हुए तो 12.1 ओवर में कीटोन जेनिंग्स चलते बने. भारतीय गेंदबाज इस मौके का फायदा उठा सकता है. क्योंकि दोनों बल्लेबाज नए हैं. लॉर्डस टेस्ट ही भारत के खिलाफ एकमात्र ऐसा टेस्ट है जिसमें जो रूट ने पचास रन से ज्यादा का स्कोर नहीं बनाया. इस टेस्ट मैच से पहले उन्होंने 12 लगातार मौकों पर फिप्टी प्लस स्कोर बनाया है

लेटेस्ट अपडेट 3 : इशांत शर्मा ने भारत को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने एलिस्टेयर कुक को 29 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. इंग्लैंड को पहला झटका 54 रन पर लगा. ये क्या भारत को अगले ओवर की पहली गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने दूसरी सफलता दिलाई. कीटोन जेनिंग्स 20 रन पर विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच दे बैठे. पहला कैच भी विकेटकीपर ऋषभ पंत ने लपका था. कप्तान जो रूट और ओलिवर पोप क्रीज पर आए हैं. इंग्लैंड ने लगातार दो गेंदों पर विकेट गंवाए. 11.6 ओवर में एलिस्टेयर कुक आउट हुए तो 12.1 ओवर में कीटोन जेनिंग्स चलते बने. भारतीय गेंदबाज इस मौके का फायदा उठा सकता है. क्योंकि दोनों बल्लेबाज नए हैं

लेटेस्ट अपडेट 2: भारतीय गेंदबाज लगातार रन लुटा रहे हैं. इस समय ये औसत पांच रन प्रति ओवर से ज्यादा है. जाहिर है ज्यादा बाउंड्री जाने से गेंदबाज का मनोबल गिर जाता है. हालांकि ज्यादातर चौके ऐज लगकर निकले हैं, लेकिन एलिस्टेयर कुक और कीटोन जेनिंग्स क्रीज पर पैर जमाते जा रहे हैं

लेटेस्ट अपडेट 1: हम्मद शमी आया राम गया राम साबित हुए. उन्हें जेम्स एंडरसन की गेंद पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने कैच आउट किया. वह तीन रन बनाकर चले गए. जेम्स एंडरसन ने उसी ओवर में जसप्रीत बुमराह को बोल्ड कर भारतीय पारी समेट दी. जसप्रीत बुमराह खाता भी नहीं खोल सके. भारत ने पहली पारी में 329 रन बनाए. इशांत शर्मा एक रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्लिश पेसर्स ने 45 मिनट के खेल में भारतीय पारी समेट दी. लेकिन मेजबान बल्लेबाजों को ये नहीं भूलना चाहिए मौसम से मिल रहा लाभ भारतीय गेंदबाजों को मिलेगा.

इंग्लैंड से पहले दो टेस्ट मैच में मिली हार से पांच मैचों की सीरीज में बैकफुट पर आई भारतीय टीम के लिए ट्रेंट ब्रिज में इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं की जा सकती थी. टॉस भी भारत के पक्ष में नहीं रहा था. लेकिन फिर भी कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने इस सीरीज में बल्ले से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए तीसरे टेस्ट के पहले दिन छह विकेट पर 307 रन बनाए.

कोहली शतक से सिर्फ तीन रन से चूक गए. उन्होंने 152 गेंदों में 97 रन बनाए, जबकि रहाणे भी तिहरे अंक की ओर बढते दिख रहे थे, लेकिन 81 रन पर आउट हो गए. दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी करके भारत के अच्छे स्कोर की नींव रखी. दूसरे सेशन में भारत ने कोई विकेट नहीं गंवाया.  पहले दो टेस्ट में खराब बल्लेबाजी के बाद भारतीयों के प्रदर्शन में काफी सुधार देखने को मिला. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (35) और केएल राहुल (23) ने भी 60 रन की साझेदारी की.

मेजबान टीम तीसरे सेशन में तीन विकेट झटकने में जरूर सफल रही है, लेकिन दूसरे टेस्ट में बुरी पराजय के बाद कहा जा सकता है कि इस मैच का पहला दिन कुछ हद तक भारत के नाम रहा. उसके चार बल्लेबाज शेष हैं.  युवा ऋषभ पंत अच्छी बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश कर रहे हैं. आर अश्विन भी अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम हैं. पहली पारी 400 रन और भारत को बेहतर स्थिति में पहुंचा देंगे.