view all

भारत-साउथ अफ्रीका, पहला वनडे, डरबन Highlights: कप्तान कोहली का शतक, भारत की छह विकेट से जोरदार जीत

भारत ने छह वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त, रहाणे ने खेली 79 रन की पारी

FP Staff

South Africa vs India (ODI)

South Africa 269/8 (50.0)R/R: 5.38
India 270/4 (45.3)R/R: 5.93
00:04 (IST)

और एमएसधोनी ने चौके के साथ भारतीय टीम को जीत दिला दी है. डरबन के मैदान पर यह भारत की पहली जीत है. छह मैचों की सीरीज में भारत अब 1-0 से आगे हो गया है.

00:01 (IST)

बहरहाल अब क्रीज पर आ गए है पूर्व कप्तान एमएस धोनी. भारत को जीत के लिए अब पांच ओवर में पांच रन की दरकार है.

23:58 (IST)

आखिरकार कोहली का विकेट भी मिल गया साउथ अफ्रीका को. रबाडा ने उनका कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की 112 रन पर कोहली हुए आउट. निराश होंगे कि नाबाद अपनी टीम को जीत क्यों नही दिला सके . भारत को जीत के लिए अब महज  आठ रनों की दरकार है.

23:57 (IST)

270 रन का टारगेट उतना भी आसान नहीं था जितना आसान विराट कोहली ने इसे बना दिया है. अजिंक्य रहाणे ने बखूबी साथ दिया है आज अपनेकप्तान का.67 रन के स्कोर पर धवन का विकेट गिरा था लेकिन उसके बाद तीसरे विकेट के लिए हुई साझेदारी ने खले बदल दिया.

23:55 (IST)

23:52 (IST)

23:50 (IST)

कोहली ने भी उठाकर शॉट मारा लेकिन उनका कैच छूट गया. लगाता है जैसे सबकुछ कोहली के हिसाब से हो रहा है. रहाणे के जाने के बाद क्रीज पर आए हैं हार्दिक पांड्या.

23:49 (IST)

23:48 (IST)

आखिकरार साउथ अफ्रीका को विकेट मिली . फेहलुकवाय़ो की गेंद पर इमरान ताहिर ने बाउंड्री लाइन पर लपक लिया. लेकिन अब बहुत देर हो चुकी है. 86 गेदों पर 79 रन बनाकर रहाणे अपना काम कर चुके हैं. भारत अब जीत से महज 14 रन दूर है.

23:46 (IST)

23:43 (IST)

23:43 (IST)

रबाडा को मोर्चे पर लगाया है जिनकी गेंद पर कोहली ने बेहतरीन चौका लगाकर अपने शतक को सेलीब्रेट किया. भारत की जीत बस अब कुछ ही दूर है. जीत के लिए बस अब 18 रन की दरकार है.

23:39 (IST)

डीप एक्स्ट्रा कवर में बेहतरीन ड्राइव के साथ कोहली ने चौका लगाकर शाही अंदाज में अपना शतक पूरा किया. साउथ अफ्रीका की धरती पर यह उनका पहला वनडे शतक है. बेहतरीन कप्तानी पारी कोहली के बल्ले से निकली है आज.

23:36 (IST)

पिछले पांच ओवर में  45 रन बने हैं और इनमें से ज्यादातर रन रहाणे के बल्ले से निकले हैं . विराट कोहली साइड हीरो की भूमिका में नजर आ रहे हैं. कोहली 90 रन पर नाबाद हैं. आज अगर कोहली शकत लगाते हैं तो साउथ अफ्रीका की धरती पर कोहली का यह पहले वनडे शतक होगा.

23:33 (IST)

मौरिस की गेंद पर रहाणे ने लॉन्गऑनकी दिशा में जोरदार हवाई शॉट खेला . गेंद सीधे दर्शक दीर्घा में पहुंची. जोरदार छक्का रहाणे के बल्ले से निकला. अब साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच में औपचारिकता पूरी करती दिखाई दे रही है. इसके बाद थर्डमेन की दिशा में एक और चौका. इस शॉट के साथ राहणे का स्कोर 74 रन पर पहुंच चुका है. भारत को जीत के लिए 38 रन की दरकार है. 

23:30 (IST)

23:30 (IST)

रहाणे और कोहली के बीच 150 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है. साउथ अफ्रीका में भारत के लिए तीसरे विकेट की अधितकम साझेदारी 2007 में द्रविड़ और सचिन के बीच हुई थी. आज शायद यह रिकॉर्ड टूट जाएगा.

23:28 (IST)

यह मैच अब पूरी तरह से भारत की पकड़ में आ गया है . विराट कोहली तो इस तरह सी पारियां खेलते ही रहते हैं लेकिन वनडे क्रिकेट में रहाणे की ऐसी जोरदार पारी देखने वाकई में बेहद सुखद है. रहाणे की पारी ने भारत की नंबर चार की पोजिशन के बल्लेबाज के लिए आज अपना जोरदार दावा पेश कर दिया है. भारत को अब जीत के लिए 72 गेंदों में बस 53 रन की दरकार है.

23:20 (IST)

मार्करम की गेंद पर कोहली ने ऑन साइड मे जोरदार चौका जड़क भारत का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया . भारत इस मैच में अब पूरी तरह से पकड़ बना चुका है. अब कोई अनहोनी ही भारत को डरबन में पहला वनडे जीतने से रोक सकती है.

23:16 (IST)

मोर्केल की गेंद पर रहाणे ने चौका जड़कर अपना अर्द्धशतक पूरा किया . वनडे करियर का पांचवां अर्द्धशतक हैं उनका . बेहतरीन पारी.

23:12 (IST)

साउथ अफ्रीकी के कप्तान ने अब प्रयोग करते हुए मार्करम को गेंद थमाई है. क्या मार्करम अपने कप्तान को वह विकेट दिला पाएंगे जिसके उन्हें तलाश है. सातवें गेंदबाद ही इस पारी में अपनी टीम के लिए. भारत को 91 रन की दरकार है जीत के लिए.

23:08 (IST)

23:07 (IST)

23:04 (IST)

और अब गेंदबाजी में बदलाव किया है तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल को गेदं सौंपी गई है. यह आखिरी दांव है साउथ अफ्रीका के कप्तान का . अगर मोर्केल भी विकेट लेने में नाकाम रहते है तो फिर टीम इंडिया एक आसान जीत की ओर बढ़ जाएगी.

23:03 (IST)

23:02 (IST)

ताहिर की गेंद पर रहाणे ने कदमों का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए मिडविकेट में जोरदार छक्का जड़ कर अपनी 100 रन की पार्टनरशिप को सेलीब्रेट किया. इस छक्के के साथ ही 35 रन के निजी स्कोर पर पहुंच गए  हैं रहाणे. बेहतरीन साथ निभा रहे हैं अपने कप्तान का रहाणे.

22:59 (IST)

साउथ अफ्रीका के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. रहाणे और कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए साझेदारी 100 रन की हो चुकी है. अब अगर यह पार्टनरशिप 30-40 रन और आगे बढ़ गई तो यह मैच पूरी तरह से भारत की गिरफ्त में आ जाएगा. भारत के पास अभी काफी बल्लेबाजी बची है और जरूरी रन रेट भी ज्यादा नहीं है.

22:50 (IST)

गेंदबाजी में बदलाव किया गया है फेलुकावायो को मोर्चे पर लगाया गया है. साउथ अफ्रीका को इस वक्त एक विकेट की सख्त दरकार है. भारतीय बल्लेबाजों को वह विकेट देने से बचना होगा. भारत इस वक्त बेहद मजबूत स्थिति में है. 

22:47 (IST)

इमरान ताहिर की गेंद पर एक रन के साथ ही भारत के 150 रन पूरे हो गए हैं. कोहली रहाणे के बीच तीसरे विकेट के लिए 82 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है. यह पार्टनरशिप मैच विनिंग साबित हो सकती है. रहाणे बखूबी साथ निभाया है अपने कप्तान का.

22:45 (IST)

साउथ अफ्रीका के दौरे पर पहले दो टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया ने तीसरा टेस्ट जीतकर अपनी लय और हौसला हासिल कर लिया है और अब बारी वनडे सीरीज की है. दोनो टीमों के बीच छह वनडे मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को डरबन में खेला जाएगा.

पिछले करीब दो साल में कोई बाइलेटरल सीरीज ना हारने वाली टीम इंडिया की असली परीक्षा इस सीरीज में ही होगी. यही सीरीज अब अगले वर्ल्डकप के टीम की ताकत की आजमाइश का पहला मैदान बनने वाली है. पिछले दो साल में भारत ने भारत वनडे रिकार्ड बेहद शानदार रहा है. उसने जनवरी 2016 में आस्ट्रेलिया से 1-4 से सीरीज गंवाने के बाद एक भी बाइलेटरल सीरीज नहीं गंवायी है. इस बीच उसने जिम्बाब्वे, न्यूजीलैंड (दो बार), इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका (दो बार) ओर आस्ट्रेलिया को हराया. इस दौरान भारत ने बाइलेटरल सीरीज के 32 में से 24 मैच जीते है लेकिन साउथ अफ्रीका की धरती की बात अलग है.


आंकड़े और इतिहास नहीं हैं भारत के साथ

भारत को इससे पहले यहां खेली गई चार बाइलेटरल सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है . उसने दो बार यहां ट्राइंगुलर सीरीज में भी हिस्सा लिया जिसमें तीसरी टीम जिम्बाब्वे और कीनिया थीं लेकिन तब भी साउथ अफ्रीका ही चैंपियन बना था.

भारत का साउथ अफ्रीका में बाइलेटरल सीरीज में रिकार्ड अच्छा नहीं है. भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसकी सरजमीं पर 28 मैच खेले है जिनमें से केवल पांच में उसे जीत मिली है और 21 मैच भारत ने गंवाए हैं