view all

ICC Women's World T20, India vs Australia, Highlights : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से शिकस्त दी

भारत ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन का स्कोर खड़ा किया. स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 83 रन का पारी खेली

FP Staff

India Women vs Australia Women (T20)

India Women 167/8 (20.0)R/R: 8.35
Australia Women 119/9 (19.4)R/R: 6.05
23:41 (IST)

23:39 (IST)

ऑस्ट्रेलिया की पारी 19.4 ओवर में 119 रन पर ढेर हो गई और उसे 48 रनों से पराजय का सामना करना पड़ा. भारत की ये लगातार चौथी जीत है, अनुजा पाटिल से सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. दीप्ति शर्मा, राधा यादव और पूनम यादव ने दो-दो विकेट चटकाए

23:36 (IST)

अनुजा पाटिल ने दो गेंद शेष रहते टायला वालेमिनक को विकेटकीपर तानिया से स्टंप करा कर ऑस्ट्रेलिया की पारी समेट दी. एलिसा हिली को फील्डिंग के दौरान चोट लग गई था जिसकी वजह से वह बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सकीं

23:33 (IST)

अनुजा पाटिल ने मेगन शट को विकेटकीपर तानिया से कैच करा दिया

23:31 (IST)

एलिसा पैरी ने दीप्ति शर्मा (18.2 ओवर) पर डीप मिड विकेट पर छक्का लगाया. भले ही जीत की कोई उम्मीद ना हो लेकिन वह अपना काम ठीक तरीके से कर रही हैं

23:28 (IST)

डेलिसा किममिंस की पारी भी ज्यादा नहीं चल सकी. उन्हें राधा यादव ने अपनी ही गेंद पर लपक कर उनकी पारी का अंत किया.  डेलिसा किममिंस ने तीन गेंद पर केवल एक रन बनाया. ऑस्ट्रेलिया ने सातवां विकेट 105 रन पर खो दिया

23:25 (IST)

सोफी मोलीनेयुक्स को अनुजा पाटिल ने वेदा कृष्णामूर्ति के हाथों लपकवाया. सोफी मोलीनेयुक्स ने नौ रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका 103 रन पर लगा

23:20 (IST)

सोफी मोलीनेयुक्स आई हैं एलिस पारी का साथ देने के लिए. 16 ओवर का खेल हो चुका है. 24 गेंदों पर ऑस्ट्रेलिया को 69 रन बनाने हैं. असंभव सा दिखने वाला लक्ष्य है ये

23:18 (IST)

पूनम यादव ने रेचेल हेंस को पवेलियन भेजा, आधी टीम निपट गई है. रेचेल हेंस को तानिया भाटिया ने स्टंप किया. वह 8 रन बनाकर लौट गईं. ऑस्ट्रेलिया ने पांचवां विकेट 90 रन पर खो दिया

23:14 (IST)

दीप्ति शर्मा, राधा यादव और पूनम यादव के तीन-तीन ओवर हो गए हैं. नौवें ओवर के बाद एलिस पैरी ने हरमनप्रीत कौर (14.1 ओवर) पर पहला चौका लगाया. अगली गेंद को भी उन्होंने चार रन के लिए भेज दिया. एक गेंद बाद फिर एक चौका जड़ दिया. ये ओवर भारत के लिए भारी साबित हुआ है.

23:10 (IST)

ऑस्ट्रेलिया की राह मुश्किल नजर आ रही है. उसे 43 गेंदों पर 99 रन बनाने हैं. उसकी चार प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट गई हैं. जिस तरह का खेल चल रहा है उसे देखते हुए उसकी मंजिल आसान नहीं है. या ये भी कह सकते हैं कि भारत ने मैच पर पकड़ बना रखी है

23:04 (IST)

पूनम यादव को भी एक सफलता मिल गई. उन्होंने एश्ले गार्डनर को वेदा कृष्णामूर्ति के हाथों लपकवा दिया. वेदा कृष्णामूर्ति ने आज तीन बल्लेबाजों को कैच आउट किया.  एश्ले गार्डनर ने 19 गेंदों पर 20 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने चौथा विकेट 59 रन पर खो दिया,

22:58 (IST)

राधा यादव ने अपने दूसरे ओवर में भारत को तीसरी सफलता दिला दी. राधा यादव का शिकार बनीं कप्तान मेग लेनिंग. मेग लेनिंग ने 16 गेंदों पर 10 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा विकेट 56 रन पर खो दिया

22:54 (IST)

भारत का गेंदबाजी में एक और बदलाव. पूनम यादव को लाया गया है. उनकी दूसरी गेंद पर  एश्ले गार्डनर ने लांग ऑफ पर छक्का जड़ दिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 50 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया है

22:50 (IST)

भारत का गेंदबाजी में एक और बदलाव. राधा यादव को लाया गया है चौथे गेंदबाज के तौर पर

22:49 (IST)

मेग लेनिंग के खिलाफ दीप्ति शर्मा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील हुई जो अंपायर ने ठुकरा दी. भारत ने रिव्यू लिया जो नाकाम रही. गेंद साफ तौर पर विकेट छोड़कर निकल रही थी

22:42 (IST)

एश्ले गार्डनर और मेग लेनिंग की नई जोड़ी क्रीज पर है. ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत के बाद लगातार गेंदों पर जो दो विकेट खोए हैं उससे उनकी रन गति पर थोड़ा असर तो पड़ेगा

22:42 (IST)

दीप्ति शर्मा ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट झटक लिए हैं. पहला विकेट उन्होंने एलिसे विलानी का लिया और अगली गेंद पर  बेथ मूनी को भी बोल्ड कर दिया. बेथ मूनी ने 19 और विलानी ने छह रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट 27 रन पर खो दिए. कप्तान मेग लेनिंग ने दीप्ति शर्मा की हैट्रिक पूरी नहीं होने दी

22:27 (IST)

अरुंधति रेड्डी के पहले ओवर में 11 रन लुटने के बाद दीप्ति शर्मा आई हैं. यानी दो ओवर के बाद पहला बदलाव किया गया. लगातार तीन ओवर अलग अलग गेंदबाजों ने किए

22:22 (IST)

ऑस्ट्रेलिया ने पहले ओवर में 11 रन बना लिए हैं. भारत की ओर से दूसरा ओवर अनुजा पाटिल कर रही हैं. वह दाएं हाथ की स्पिनर हैं

22:20 (IST)

बेथ मूनी ने अरुंधति रेड्डी (0.3 और 0.4 ओवर) पर लगातार दो चौके लगाकर अपने इरादों की झलक दे दी है

22:18 (IST)

ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी एलिसे विलानी और बेथ मूनी मैदान पर आ गई है. भारत की ओर से पहला ओवर अरुंधति रेड्डी कर रही हैं. ऑस्ट्रेलिया को प्रति ओवर आठ रन से ज्यादा का औसत निकालना है. क्या भारतीय गेंदबाज उसे ये करने देंगी. थोड़ी देर में सबको इस बात का जवाब मिल जाएगा

22:08 (IST)

22:07 (IST)

भारत ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन का स्कोर खड़ा किया. राधा यादव एक रन बनाकर नाबाद रहीं. स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 83 रन का पारी खेली. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 43 रन बनाए. दोनों के बीच 66 रन की साझेदारी हुई

22:04 (IST)

भारत ने अंतिम गेंद पर भी दीप्ति शर्मा का विकेट खो दिया. एलिस पैरी ने उनके विकेट हिला दिए. दीप्ति ने आठ रन बनाए

22:02 (IST)

अरुंधति रेड्डी ने एलिस पैरी के आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाया लेकिन अगली गेंद पर कैच दे बैठीं. भारत ने 166 रन पर सातवां विकेट खोया. अरुंधति रेड्डी ने छह रन बनाए.

21:59 (IST)

अरुंधति रेड्डी आई हैं स्मृति मंधाना की जगह. दीप्ति शर्मा पहले से क्रीज पर हैं. जमी हुई स्मृति मंधाना के आउट होते ही भारत की 170-175 के करीब पहुंचने की उम्मीद कम हो गई है. आखिरी ओवर चल रहा है. एलिस पैरी कर रही हैं ये ओवर

21:55 (IST)

मेगन शुट ने स्मृति मंधाना को पवेलियन भेजा. स्मृति मंधाना का कैच एलिस पैरी ने लपका. उन्होंने 55 गेंदों पर 83 रन बनाए. उनकी पारी में नौ चौके और तीन छक्के शामिल हैं. भारत ने छठा विकेट 154 रन पर गंवाया

21:51 (IST)

स्मृति मंधाना ने डेलिसा किममिंसे (17.2 ओवर) पर डीप मिड विकेट पर जोरदार छक्का लगाया. इसके साथ ही उनके टी-20 में 1000 रन पूरे हो गए हैं. वह मिताली राद के बाद सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाली दूसरी बल्लेबाज हैं

21:48 (IST)

दीप्ति शर्मा आई हैं क्रीज पर. स्मृति मंधाना दूसरे छोर से लगार रन बटोर रही हैं. भारत की बड़ा स्कोर बनाने की उम्मीदों को उन्होंने टूटने नहीं दिया है.

LATEST UPDATE : ऑस्ट्रेलिया की पारी 19.4 ओवर में 119 रन पर ढेर हो गई और उसे 48 रनों से पराजय का सामना करना पड़ा. भारत की ये लगातार चौथी जीत है, अनुजा पाटिल से सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. दीप्ति शर्मा, राधा यादव और पूनम यादव ने दो-दो विकेट चटकाए.

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में लगातार तीन मुकाबले जीतने वाली टीम इंडिया अब ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ेगी. शनिवार को होने वाला यह मुकाबला यूं तो भारत के लिहाज से इस वर्ल्ड कप का सबसे कड़ा मुकाबला होना चाहिए लेकिन भारतीय टीम चूंकि पहले ही सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर चुकी है लिहाजा उसके पास इस मुकाबले में खुलकर खेलने का का मौका होगा


खिताब के प्रबल दावेदार भारत और ऑस्ट्रेलिया ने एक-एक मैच बाकी रहते ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. यानी दोनों ही टीम  इस मैच में एक दूसरे की ताकत को बिना किसी दबाव के आजमा सकती हैं. लिहाजा अब इस शनिवार के मैच की कोई अहमियत नहीं रह गई है, लेकिन भारत को बखूबी पता है कि अपने से बेहतर टीम को हराने से सेमीफाइनल में उसका मनोबल बढ़ेगा.दोनों टीमों ने अभी तक अपने तीनों मैच जीते हैं.