भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहा पहले टेस्ट मैच का नतीजा निर्धारित होने में अभी वक्त है लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस इस टेस्ट के दो दिन में ही एक नतीजे पर पहुंच गया है. दरअसल दोनों देशों के बीच चार टेस्ट मैतचों की सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दो दिन दर्शकों की गैरमौजूदगी को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया यानी सीए ने नतीजा निकाला है कि टेस्ट क्रिकेट की पॉपुलेरिटी को बरकरार रखने के लिए एडलेड में डे-नाइट टेस्ट ही आयोजित किए जाने जरूरी हैं.
इसके मद्देनजर सीए ने बीसीसीआई से एक बार फिर से गुजारिश की है कि वह डे-नाइट टेस्ट के खिलाफ अपनी सोच पर विचार करे. दरअसल सीए ने भारत के इस दौरे पर एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट का ही प्रस्ताव किया था लेकिन बीसीसीआई ने इसे नकार दिया था.
टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन रैंक की टीम इंडिया इकलौती ऐसी टीम है जिसने डे-नाइट टेस्ट नहीं खेला है. ऐसे में भारतीय टीम अपना पहले मैच ऑस्ट्रेलियाई धरती पर खेलने का रिस्क नहीं ले सकती थी.
सीए के नए सीईओ केविन रोबर्ट्स ने कहा है कि स्टेडियम में दर्शकों की कम संख्या ने साबित कर दिया है कि वे डे-नाइट टेस्ट देखना चाहते हैं. उन्होंने भारत से गुजारिश की है कि साल 2020-21 में जब टीम इंडिया फिर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आए तब वह एडिलेड मे गुलाबी गेंद के साथ डे-नाइट टस्ट जरूर खेले.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.