view all

India vs England, Highlights, 3rd Test at Trent Bridge : पहले दिन भारत ने छह विकेट पर 307 रन बनाए

विराट कोहली ने 97 और अजिंक्य रहाणे ने 81 रन की पारी खेली. दोनों के बीच चौथे विकेट पर 159 रन की साझेदारी हुई

FP Staff

England vs India (Test)

India 329/10 (94.5)R/R: 3.46
England 161/10 (38.2)R/R: 4.2
India 352/7 (110.0)R/R: 3.2
England 317/10 (104.5)R/R: 3.02
23:11 (IST)

भारत ने ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 307 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने 97 और अजिंक्य रहाणे ने 81 रन की पारी खेली. दोनों के बीच चौथे विकेट पर 159 रन की साझेदारी हुई. ऋषभ पंत 22 रन बनाकर नाबाद रहे. मेजबान टीम तीसरे सेशन में तीन विकेट झटकने में जरूर सफल रही है, लेकिन दूसरे टेस्ट में बुरी पराजय के बाद कहा जा सकता है कि इस मैच का पहला दिन भारत के नाम रहा. उसके चार बल्लेबाज शेष हैं.  युवा ऋषभ पंत अच्छी बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश कर रहे हैं. आर अश्विन भी अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम हैं. 6-0-70 रन और भारत को बेहतर स्थिति में पहुंचा देंगे.

23:02 (IST)

पहले दिन भारत ने छह विकेट पर 307 रन बनाए. विराट कोहली ने 97 और अजिंक्य रहाणे ने 81 रन की पारी खेली. दोनों के बीच चौथे विकेट पर 159 रन की साझेदारी हुई. ऋषभ पंत 22 रन बनाकर नाबाद रहे.

23:00 (IST)

पहले दिन का खेल खत्म होते-होते इंग्लैंड को एक और सफलता मिल गई. जेम्स एंडरसन ने हार्दिक पांड्या को स्लिप में जोस बटलर से लपकवा कर उनकी पारी का अंत किया. वह 18 रन बना सके. इसके साथ ही शनिवार का खेल खत्म करने का फैसला ले लिया गया

22:46 (IST)

भारत ने 300 रन पूरे कर लिए. पिछले मैच में जिस टीम की बल्लेबाजी का स्तर निराशाजनक था उसकी बल्लेबाजी आज बेहतर नजर आई. उसके पास अभी पांच विकेट शेष हैं

22:44 (IST)

हार्दिक पांड्या ने जेम्स एंडरसन (82.5 ओवर) पर चौका लगाया. एंडरसन आउट स्विंगर डालना चाहते थे लेकिन गेंद पांड्या के बल्ले का किनारा लेकर स्लिप एरिया से चार रन के लिए निकल गई

22:38 (IST)

भारत के पांच विकेट हो चुके हैं और इंग्लैंड के पास वापसी करने का इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता.

22:35 (IST)

दूसरी नई गेंद लेने का समय हो चुका है. उम्मीद है कि जेम्स एंडरसन उससे पहला ओवर डालेंगे.  81 ओवर हो चुके हैं

22:17 (IST)

ऋषभ पंत ने आदिल रशीद (77.2 ओवर( पर छक्का लगाकर अपना खाता खोला. दर्शनीय शॉट था उनका

22:15 (IST)

दिन का सबसे कीमती विकेट लेने वाले आदिल रशीद को आज उनकी बाकी खराब गेंदों के लिए माफ किया जा सकता है. उन्होंने विराट कोहली को बाहर निकलती गेंद पर शॉट लगाने के लिए ललचाया. कोहली गेंद पर ठीक से पहुंच नहीं पाए और गेंद पहली स्लिप में खड़े बेन स्टोक्स के हाथों में समा गई

22:11 (IST)

विराट कोहली ने 152 गेंदों का सामना किया और 11 चौके लगाए. वह केवल तीन रन से अपने 23वें शतक से चूक गए. ऋषभ पंत आए हैं उनकी जगह. वह पदार्पण कर कर रहे हैं आज

22:09 (IST)

आदिल रशीद को बड़ी कामयाबी. उन्होंने विराट कोहली को शतक से केवल तीन रन पहले कैच आउट करा दिया. वह 97 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. भारत ने 279 रन पर पांतवां विकेट गंवा दिया

21:59 (IST)

आदिल रशीद आए हैं अपने दूसरे स्पैल में. मेजबान टीम का इरादा शायद कोहली को शतक से रोकना है. लेकिन उन्होंने हार्दिक पांड्या के खिलाफ एलबीडब्ल्यू के फैसले को लेकर रिव्यू लिया. फैसला इंग्लैंड के पक्ष में नहीं रहा

21:53 (IST)

हार्दिक पांड्या ने जेम्स एंडरसन (71.6 ओवर) पर चौका लगाकर अपनी रन संख्या 8 कर दी है. हालांकि ये शॉट मिस टाइम था, लेकिन उसमें इतनी तेजी थी कि वो चार रन के लिए पर्याप्त था

21:50 (IST)

विराट कोहली इस सीरीज में अपने दूसरे शतक के करीब हैं. वह तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 90 रन बना चुके हैं. पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 149 रन की पारी खेली थी. विराट कोहली को दूसरे मैच में पीठ में दिक्कत हुई थी. वह चौथे दिन फील्डिंग करने भी नहीं उतरे थे और इसी दिन पीठ में दर्द के साथ ही उन्होंने बल्लेबाजी भी की थी. गनीमत है कि कोहली की चोट से उबरने में सफल रहे, वरना उनकी चोट भारत के लिए बहुत बड़ा झटका साबित हो सकती थी, क्योंकि वही एक ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने इंग्लैंड की परिस्थिति में रन बनाने की काबिलियत दिखाई हैं 

21:46 (IST)

हार्दिक पांड्या का इस सीरीज में प्रदर्शन

11, 26, 22, 31

जब भी वह क्रीज पर आए हैं. कम से कम दहाई में योगदान देकर गए हैं

21:33 (IST)

हार्दिक पांड्या ने स्टुअर्ट ब्रॉड (68.4 ओवर) पर चौका लगाकर अपना खाता खोला

21:31 (IST)

विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के बीच चौथे विकेट पर 159 रन की साझेदारी हुई. अजिंक्य रहाणे बेशक शतक से 19 रन दूर रह गए, लेकिन वह भारतीय पारी को संभालने का काम करने में सफल रहे. ये साझेदारी मैच में बेहद अहम भूमिका निभाएगी

21:27 (IST)

हार्दिक पांड्या आए हैं कप्तान विराट कोहली का साथ देने के लिए

21:25 (IST)

 अजिंक्य रहाणे पवेलियन लौटे, स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर कप्तान एलिस्टेयर कुक ने कैच लेकर उनकी पारी का अंत कर दिया. अजिंक्य रहाणे 81 रन बनाए. उन्होंने 131 गेंदों का सामना किया और 12 चौके लगाए. भारत का चौथा विकेट 241 रन पर गिरा

21:18 (IST)

अजिंक्य रहाणे ने क्रिस वोक्स (65.6 ओवर) पर चौका जड़ा. इससे पहले वह दूसरी गेंद को भी चार रन के लिए भेजकर सबक सिखा चुके थे

21:16 (IST)

विराट कोहली ने क्रिस वोक्स (65.4 ओवर) पर सीधे बल्ले से जोरदार चौका लगाया. 

21:14 (IST)

विराट कोहली भारत के बाहर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. उन्होंने शनिवार को इस टेस्ट में सौरव गांगुली के 1693 रनों को पार कर लिया

1694- विराट कोहली (पारी जारी है)

1693- सौरव गांगुली

1591- महेंद्र सिंह धौनी

21:10 (IST)

इंग्लैंड के गेंदबाज आज शॉर्ट गेंद डालने की गलती कर रहे हैं और भारतीय बल्लेबाज उनको इसकी पूरी सजा दे रहे हैं. क्योंकि यहां की विकेट स्विंग को अभी तक कोई खास मदद नहीं कर रही है, जबकि अंतिम सेशन चल रहा है

20:56 (IST)

स्टुअर्ट ब्रॉड पर चौके के साथ ही अजिंक्य रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 3000 रन पूरे कर लिए.

20:54 (IST)

इंग्लैंड को मौके मिल रहे हैं, लेकिन वो उसका लाभ नहीं ले पा रहा है. अजिंक्य रहाणे हर गेंद के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत होते जा रहे हैं. एक मौके पर जेम्स एंडरसन उनका कैच नहीं लपक सके. ये गलती मेजबान टीम को कितना भारी पड़ सकती है ये तो समय ही बता सकता है. लेकिन ये तो साफ है कि तीन घंटे में मिला एकमात्र मौका भी  इंग्लैंड ने गंवा दिया है

20:48 (IST)

भारत के पहली पारी में 200 रन पूरे हो गए हैं. 82 रन पर तीन विकेट खोने वाली टीम के लिए ये खास उपलब्धि है.

20:46 (IST)

अजिंक्य रहाणे ने स्टुअर्ट ब्रॉड (58.3 ओवर) पर चौका लगाकर अपना स्कोर 60 रन के पार पहुंचाया. गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर थर्डमैन एरिया में गई

20:40 (IST)

अजिंक्य रहाणे ने आते ही ब्रॉड की पहली गेंद पर चौका लगाया

20:37 (IST)

टी ब्रेक के बाद खेल शुरू हो गया है. विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे बढ़े हुए भरोसे के साथ अंग्रेज गेंदबाजों का सामना करेंगे

20:21 (IST)

लेटेस्ट अपडेट 13  : भारत ने ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 307 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने 97 और अजिंक्य रहाणे ने 81 रन की पारी खेली. दोनों के बीच चौथे विकेट पर 159 रन की साझेदारी हुई. ऋषभ पंत 22 रन बनाकर नाबाद रहे. मेजबान टीम तीसरे सेशन में तीन विकेट झटकने में जरूर सफल रही है, लेकिन दूसरे टेस्ट में बुरी पराजय के बाद कहा जा सकता है कि इस मैच का पहला दिन भारत के नाम रहा. उसके चार बल्लेबाज शेष हैं.  युवा ऋषभ पंत अच्छी बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश कर रहे हैं. आर अश्विन भी अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम हैं. 6-0-70 रन और भारत को बेहतर स्थिति में पहुंचा देंगे.

लेटेस्ट अपडेट 12 : विराट कोहली इस सीरीज में अपने दूसरे शतक के करीब हैं. वह तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 90 रन बना चुके हैं. पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 149 रन की पारी खेली थी. विराट कोहली को दूसरे मैच में पीठ में दिक्कत हुई थी. वह चौथे दिन फील्डिंग करने भी नहीं उतरे थे और इसी दिन पीठ में दर्द के साथ ही उन्होंने बल्लेबाजी भी की थी. गनीमत है कि कोहली की चोट से उबरने में सफल रहे, वरना उनकी चोट भारत के लिए बहुत बड़ा झटका साबित हो सकती थी, क्योंकि वही एक ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने इंग्लैंड की परिस्थिति में रन बनाने की काबिलियत दिखाई हैं


लेटेस्ट अपडेट 11 :  टी ब्रेक के समय भारत का स्कोर तीन विकेट पर 189 रन है.  विराट कोहली 51 और अजिंक्य रहाणे 53 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने दूसरे सेशन में मेजबान गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसाए रखा. मेहमान टीम ने इस दौरान कोई भी नुकसान नहीं होने दिया. विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के बीच चौथे विकेट पर 107 रन की अटूट साझेदारी हो चुकी है

लेटेस्ट अपडेट 10 : शानदार... अजिंक्य रहाणे ने भी अर्धशतक पूरा कर लिया. उन्होंने क्रिस वोक्स पर जोरदार चौका लगाकर ये उपलब्धि हासिल की. उनके शॉट खेलने के अंदाज से लग रहा है कि वह खोया आत्मविश्वास पा चुके हैं. जेम्स एंडरसन की जगह बेन स्टोक्स को लाया गया है. टी ब्रेक में ज्यादा देर नहीं है. इंग्लैंड इस साझेदारी को तोड़ने के लिए बेताब हो रहा होगा. तीन विकेट खोने के बाद बैकफुट पर चला गया भारत एक बार फिर से मुकाबले में लौट आया है

लेटेस्ट अपडेट 9 : अजिंक्य रहाणे के लिए बड़ी पारी खेलना निजी तौर पर फायदेमंद रहेगा. पिछले इंग्लैंड दौर पर रन करने वाले उपकप्तान अजिंक्य रहाणे भी पहले दो टेस्ट मैचों में असफल रहे थे. उनका फॉर्म में आना भी भारत के लिए बहुत जरूरी है. वह लय में आते दिख रहे हैं. क्रिस वोक्स (49.1 ओवर) पर एक रन लेकर विराट कोहली अपना अर्धशतक पूरा किया. ये उनका सीरीज का दूसरा पचासा है. वह पहले टेस्ट में एक शतक भी लगा चुके हैं.

लेटेस्ट अपडेट 8 : गेंद अभी 30 ओवर पुरानी हुई है. लेकिन ये तेज गेंदबाजों के मुफीद नजर आ रही है. लगता नहीं कि अभी स्पिनर को गेंद सौंपी जाएगी. भारत पारी के 100 रन पूरे हो गए हैं 33वें ओवर में. अतिरिक्त (लेग बाई) के रूप में आया 100वां रन. अच्छी शुरुआत के बाद 17 रन के अंतराल में तीन विकेट गिरने से भारतीय पारी डगमगाती दिख रही थी, लेकिन अब विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे उसे संभालने में जुटे हैं. यहां अब उसे एक बड़ी साझेदारी की जरूरत है

लेटेस्ट अपडेट 7 :  चेतेश्वर पुजारा ने क्रिस वोक्स पर पुल किया और गेंद सीधी आदिल रशीद के हाथों में. चेतेश्वर पुजारा ने 14 बनाए. भारत ने तीसरा विकेट 82 रन पर गंवा दिया. इंग्लैंड को लंच से पहले एक और विकेट की तलाश थी जो पूरी हुई. पहले सेशन में गिरने वाले तीनों विकेट क्रिस वोक्स ने झटके हैं. चेतेश्वर पुजारा के आउट होने के साथ ही लंच ले लिया गया. भारत ने 26.4 ओवर में तीन विकेट पर 82 रन बनाए हैं. विराट कोहली चार रन बनाए हैं. ब्रेक पर जाने से पहले चेतेश्वर पुजारा का पवेलियन लौटना भारत के लिए बड़ा झटका है. क्योंकि ऐसे में विराट कोहली को दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिल पाता है

लेटेस्ट अपडेट 6 :  केएल राहुल को क्रिस वोक्स ने एलबीडब्ल्यू किया. भारत ने रिव्यू लिया लेकिन ये टीम के पक्ष में नहीं गया. केएल राहुल को पवेलियन जाना पड़ा. वह 53 गेंद पर 23 रन ही बना सके. क्रिस वोक्स ने एक के बाद एक करके दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है. जो काम जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड जो नहीं कर सके वो काम क्रिस वोक्स ने कर दिखाया. केएल राहुल की जगह भारतीय कप्तान विराट कोहली क्रीज पर आए हैं

लेटेस्ट अपडेट 5 : भारत ने पहला विकेट खोया. शिखर धवन पवेलियन लौटे. बढ़िया पारी खेली, 65 गेंदों पर 35 रन बनाए. भारत ने पहला विकेट 60 रन पर गंवाया. शिखर धवन ने क्रिस वोक्स पर दूसरी स्लिप में जोस बटलर को कैच थमा दिया. गेंद ने बाहरी किनारा लिया और इंग्लैंड को पहली सफलता मिल गई. चेतेश्वर पुजारा आए हैं पहला विकेट गिरने के बाद

लेटेस्ट अपडेट 4 : शिखर धवन और केएल राहुल ने पहला घंटा बिना किसी नुकसान के काट दिया है. पहले टेस्ट के बाद ये भारतीय ओपनिंग जोड़ी का ये दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. एजबेस्टन में भारत ने पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की थी. केएल राहुल ने क्रिस वोक्स (16.1 ओवर) पर चौका लगाया. शिखर धवन और केएल राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी पूरी हुई. केएल राहुल ने अगली गेंद पर एक और चौका लगाया

लेटेस्ट अपडेट 3 : बेन स्टोक्स टीम में सैम करन की जगह शामिल हुए है. 27 साल के स्टोक्स और करन ने बर्मिंघम में खेले गए पहले टेस्ट मैच की टीम को 31 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. इस टेस्ट में करन मैन ऑफ द मैच रहे थे जिन्होंने पारी में पांच विकेट लेने के अलावा 87 रन भी बनाए थे.

लेटेस्ट अपडेट 2 : केएल राहुल और शिखर धवन काफी सावधानी से गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं. दोनों की कोशिश बाहर जाती ना गेंद को छेड़ने की नहीं है. हालांकि आज गेंद उतनी नहीं हिल रही है जितनी पहले दो टेस्ट में शुरुआत में हिली थी. जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड अभी तक दो-दो ओवर मेडन डाल चुके हैं. अगर भारतीय बल्लेबाज लालच में नहीं फंसे तो शुरुआत अच्छी हो सकती है

लेटेस्ट अपडेट 1 : दोनों भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने अजित वाडेकर के सम्मान में हाथ पर काली पट्टियां बांधी हुई हैं. अजित वाडेकर का 15 अगस्त को निधन हो गया था. उन्होंने 1971 में इंग्लैंड में भारत को अपनी कप्तानी में पहली सीरीज जिताई थी. उम्मीद है भारतीय टीम अपने इस पूर्व कप्तान को श्रद्धांजलि देते समय उस महान जीत से प्रेरणा लेगी

भारतीय टीम जब इंग्लैंड पहुंची तो वो विश्वास से भरी थी. वो दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम के तमगे के साथ आई थी. लेकिन दो टेस्ट मैचों के बाद स्थिति बदल गई है. इस समय भारतीय टीम बैकफुट पर नजर आ रही है. हालांकि वो शनिवार से नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले ‘करो या मरो’ के तीसरे टेस्ट में फतह हासिल कर वापसी करने के लिए बेताब होगी. भारतीय टीम के लिए ट्रेंट ब्रिज में होने वाला यह टेस्ट उनके लिए सीरीज बचाने का अंतिम मौका होगा. टीम को पहले दो टेस्ट मैचों में एजबेस्टन में 31 रन और लॉर्ड्स में पारी व 159 रन से हार का मुंह देखना पड़ा था.

प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के साढ़े पांच दिन में 0-2 से पिछड़ने के बाद कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री सही टीम संयोजन के लिए टीम में कुछ बदलाव भी करना चाहेंगे. इस तरह भारतीय टीम कप्तान कोहली की अगुआई में 38 मैचों में इतनी ही बार बदले हुए संयोजन में खेलेगी. सबसे बड़ा बदलाव बीस वर्षीय ऋषभ पंत के टेस्ट पदार्पण का होगा, जो खराब फॉर्म में चल रहे दिनेश कार्तिक की जगह लेंगे जिन्होंने शायद लंबे प्रारूप में अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेल लिया है.