view all

IND vs AUS: अब विराट कोहली के बचाव में उतरा यह महान बल्लेबाज...

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अपने एग्रेशन को लेकर निशाने पर हैं कप्तान कोहली

FP Staff

ऑस्ट्रेलिया में अपनी आक्रामकता को लेकर आलोचना में घिरे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को अब उस दिग्गज खिलाड़ी का साथ मिला जिसकी बल्लेबाजी के साथ उनकी उनकी तुलना की जाती है. महान कैरेबियाई बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स अब कोहली के पक्ष में उतर आए हैं.

वह इस बात को लेकर खुश हैं कि उनके जमाने की तुलना में मौजूदा भारतीय टीम काफी आक्रामक रवैया रखती है और वह टीम में आये इस सकारात्मक बदलाव का श्रेय कप्तान विराट कोहली को देते हैं.


उन्होंने शुक्रवार को कहा, ‘भारतीय टीम पहले (70, 80 और 90 के दशक में) ऐसी नहीं थी. लेकिन टीम में विराट जैसे खिलाड़ी का होना अच्छा है. मुझे यह (आक्रामक रवैया) अच्छा लगता है, और हो भी क्यों ना? अब उन्हें जवाब देना पसंद है. क्रिकेट में यह सब चलता है. मुझे विराट की कप्तानी पसंद है.’

आक्रामक कप्तानी के लिए कोहली की आलोचना भी होती है लेकिन रिचर्ड्स को इसमें कुछ भी बुरा नहीं लगता.

उन्होंने कहा, ‘वह पूरी मेहनत करते हैं. वह नतीजा चाहते हैं. कई लोगों ने कहा कि वह काफी आक्रामक हैं. मुझे ऐसा नहीं लगता जब आपके पास ऐसा खिलाड़ी हो जो खुद आगे रहकर नेतृत्व करे तो इससे टीम के दूसरे खिलाड़ियों पर भी असर पड़ता है. विश्व क्रिकेट में आज भारतीय टीम को हराना मुश्किल है.’

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: पर्थ की जिस पिच के थे चर्चे, आईसीसी ने उसे 'फिसड्डी' करार दिया!

रिचर्ड्स को लगता है कि कोहली की टीम के पास पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला में जीत दर्ज करने का मौका है.

उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में यह अच्छी सीरीज होने वाली है. पहले टेस्ट में भारत की जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी की. भारतीय टीम रैंकिंग में पहले स्थान पर है लेकिन आप ऑस्ट्रेलिया को कभी हल्के में नहीं ले सकते. 1-1 से रीज बराबर है लेकिन मुझे लगता है कि कोहली की कप्तानी में भारत के पास सीरीज जीतने का मौका है.’

सीरीज इस वक्त 1-1 की बराबरी पर है और 26 दिसंबर से तीसरा टेस्ट खेला जाना है. इस टेस्ट के पहले ही ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने कोहली को उनके बर्ताव के लिए निशाने पर ले लिया है. तमाम पूर्व खिलाड़ी इस मसले पर अपनी राय रख रहे हैं. अब देखना होगा कि कि कोहली के व्यवहार पर इस टेस्ट में क्या प्रभाव पड़ता.

(इनपुट भाषा)