view all

ICC Women's World T20, India vs New Zealand, highlights: भारत का विजयी आगाज, 35 रनों से जीता मैच

दोनों टीमें वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत कर रही हैं, दोनों के बीच खेले गए सात मैचों में से भारत को पांच में हार मिली है

FP Staff

New Zealand Women vs India Women (T20)

India Women 194/5 (20.0)R/R: 9.7
New Zealand Women 160/9 (20.0)R/R: 8
23:51 (IST)

भारत ने अपनी पारी से यह साबित किया कि वह इस फॉर्मेट में किसी भी तरह अंडरडॉग नहीं है और जीत के प्रबल दावेदार है. भारत के टॉप बल्लेबाजों के जल्द गिरने के बाद हरमनप्रीत कौर ने कप्तानी पारी खेली और जेमिमा के साथ मिलकर सधी हुई 134 रनों की साझेदारी बनाई जिसकी मदद से 194 रनों का लक्ष्य दिया. न्यूजीलैंड की ओर से सूजी बेट्स ने 67 रनों की खेली जो न्यूजीलैंड की ओर से सबसे अहम पारी रही. अंत के ओवरों में केटिन मार्टिन ने कोशिश की लेकिन वो भारत के पहाड़ जैसे लक्ष्य के सामने नाकाफी रही. भारत के लिए अच्छी शुरुआत है लेकिन उन्हें अपनी गेंदबाजी पर काम करने की जरूरत है

23:43 (IST)

भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर को उनकी 103 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है

23:42 (IST)

आखिरी गेंद पर तान्या भाटिया ने भारत को नौवीं सफलता दिलाई, जेनसेन मैच की आखिरी गेंद पर स्टंप हुईं और भारत ने मैच 35 रनों से अपने नाम किया

23:40 (IST)

आखिरी ओवर करने आई राधा के ओवर में दो चौके लगाने के बाद केसपेरेक दीप्ति शर्मा के हाथों कैच आुट हुईं, दीप्ति शर्मा का इस मैच में एक और शानदार कैच. केरपेरेक 19 रन बनाकर वापस लौटीं.

23:37 (IST)

पूनम यादव ने केटी मार्टिन की पारी का अंत किया,बल्ले के टॉप एज पर लगी गेंद और मिड ऑफ पर खड़ी हरमनप्रीत कौर ने आसान कैच लेकर उनकी पारी का अंत किया. बारत अपनी जीत के बेहद करीब है

23:30 (IST)

भारत के पास केटिन मार्टिन को आउट करने का मौका था, रेड्डी ने अपील की अंपायर ने फैसला न्यूजीलैंड के पक्ष में गया हालांकि हरमनप्रीत कौर ने रिव्यू लिया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ और भारत ने रिव्यू खो दिया

23:25 (IST)

न्यूजीलैंड के लिए फलाहाल केटिन मार्टिन अहम रोल निभा रही हैं, 18 गेंदों में छह चौकों की मदद से वह 28 रन बना चुकी हैं. भारत को हाथ आए मैच को बचाने के लिए केटिन मार्टिन को रोकना होगा. 

23:21 (IST)

भारत को छठी सफलता, इस बार मैडी ग्रीन दीप्ति शर्मा का निशाना बनी, मैडी ने एंगल के साथ लॉन्ग ऑन की ओर खेला, लेकिन दीप्ति शर्मा ने डाइव लगाकर शानदार कैच लिया. मैडी ग्रीन दो रन बनाकर वापस लौटीं

23:18 (IST)

हेमलाता की गेंद को केटी मार्टिन ने आगे आकर खेला और एक शानदार चौका, न्यूजीलैंड को इस समय बड़ी साझेदारी की जरूरत है 

23:16 (IST)

आखिरकार भारत को सबसे अहम विकेट हासिल हुआ. रेड्डी की लो फुट टॉस गेंद को पॉइंट की ओर खेलना चाहती थी बेट्स लेकिन गेंद सीधे हेमलाता के हाथों में गईं. बेट्स 50 गेंदों में 67 रन बनाकर वापस लौटीं. न्यूजीलैंड के लिए यह इस समय सबसे बड़ा झटका है

23:11 (IST)

भारत को बड़ी सफलता, हेमलाता की गेंद पर न्यूजीलैड वे अपनी कप्तान का विकेट खोया. हेमलाता की गेद पर सदरवेट ने आगे आकर स्वीप शॉट खेलने की कोशिश लेकिन गेंद उपरी एज पर लगी और सीधे स्कावयर लेग के पीछे  खड़ी वेदा कृष्णमूर्ति के हाथों में. नौ गेंदों में तीन रन बनाकर सदरवेट वापस लौटीं

23:03 (IST)

दीप्ति शर्मा की गेंद पर सूजी बेट्स ने फ्रंट लेग पर लॉन्ग ऑन पर बाउंड्री लगाई और इसके साथ ही अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके साथ ही बेट्स टी20 में क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं

23:00 (IST)

दूसरी गेंद पर लगातार दूसरा विकेट पूनम के हाथ, वेटकिन को आगे आना पड़ा गेंद खेलने के लिए और तान्या ने बिना समय खोए स्टंप किया भारत को अहम विकेट दिलाया. बिना खाता खोले वापस लौटीं वेचकिन. भारत की मैच में अब वापसी हो चुकी है. 

22:57 (IST)

भारत को दूसरी सफलता, स्पिन अटैक काम करता दिख रहा है, पूनम की गेंद पर एक्सट्री कवर की ओर खेला डिवाइन ने और वहां मौजूद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आसान कैच लिया और पारी का अंत किया. डिवाइन नौ गेंदों पर नौ रन बनाकर वापस लौटी.  अब मैदान पर आई हैं कप्तान सदरवेट 

22:54 (IST)

न्यूजीलैंड की पारी का पहला छक्का, सूजी बेट्स ने बैक फुट पर जाकर डीप स्कावर लेग पर छक्का जड़ा

22:47 (IST)

सूजी बेट्स को अपनी जिम्मेदारी का एहसास है और वह लगातार दूसरी ओर से बड़े शॉट्स खेल रही हैं, पूनम यादव की गेंद पर घुटने पर आई और स्कावयर लेग पर चौका जड़ा

22:42 (IST)

भारत को आखिरकार विकेट हासिल हुआ जिसकी जरूरत थी, हेमलाता की गेंद को पीटरसन डैब करना चाह रहीं थी लेकिन गेंद गलव्ज से लगकर विकेटकीपर तान्या के हाथों में गई और भारत  को पहली सफलता हासिल हुई. डेब्यू मैच खेल रही हेमलाता के करियर का पहला विकेट है.  मैदान पर अब आई हैं सोफी डिवाइन

22:39 (IST)

पहला पावरप्ले पूरा हो चुका है और न्यूजीलैंड मजबूत स्थिति में है. सूजी बेट्स  पारी खेल रही हैं और अब तक 26 गेंदों में 34 रन बना चुकी हैं. भारत के लिए अब विकेट हासिल करना बहुत जरूरी है ताकि वह दबाव बना सके

22:31 (IST)

राधा यादव के दूसरे ओवर में दो चौके जड़े कप्तान सूजी बेट्स ने, मजबूत शुरुआत मिल रही है न्यूजीलैंड को. भारत अगर जल्द ही विकेट हासिल नहीं करता है तो मुश्किल में पड़ सकता है. दोनों ओपनर बल्लेबाज के बीच 35 रनों की साझेदारी हो चुकी है

22:26 (IST)

दीप्ति शर्मा के ओवर की तीसरी गेंद पर रन आउट का अच्छा मौका बनाया भारत ने, अंपायर ने थर्ड अंपायर को रेफर किया. हालांकि भारत को सफलता हासिल नहीं हुई पीटरसन समय पर क्रीज के अंदर आ चुकी थी

22:25 (IST)

पहले ओवर में दो बाउंड्री देने के बाद राधा यादव का अच्छा ओवर, पूरे ओवर में केवल दो ही रन दिए राधा. भारत को विकेट हासिल करने की जरूरत है

22:21 (IST)

न्यूजीलैंड की कप्तान भी असली फॉर्म में नजर आ रही हैं, पारी की पहली गेंद पर उन्होंने कवर पर चौका जड़ा, भारतीय फील्डर्स ने कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं रहे

22:16 (IST)

न्यूजीलैंड की पारी की शुरुआत हो चुकी है, सूजी बेट्स और पीटरसन क्रीज पर आई हैं वहीं भारत की ओर से  रेड्डी शुरुआत कर रही हैं

22:14 (IST)

22:13 (IST)

22:11 (IST)

भारत की पारी में सबसे अहम है जेमिमा और कप्तान हरमनप्रीत कौर के बीच की 134 रनों की साझेदारी है. भारत ने जल्द ही अपने तीन अहम विकेट खो दिए थे जिसके बाद दोनों ने पारी को संभाला और लगभग आखिर तक संभाले रखा. कप्तान हरमनप्रीत कौर एक ओर से लगातार बड़े शॉट्स खेलती रहीं और 17 साल की जेमिमा ने उनका बखूबी साथ दिया. हरमनप्रीत कौर के रिकॉर्ड शतक की बदौलत भारत ने रिकॉर्ड लक्ष्य रखा है न्यूजीलैंड के सामने. भारतीय गेंदबाजों पर अब जिम्मेदारी है जल्दी विकेट हासिल करके दबाव बनाकर मैच को अपनी ओर करें

22:08 (IST)

पारी खत्म होने से पहले हरमनप्रीत कौर का विकेट खोने के बावजूद भारत ने बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है. न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए अब 195 रन बनाने होंगे. टी20 वर्ल्ड कप में यह अब तक सबसे बड़ा स्कोर है. 

22:05 (IST)

आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर दो रन लेकर हरमनप्रीत कौर ने अपना शतक पूरा किया, हरमप्रीत कौर भारत के लिए टी20 में शतक लगाने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज हैं. 49 गेंदों में उन्होंने शतक पूरा किया जिसमें आठ छक्के और सात चौके शामिल है

22:01 (IST)

जेमिमा के जाने से हरमनप्रीत कौर पर दबाव नहीं आया है और ओवर की आखिरी दो गेंदों में छक्के लगाकर अंत किया, अपने शतक के बेहद करीब पहुंच गई हैं हरमनप्रीत कौर 

21:58 (IST)

न्यूजीलैंड को आखिरकार विकेट हासिल हुआ जिसकी जरूरत थी, जेमिमा 59 रन बनाकर वेटकिन की गेदं पर स्टंप हुईे, हरमनप्रीत कौर के साथ उनकी 134 रनों की साझेदारी का अंत हुआ 

लेटेस्ट अपडेट -भारत ने न्यूजीलैंड को 195 रनो ंका लक्ष्य दिया है. भारत की ओर से हरमनप्रीत कौर ने शतक लगाया वहीं जेमिमा ने 59 रनों की पारी खेली है.

The ICC Women's World T20 fixture between India and New Zealand is being telecasted on Star Sports 1 and 1 HDHindi 1 and Hindi 1 HD and Tamil 1. The India-New Zealand live streaming will take place on Hotstar. Click here to know when and where to watch the match between India and New Zealand.


खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में अब तक अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ महिला विश्व टी20 चैंपियनशिप में अपने अभियान का आगाज करने के लिए  उतरेगी.

भारतीय महिला टीम 50 ओवरों के मैच की तुलना में टी20 में प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाई है. वनडे विश्व कप में भारतीय टीम पिछले साल फाइनल में पहुंची थी जहां उसे इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था.

कप्तान हरमनप्रीत कौर और नव नियुक्त कोच रमेश पोवार ने कहा कि टीम ने फाइनल की उस हार से सबक लिया है तथा युवा खिलाड़ियों की मौजूदगी से टीम ‘निर्भीक’ बन गई है. भारत की छह खिलाड़ी पहली बार विश्व कप में भाग ले रही हैं. पिछले पांच विश्व टी20 में भारत कभी फाइनल में नहीं पहुंच पाया है.  वह 2009 और 2010 में सेमीफाइनल में पहुंचा था. यह पहला मौका है जबकि महिला विश्व टी20 मेंस से अलग आयोजित किया जा रहा है. इससे पहले महिला और पुरूष दोनों के टूर्नामेंट एक साथ होते थे.