view all

Highlights, India vs Australia, 2nd Test at Perth, Day 2 : कोहली-रहाणे के दम पर भारत ने बनाए तीन विकेट पर 172 रन

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए, इशांत शर्मा ने चार विकेट झटके

FP Staff

Australia vs India (Test)

Australia 326/10 (108.3)R/R: 3.00
India 283/10 (105.5)R/R: 2.67
Australia 243/10 (93.2)R/R: 2.60
India 140/10 (56.0)R/R: 2.5
15:26 (IST)

15:24 (IST)

हर सत्र में एक-एक विकेट गंवाने के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 172  रन बना लिए हैं. दिन का खेल समाप्त होने तक कप्तान विराट कोहली (82) और अंजिक्य रहाणे (51) नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क न दो जबकि जोश हेजलवुड ने एक विकेट लिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 326 रन पर सिमट गई थी. भारत को उसकी बराबरी करने के लिए 154 रन की दरकार है

15:15 (IST)

विराट कोहली ने पैट कमिंस (66.6 ओवर) पर फ्लिक कर चार रन निकाले. कोहली तेजी से शतक की ओर अग्रसर हैं लेकिन वह उसे कल ही पूरा कर पाएंगे

15:10 (IST)

15:09 (IST)

15:08 (IST)

अजिंक्य रहाणे ने नाथन लायन पर सिंगल लेकर 50 रन पूरे किए. ये उनका 17वां अर्धशतक है

15:06 (IST)

दूसरे दिन का खेल अंतिम दौर में है. अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली क्रीज पर अडिग नजर आ रहे हैं. दोनों के बीच जमती साझेदारी के साथ दोनों बल्लेबाज निजी उपलब्धियों के नजदीक भी खड़े हैं.  

15:05 (IST)

अजिंक्य रहाणे ने जोश हेजलवुड (64.2 ओवर) पर चार रन के लिए दनदनाता शॉट लगाया. अगली गेंद पर उन्होंने थर्ड मैन पर फिर चौका लगाया. वह अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं

14:54 (IST)

विराट कोहली ने पैट कमिंस (61.2 ओवर) पर मिड ऑन और कवर के बीच चार रन के लिए शॉट लगाया. परफेक्ट ड्राइव था ये

14:50 (IST)

अजिंक्य रहाणे आज अच्छी पारी खेल रहे हैं. वह सहज लग रहे हैं और लगातार रन भी बना रहे हैं. लगता है कि किसी मशीन ने उनके दिमाग से सारे नकारात्मक विचार हटा दिए हैं. वह पिछली कुछ पारियों से रन बनाने के लिए जूझ रहे थे. उनको शतक लगाअ तो साल भर से ज्यादा का समय हो गया है. फिलहाल उनको कप्तान कोहली का अच्छा साथ मिला हुआ है

14:39 (IST)

अजिंक्य रहाणे ने मिचेल स्टार्क (57.1 ओवर) पर चौका लगाया. उन्होंने शानदार कवर ड्राइव लगाया  

14:34 (IST)

अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली के बीच चौथे विकेट पर अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है. दिन का खेल भी अंतिम दौर में चल रहा है. भारत अगर अब कोई विकेट नहीं खोता है तो वो दूसरे दिन अपना पलड़ा भारी रख सकता है. हालांकि अभी भारत को स्कोर बराबर करने के लिए लंबा रास्ता तय करना है लेकिन ये जोड़ी रहेगी तो उम्मीद बनी रहेगी

14:27 (IST)

जोश हेजलवुड की जगह मिचेल स्टार्क आए हैं आक्रमण पर, ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट की सख्त दरकार है. क्योंकि ये जोड़ी उसके लिए सिरदर्द बन सकती है. कोहली और रहाणे के बीच 50 रन की साझेदारी होने वाली है

14:24 (IST)

नाथन लायन एक छोर से गेंदबाजी जारी रखे हुए हैं लेकिन आज वह अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली को उतना परेशान नहीं कर पा रहे हैं. एडिलेड टेस्ट में उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को भरपूर नचाया था. हो सकता है कि दिन ढलने के साथ वह खतरनाक हो जाएं. क्योंकि पहले दिन जो दरार आईं थीं वो चौड़ी होने लगेंगी

14:19 (IST)

विराट कोहली ने जोश हेजलवुड (51.4 ओवर) पर मिड ऑन पर ऑन ड्राइव से चौका लगाया

14:14 (IST)

अजिंक्य रहाणे ने जोश हेजलवुड (49.5 ओवर) पर पुल कर शॉट लगाया. गेंद थोड़ी छोटी थी लेकिन रहाणे ने अच्छी तरह गेंद के पीछे आते हुए उस पर शॉट जड़ दिया

14:07 (IST)

14:03 (IST)

अजिंक्य रहाणे आज अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. उनकी पारी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह पुजारा के जाने के बाद क्रीज पर आए लेकिन आक्रामक बल्लेबाजी से 35 गेंदो पर 25 रन पर पहुंच गए. उन्होंने अभी तक दो चौके और एक छक्का लगाया है

13:54 (IST)

जोश हेजलवुड को फिर से आक्रमण पर लगाया गया है

13:53 (IST)

ये विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दसवां फिफ्टी प्लस स्कोर है. वह इंग्लैंड के खिलाफ भी दस बार फिफ्टी प्लस स्कोर बना चुके हैं

13:47 (IST)

13:46 (IST)

विराट कोहली ने पैट कमिंस (43.3 ओवर) पर गली में चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरे में ये उनका पहला अर्धशतक है. आज बहुत अच्छा खेल रहे हैं भारतीय कप्तान

13:44 (IST)

अजिंक्य रहाणे ने मिचेल स्टार्क (42.6 ओवर) पर अपर कट से थर्ड मैन पर छक्का लगाया. कमाल का शॉट था रहाणे का. पूरी तरह नियंत्रण में

13:41 (IST)

मिचेल स्टार्क पर विराट कोहली ने तीन रन लेकर भारत के 100 रन पूरे किए. विराट कोहली 46 रन पर खेल रहे हैं. भारत के चोटी के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. उसके सात विकेट शेष हैं

13:31 (IST)

अजिंक्य रहाणे ने पैट कमिंस (39.3 ओवर) पर बैकवर्ड पाइंट पर चौका लगाया. शानदार शॉट था ये. गेंद मानो तैरती हुई रोप के बाहर गई

13:29 (IST)

मिचेल स्टार्क  की जिस गेंद पर चेतेश्वर पुजारा आउट हुए वो लेग साइड पर पड़ी थी. पुजारा ने फ्रंट फुट पर आकर उसे ग्लांस किया जो हल्का सा किनारा लेकर विकेटकीपर टिम पेन के हाथों में समा गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए ये बहुत बड़ी सफलता है. पुजारा वही बल्लेबाज हैं जिनकी वजह से ऑस्ट्रेलिया को एडिलेड में जीत से महरूम होना पड़ा था

13:23 (IST)

अजिंक्य रहाणे आए हैं चेतेश्वर पुजारा के स्थान पर

13:22 (IST)

13:22 (IST)

टी ब्रेक के बाद मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने पुजारा को विकेटकीपर टिम पेन से लपकवा दिया. पुजारा 24 रन ही बना सके. भारत ने तीसरा विकेट 82 रन पर गंवाया

13:17 (IST)

पैट कमिंस ने बाउंसर पर विराट कोहली को आजमाया लेकिन गेंद विकेटकीपर के सिर के ऊपर से बाउंड्री के बाहर चली गई. भारत को इस पर पांच रन मिले

Latest Updates Live Cricket Score, India vs Australia, 2nd Test : हर सत्र में एक-एक विकेट गंवाने के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 172  रन बना लिए हैं. दिन का खेल समाप्त होने तक कप्तान विराट कोहली (82) और अंजिक्य रहाणे (51) नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क न दो जबकि जोश हेजलवुड ने एक विकेट लिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 326 रन पर सिमट गई थी. भारत को उसकी बराबरी करने के लिए 154 रन की दरकार है

The second India vs Australia Test is being telecast on Sony Sports Network. The Australia-India live streaming will take place on sonyliv.com. Click here to know when and where to watch the second Test between Australia and India.


पर्थ का विकेट पिछले पांच दशकों से तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रहा है. टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों की असली परीक्षा इसी पिच पर होती रही है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमें अपने तेज गेंदबाजों पर निर्भर रहते हुए दूसरे टेस्ट मैच के लिए पर्थ में नए स्टेडियम में उतरी. हालांकि, इस बार नए नवेले ऑप्टस स्टेडियम के बहुचर्चित नए विकेट ने दोनों टीमों का स्वागत किया. हालांकि भारत के तेज गेंदबाज अपने प्रदर्शन से निश्चित तौर पर संतुष्ट नहीं होंगे, क्योंकि दिन भर में वे केवल चार विकेट ही ले पाए. सलामी जोड़ी से मिली बेहतरीन शुरुआत से ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन शुक्रवार को भारत के सामने अपना पलड़ा थोड़ा भारी रखा. पहले दिन का खेल उतार चढ़ाव वाला रहा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया छह विकेट पर 277 रन का स्कोर बनाकर खुद को बेहतर स्थिति में महसूस कर रहा होगा.

पहले विकेट पर 112 रन की साझेदारी

खेल का पलड़ा दिन भर में इधर उधर झुकता रहा. पहले तीन घंटे ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे जिसमें मार्कस हैरिस (70) और एरोन फिंच (50) ने पहले विकेट के लिए 112 रन जोड़े. इसके बाद भारत ने 36 रन के अंदर चार विकेट निकाले जिनमें इन दोनों के अलावा उस्मान ख्वाजा (05) और पीटर हैंड्सकांब (07) के विकेट भी शामिल थे. ट्रेविस हेड (58) और शॉन मार्श (45) ने फिर 23 ओवर तक विकेट नहीं गिरने दिया और इस बीच 84 रन जोड़े. ये दोनों 19 रन के अंदर पवेलियन लौट गए, लेकिन इसके बाद कप्तान टिम पेन (नाबाद 16) और पैट कमिंस (नाबाद 11) ने दिन के आखिरी आठ ओवर में कोई विकेट नहीं गिरने दिया.