view all

भारत- श्रीलंका पहला टेस्ट, पहला दिन Highlights: पहले दिन छाए भारतीय बल्लेबाज, भारत का स्कोर 399/3

शिखर धवन ने खेली 190 रन की पारी

FP Staff

Sri Lanka vs India (Test)

India 600/10 (133.1)R/R: 4.50
Sri Lanka 291/9 (78.3)R/R: 3.70
India 240/3 (53.0)R/R: 4.52
Sri Lanka 245/8 (76.5)R/R: 3.18
12:00 (IST)

हेराथ की छोटी गेंद...जडेजा ने कट किया...चौका....

11:55 (IST)

11:54 (IST)

11:54 (IST)

आउट....भारत का 7वां विकेट गिरा...नुवान प्रदीप की छोटी गेंद....अश्विन पुल करना चाहते थे लेकिन बल्ले का बाहरी किनारा लगा...अश्विन ने 47 रन बनाए....नुवान प्रदीप का 5वां विकेट...टेस्ट करियर में पहली बार एक पारी में 5 विकेट लिए

11:51 (IST)

पांड्या के टेस्ट करियर की पहली पारी....तीसरी ही गेंद पर बड़ा शॉट...हेराथ ने आगे गेंद की...पांड्या आगे बढ़े और चौका....अच्छा शॉट

11:48 (IST)

आउट....साहा आउट हुए....परेरा ने गेंद को फ्लाइट दी...साहा ने मिड ऑन की दिशा में बड़ा शॉट मारना चाहते थे लेकिन फील्डर को पार नहीं कर पाए....साहा ने 16 रन बनाए

भारत का स्कोर 491/6

11:46 (IST)

भारत ने पिछले 10 ओवर में 50 रन बनाए है....अश्विन का इसमें महत्वपूर्ण योगदान है...वह लगातार बाउंड्री लगा रहे हैं

11:41 (IST)

चौका....इस बार साहा के बल्ले से निकला शानदार शॉट....ऑफ साइड में गेंद...साहा ने स्वीप किया और चौका

11:41 (IST)

दोनों बल्लेबाज हड़बड़ाहट नहीं दिखा रहे हैं और आराम से अपने स्ट्रोक खेल रहे हैं...श्रीलंका टीम भी आसानी से रन दे रही है

11:39 (IST)

साहा और अश्विन के बीच 50 रन की साझेदारी...केवल 67 गेंद में पूरे किए 50 रन...

भारत का स्कोर 482/5...अश्विन 44 और साहा 11 रन पर नाबाद

11:25 (IST)

अश्विन का एक और जबरदस्त शॉट....आगे की गेंद पर डिप एक्सट्रा कवर की दिशा में शानदार शॉट...परेरा लगातार ढीली गेंद दे रहे हैं

11:17 (IST)

चौका...परेरा की ऑफ साइड में थोड़ी छोटी गेंद और तेज गेंद....अश्विन ने कट किया और चौका...31 रन की पारी में अश्विन का छठा चौका

11:12 (IST)

चौका....कुमारा की गेंद पर अश्विन का एक और चौका....आगे की गेंद थी...अश्विन ने डिप पॉइंट की दिशा में चौका लगाया

11:08 (IST)

कल जितना उत्साह से खाली नजर आ रहे थे श्रीलंकाई गेंदबाज उतने ही उत्साह से भरे नजर आ रहे हैं आज. सुबह-सुबह उन्होंने दो दिग्गज भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है ऐसे में उनके हौंसले बुलंद होना वाजिब हैं. लेकिन अश्विन दूसरे छोर से कोई कौताही नहीं बरत रहे हैं

11:03 (IST)

भारत का स्कोर 450 रन के पार

105 ओवर बाद 451/5

11:03 (IST)

ओवर में एक और चौका.....अश्विन का इस बार ऑफ साइड में चौका....अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं अश्विन

11:02 (IST)

अश्विन का एक और चौका....मिड ऑफ की दिशा में अच्छा शॉट....आगे की गेंद थी...अश्विन ने अच्छी टाइमिंग से शॉट मारा

11:00 (IST)

दूसरे दिन श्रीलंका के गेंदबाजों को पिच से मदद मिल रही है...तेज गेंदबाजों को भी पिच से अच्छा खासा उछाल मिल रहा है...हेराथ भी गेंद को टर्न करवा रहे हैं

10:59 (IST)

लाहिरु कुमारा की फुल लेंथ गेंद....साहा का शानदार ऑन ड्राइव....अच्छी टाइमिंग

10:55 (IST)

चौका,,,,,अश्विन के पैरों में गेंद...अश्विन ने कलाई का इस्तेमाल किया और मिड ऑन की दिशा में शानदार शॉट.....

10:50 (IST)

पहले सेशन में भारत ने 12 ओवर में 33 रन बनाए और 2 विकेट खो दिए...दोनों विकेट वह भी सैट बल्लेबाजों के

10:50 (IST)

आउट...भारत को पांचवां झटका,...लाहिरु कुमारा का दूसरे दिन की पहली गेंद पर रहाणे स्लिप में कैच आउट होकर पवेलियन लौटे....ऑफ स्टम्प पर गेंद...रहाणे ने ऑफ साइड में शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन बल्ले बाहरी किनारा लगा...स्लिप में अच्छा कैच...रहाणे ने 57 रन बनाए...पारी में लगाए 3 चौके

भारत का स्कोर 432/5

10:41 (IST)

चौका,,,,प्रदीप गेंद पर अश्विन का शानदार शॉट....थोड़ी पीछे गेंद थी..अश्विन ने डिप पॉइंट की दिशा में शानदार शॉट लगाया

10:39 (IST)

अब तक गिरे चारों विकेट नुवान प्रदीप ने लिए हैं

10:38 (IST)

दूसरे दिन हेराथ को पिच से थोड़ी मदद मिल रही है...उन्हे पिच से टर्न मिल रहा है...हालांकि ये खबर भारतीय स्पिनर्स के लिए अच्छी है

10:37 (IST)

साहा और पांड्या के ऊपर बल्लेबाजी करने आए हैं आर अश्विन

10:32 (IST)

आउट....153 रन बनाकर चेतेश्वर पुजारा आउट हुए...प्रदीप की शानदार गेंद...ऑफ साइड में गेंद थी, गेंद को पिच से उछाल भी मिला...अच्छी गेंद, विकेटकीपर ने आसान कैच लिया....पुजारा ने अपनी पारी में 13 चौके लगाए

भारत का स्कोर 423/4

10:28 (IST)

चौका....रहाणे का शानदार शॉट...आगे की गेंद...रहाणे दो कदम आगे बढ़े और गेंदबाज के पास से गेंद निकाल दी....इसी के साथ रहाणे क अर्धशतक पूरा....पारी में लगाए 3 चौके...टेस्ट करियर का 13वां अर्धशतक

10:21 (IST)

चेतेश्वर पुजारा के 150 रन पूरे...टेस्ट करियर में छठी बार 150 का अांकड़ा छुआ....पारी में लगाए 13 चौके

10:17 (IST)

दूसरे दिन का पहला चौका....रहाणे का शानदार शॉट....प्रदीप की आगे गेंद...रहाणे का शानदार शॉट...एक्सट्रा कवर की दिशा में चौका

गॉल में ही भारत को दो साल पहले शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इसके बाद उसने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और विश्व की नंबर एक टीम बनी.

विराट कोहली एंड कंपनी 2015 में गॉल अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मिली हार का बदला चुकता करने के लिए बेताब होगी. तब भारतीय टीम चौथे दिन 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 112 रन पर ढेर हो गई थी.


2015 में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला मैच भारतीय टीम 63 रन से हार गई थी. पहले ही मैच में पिछड़ने के बावजूद टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए अगले दोनों टेस्ट जीतकर सीरीज जीत ली थी. तब 22 साल बाद श्रीलंका में भारत ने टेस्ट सीरीज जीती थी.

भारतीय टीम तीन मैचों की श्रृंखला में नए और युवा जोश और आत्मविश्वास के साथ उतरेगी जिससे वह अपने नए सत्र की भी शुरुआत करेगा.

इसके साथ ही रवि शास्त्री दूसरी बार भारतीय टीम के महत्वपूर्ण पद पर अपनी नयी पारी की शुरूआत कर रहे हैं. उनकी कोशिश होगी कि तमाम विवाद के बाद कोच के तौर उनका पहला दौरा सफल रहे. पिछली बार 2015 में जब वह गॉल में टीम हारी थी तब वह टीम निदेशक थे

राहुल के बाहर हो जाने के बाद भी भारत के पास पास चेतेश्वर पुजारा अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली के तौर पर एक मजबूत टॉप ऑर्डर है. युवा अभिनव मुकुंद को भी राहुल के ना होने पर टीम में मौका मिलने की पूरी उम्मीद है.

हरफनमौला हार्दिक पांड्या ने भी टेस्‍ट टीम में वापसी की है जो कंधे की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट नहीं खेल सके थे. प्रैक्टिस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाया कि वह पूरी तरह तैयार हैं.

यह भी पढ़े-भारत- श्रीलंका पहला टेस्ट: क्या हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन?

घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले उमेश यादव का खेलना तय है. श्रीलंका की धीमी पिचों को देखते हुए भारत त्रिकोणीय स्पिन आक्रमण उतार सकता है जिसमें आर अश्विन और रविंद्र जडेजा का साथ 'चाइनामैन' कुलदीप यादव देंगे. कुलदीप ने प्रैक्टिस मैच में शानदार प्रदर्शन किया था.यह अश्विन के लिए उनका 50वां टेस्ट मैच होगा. वह पिछले प्रदर्शन को भूला कर आगे बढ़ना चाहेंगे.

वहीं श्रीलंका की टीम के नियमित कप्तान दिनेश चांडीमल अभी भी निमोनिया से उभर नहीं पाए हैं जिसके कारण अनुभवी स्पिनर रंगना हेरात को कप्तानी सौंपी गई है. 30 वर्षीय स्पिनर पुष्पकुमार को अभी तक श्रीलंका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जगह बनाने का मौका नही मिल पाया.

श्रीलंका की टीम को तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप की वापसी से मजबूती मिली है जिन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जनवरी में खेला था. लेफ्ट आर्म स्पिन लक्षण संदाकन और तेज गेंदबाज दुष्मंत चमीरा का हालांकि टीम से बाहर रखा गया है जो जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में टीम का हिस्सा रहे थे.