view all

India vs Australia 1st Test: कोहली की किस हरकत पर टेंशन में आ गए कंगारू कोच लैंगर!

एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन एरॉन फिंच के आउट होने के बाद कप्तान कोहली के सेलीब्रेशन को देख नाराज हो गए कंगारू कोच

FP Staff

एडिलेड टेस्ट के तीसरे दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया कांटे के मुकाबले के हालात बने हुए हैं लेकिन कंगारू टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने एक बयान देकर कहा है कि उनकी टीम को दो मोर्चों पर संघर्ष करना पड़ रहा है. मैदान पर अपनी टीम के व्यवहार की चर्चा पर अपनी टीम के पक्ष में माहौल बनाते हुए कोच जस्टिन लैंगर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को निशाने पर लिया है.

लैंगर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी के पहले ही विकेट के तौर पर एरॉन फिंच के आउट होने पर विराट कोहली के सेलीब्रेशन को निशाने पर लिया है. फॉक्स स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए उनका कहना था कि जिस तरह का सेलीब्रेशन कोहली ने किया अगर वैसा सेलीब्रेशन उनकी टीम के खिलाड़ियों ने किया होता वे सबकी निगाहों में आ जाते और उन्हें पूरी दुनिया के सबसे खराब खिलाड़ी करार दे दिया जाता.


 

दरअसल भारत के पहली पारी में 250 रन के जवाब में कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच शुरूआत में है पैवेलियन वापस लौट गए थे. इशांत शर्मा की एक बेहतरीन गेंद पर उनके स्टंप्स जिस तरह से बिखरे थे वह क्रिकेट के खेल के बेहद रोमांचक पलों में से एक था. इसी विकेट के बाद कप्तान कोहली ने जोरदार सेलीब्रेशन किया था जो कंगारू कोच लैंगर को रास नहीं आया है.

यह भी पढ़ें : India vs Australia: तो अब एडिलेड में टीम इंडिया का अगला टेस्ट गुलाबी गेंद से खेला जाएगा

लैंगर के इस बयान से साफ है कि उनकी टीम के ऊपर इसी साल माच में हुई बॉल टेंपरिंग की घटना के बाद कितना दबाव है.