view all

New Year 2019 Quiz part -2: इन अजीबोगरीब परंपराओं से होता है नए साल का स्वागत

नए साल से जुड़ी दिलचस्प परंपराएं जानने के लिए आप हमारे साथ क्विज खेल सकते हैं

FP Staff

नया साल शुरू होने में महज चंद घंटे बचे हैं. दुनिया भर में नए साल का स्वागत करने के अपने अलग-अलग तरीके हैं. कहीं कुछ परंपरा निभाई जाती हैं, तो कहीं कुछ रिवाज मनाए जाते हैं. नए साल से जुड़ी दिलचस्प परंपराएं जानने के लिए आप हमारे साथ क्विज खेल सकते हैं-

1. दुनिया भर के लोग नए साल लंबी-लंबी बकेट लिस्ट बनाते हैं. ऑस्ट्रेलियन्स को प्यार की तलाश होती है, तो जापानी परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं. बताइए, किस देश के लोग एजुकेशन और नॉलेज को हासिल करने को अपनी पहली प्राथमिकता बनाते हैं.


a) रूस

b) न्यूजीलैंड

c) बेल्जियम

d) फ्रांस

2. किस देश में बौद्ध मंदिरों में 108 बार घंटी बजाकर नए साल का स्वागत किया जाता है?

a) कंबोडिया

b) थाईलैंड

c) जापना

d) भूटान

3. पनामा के लोग नए साल पर सौभाग्य को आकर्षित करने के लिए क्या करते हैं?

a) मशहूर लोगों के पुतले जलाते हैं

b) जमी हुए पानी के तालाब, नदी या झील में कूदते हैं

c) पूरे दिन खाना नहीं खाते हैं

d) पिछले साल की तस्वीरें जलाते हैं

4. तुर्की में नए साल पर एक विशेष रंग के अंत:वस्त्र पहनने का चलन है, इससे सौभाग्य आने के लिए पहना जाता है. वो कौन सा रंग है?

a) हरा

b) पीला

c) नारंगी

d) लाल

5. वो कौन सा इलाका है, जहां लोग नए साल पर प्रेम बढ़ाने के लिए लाल, खुशी और संपत्ति लाने के लिए पीला और सुख-शांति के लिए सफेद अंत:वस्त्र पहनते हैं?

a) कैरीबियन

b) सेंट्रल अफ्रीका

c) साउथ अमेरिका

d) सीआईएस देश

6. 31 दिसंबर की आधी रात में नए साल के साथ सौभाग्य और समृद्धि लाने के लिए स्पेनिश लोग क्या करते हैं?

a) दाल और लोबिया खाते हैं

b) घड़ी के हर स्ट्राइक के साथ 12 अंगूर खाते हैं

c) हेलोपेन्यो, स्वीटकॉर्न, इमली और बिटर मेलन खाते हैं

d) वमन धुति यानी मुंह में अंगुली डालकर उल्टी करके अपने शरीर को शुद्ध करते हैं

7. दुनिया के किस शहर में हर साल नए पर 15 किमी की सेंट सिल्वेस्टर रोड रेस होती है, जो सन 1925 से आयोजित की जा रही है?

a) इंस्ताबुल, तुर्की

b) साओ पाओलो, ब्राजील

c) सैंटा क्लारा, क्यूबा

d) पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद एंड टोबैगो

8. रोमानिया में नए साल की पूर्व संध्या पर लोग झुंड के झुंड पहाड़ों पर किसी गतिविधि में हिस्सा लेने के लिए जाते हैं?

a) ध्यान लगाने और प्रार्थना करने

b) स्कीइंग, हाइकिंग और नए साल की खुशियां मनाने

c) फिशिंग यानी मछली पकड़ने

d) खेती करने

9. वो कौन सा देश है, जहां लोग नए साल की पूर्व संध्या कब्रिस्तानों में अपने स्वर्गीय परिवारवालों के साथ मनाते हैं?

a) आर्मेनिया

b) बहामासस

c) चिली

d) जीबूती

10.  Xin Nian Kuai Le (Chinese), Bonne Annee (French), Prosit Neujahr (German), Feliz Ano Nuevo (Spanish), S Novim Godom (Russian) and Kali Chronia (Greek) - किस संदर्भ में इस्तेमाल किए जाते हैं?

a) नया साल 2019 शांति लाए

b) हैप्पी न्यू ईयर

c) 2019 की खुशियां अंत:मन से मनाएं

d) शुभकामनाएं

जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें..

Happy New Year: भूल जाइए ऑनलाइन शॉपिंग में बंपर डिस्काउंट का मजा