view all

Highlights, India vs Australia, 2nd Test at Perth, Day 1 : ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन छह विकेट पर 277 रन बनाए

पहले दिन टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने तीन खोकर विकेट कर 145 रन बनाए

FP Staff

Australia vs India (Test)

Australia 326/10 (108.3)R/R: 3.00
India 283/10 (105.5)R/R: 2.67
Australia 243/10 (93.2)R/R: 2.60
India 140/10 (56.0)R/R: 2.5
15:36 (IST)

15:26 (IST)

दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने 90 ओवक के खेल में छह विकेट पर 277 रन बना लिए हैं. टिम पेन 19 रन बनाकर जबकि पैट कमिंस 11 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. भारत की ओर से इशांत शर्मा और हनुमा विहारी को दो-दो विकेट मिले, जबकि जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव ने एक-एक विकेट लिया. मोहम्मद शमी की झोली खाली रही

15:17 (IST)

मोहम्मद शमी आए हैं गेंदबाजी के लिए. ये उनका दिन का अंतिम ओवर होगा. इसके बाद एक और ओवर का खेल होगा

15:12 (IST)

टीम इंडिया चाहेगी कि मेजबान टीम के विकेटों की संख्या छह से आठ कर दे. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ऐसा कतई नहीं चाह रही होगी

15:10 (IST)

चार ओवर का खेल बचा है पहले दिन

15:01 (IST)

उमेश यादव आए हैं अगले ओवर में. नई गेंद मिलने के बाद एक के बाद चारों तेज गेंदबाज आ गए हैं. ये कोई नई रणनीती है शायद. ऐसे बदलाव से तो गेंदबाज सेटल भी नहीं हो पाएंगे

14:56 (IST)

मोहम्मद शमी की जगह जसप्रीत बुमराह आए हैं. समय खत्म हो चुका है, लेकिन 90 ओवर पूरे नहीं हुए हैं. नियमानुसार अंपायर चाहें तो आधे घंटे का खेल बढ़ा सकता है. वही किया गया है. सात ओवर शेष हैं

14:53 (IST)

14:52 (IST)

पैट कमिंस आए हैं ट्रेविस हेड के स्थान पर

14:52 (IST)

दूसरे छोर से इशांत शर्मा नई गेंद के साथ, पहली ही गेंद पर ट्रेविस हेड को चलता कर दिया. वह 58 रन बनाकर मोहम्मद शमी के हाथों लपके गए. ऑस्ट्रेलिया ने छठा विकेट 251 रन पर गंवा दिया 

14:43 (IST)

81 ओवर के बाद भारत ने दूसरी नई गेंद ले ली है. मोहम्मद शमी आए हैं नई गेंद लेकर

14:42 (IST)

भारत ने दूसरी नई गेंद नहीं ली है. हनुमा विहारी ने गेंदबाजी जारी रखी हुई है. लेकिन (80.1 ओवर) तीसरी गेंद पर चार रन जड़ दिए

14:39 (IST)

ट्रेविस हेड ने मोहम्मद शमी (79.6 ओवर) पर गली में चौका लगाया. इसके साथ ही भारत के लिए दूसरी नई गेंद उपलब्ध है

14:33 (IST)

14:32 (IST)

ट्रेविस हेड ने मोहम्मद शमी (77.6 ओवर) पर सिंगल लेकर अर्धशतक पूरा किया. वह 70 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से इस मुकाम पर पहुंचे

14:29 (IST)

14:28 (IST)

हनुमा विहारी ने भारत को पांचवीं सफलता दिला दी. इस बार शॉन मार्श को आउट किया.  शॉन मार्श ने 45 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई टीम का पांचवां विकेट  132 रन पर गिरा. रहाणे ने लपका शानदार कैच

14:23 (IST)

दूसरे छोर से मुरली विजय को लाया गया है. दूसरी ही गेंद पर मार्श ने और आखिरी पर हेड ने चौका लगाया. दस रन गए इस ओवर में

14:20 (IST)

ट्रेविस हेड ने हनुमा विहारी (74.5 ओवर) पर स्टेप आउट कर चार रन बटोरे. लगाता है कि दूसरी नई गेंद लेने तक ये रन पड़ते देखना होगा

14:14 (IST)

ट्रेविस हेड और शॉन मार्श के बीच पांचवें विकेट पर ना केवल साझेदारी मजबूत होती जा रही है. वहीं ये दोनों बल्लेबाज भी अपनी पारी को बड़ा बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

14:05 (IST)

शॉन मार्श ने  हनुमा विहारी (70.6 ओवर) पर कदमों का अच्छा इस्तेमाल करते हुए चौका लगाया. वह गेंद पर थोड़ा आगे निकले और गैप का अच्छा इस्तेमाल किया

14:01 (IST)

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 200 रन का आंकड़ा पार कर लिया है

14:00 (IST)

70 ओवर का खेल हो चुका है. 10 ओवर के बाद दूसरी नई गेंद उपलब्ध होगी. अगर गेंदबाज थके नहीं होंगे तो वे उसका ज्यादा लाभ ले सकते हैं. पहली नई गेंद के सामने जो जोड़ी थी वो काफी मजबूत साबित हुई

13:54 (IST)

ट्रेविस हेड ने मोहम्मद शमी (67.4 ओवर) पर थर्डमैन एरिया में चौका लगाकर शॉन मार्श के साथ पांचवें विकेट पर 50 रन की साझेदारी की

13:42 (IST)

पार्ट टाइम गेंदबाज के तौर पर हनुमा विहारी उपयोगी साबित हुए हैं. वह छह ओवर में 19 रन देकर एक विकेट भी ले चुके हैं. जबकि एक ओवर मेडन डाला है. इससे ज्यादा और क्या चाहिए किसी टीम को ऐसे गेंदबाज से

13:39 (IST)

ट्रेविस हेड और शॉन मार्श के बीच पांचवें विकेट पर करीब 35 रनों की साझेदारी हो चुकी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में कितने रन पर जाकर रुकेगी यह इस जोड़ी के खेल पर निर्भर करेगा.

13:29 (IST)

शॉन मार्श ने हनुमा विहारी (60.6 ओवर) पर चौका लगाया. ये रन ही बल्लेबाजों को जमने का मौका देते हैं. चौता विकेट गिरने के बाद गेंदबाजों को शिकंजा कसने की जरूरत थी

13:26 (IST)

पहले दिन का अब तक का खेल कई मोड़ ले चुका है. पहले विकेट पर 112 रन की साझेदारी हुई तो लगा कि जाने क्या होगा. लेकिन एक विकेट गिरने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने खेल में वापसी की. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 130 पर दूसरा, 134 पर तीसरा और 148 रन पर चौथा विकेट खो दिया. पहले सत्र में बेखौफ नजर आ रही बल्लेबाजी अचानक बैकफुट पर आ गई

13:22 (IST)

कोहली का मानना है कि भले ही बल्लेबाज 300 का स्कोर खड़ा करें, लेकिन अगर गेंदबाज 20 विकेट लेने में सक्षम हैं तो उनके लिए जीतना अधिक मुश्किल नहीं है. लेकिन पहले दिन के खेल को देखकर क्या लग रहा है. क्या भारत पहले दिन अपना पलड़ा भारी रख पाएगा. चार विकेट गिरे हैं लेकिन छह बाकी हैं. पहले दिन का खेल अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर अग्रसर है

13:18 (IST)

शॉन मार्श ने  मोहम्मद शमी (57.6 ओवर) पर चौका लगाया. गेंद थोड़ी छोटी थी जिस पर मार्श ने पुल कर उसे बाहर भेज दिया. ऐसी गेंदें बल्लेबाजों को रन बनाने में मदद करती हैं

Latest Updates Live Cricket Score, India vs Australia, 2nd Test : दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने 90 ओवर के खेल में छह विकेट पर 277 रन बना लिए हैं. टिम पेन 19 रन बनाकर जबकि पैट कमिंस 11 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. भारत की ओर से इशांत शर्मा और हनुमा विहारी को दो-दो विकेट मिले, जबकि जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव ने एक-एक विकेट लिया. मोहम्मद शमी की झोली खाली रही

The second India vs Australia Test is being telecast on Sony Sports Network. The Australia-India live streaming will take place on sonyliv.com. Click here to know when and where to watch the second Test between Australia and India.


पिछले पांच दशकों से पर्थ की वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन (वाका) की पिच को सबसे तेज होने का तगमा हासिल है. जिस पर मेजबान टीम के तेज गेंदबाज बड़े से बड़े बल्लेबाजों का गुरूर चकनाचूर कर देते थे. लेकिन शुक्रवार से जब ये शहर चार टेस्ट की सीरीज के दूसरे मैच की मेजबानी करेगा तो मैदान वाका का नहीं होगा. स्वान नदी के उस पार नया नवेला स्टेडियम दोनों टीमों का स्वागत करेगा. माना जा रहा है कि नए ऑप्टस स्टेडियम की पिच में भी वाका की तरह काफी तेजी और उछाल है.

पहले पिच पर अधिक घास देखकर अधिकतर भारतीय टीमें चिंतित हो जाती थीं, लेकिन विराट कोहली की टीम जब खेलने के लिए उतरेगी तो उसका लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया को उसी के जाल में फंसाकर चार मैचों की सीरीज में अपना विजय अभियान बरकरार रखना होगा. इस नए टेस्ट स्थल की पिच पर हरी घास देखकर भारतीय खेमा चिंतित नहीं हुआ, बल्कि वह इसको मौके के रूप में देख रहा था. कप्तान कोहली इसे देखकर रोमांचित हैं. भारत के पास तेज गेंदबाजी में सक्षम आक्रमण है और इसलिए कोहली ने पिच को देखकर कहा, ‘हम यहां की जीवंत पिच देखकर चिंतित होने के बजाय रोमांचित हैं.’