view all

दिनभर की टॉप खबरें: 28 फरवरी को क्या-क्या हुआ?

मंगलवार को पूरे दिन रामजस कॉलेज और गुरमेहर कौर सुर्खियों में रहे

FP Staff

मंगलवार को पूरे दिन रामजस कॉलेज और गुरमेहर कौर सुर्खियों में रहे. सीएसओ ने जीडीपी की अनुमानित दर जारी करके कहा कि नोटबंदी का विकास दर पर नकारात्मक असर नहीं पड़ा है. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने सहारा समूह के मुखिया सुब्रत राय सहारा को राहत देते हुए उनके जमानत की अवधि बढ़ा दी है.

आज लेफ्ट संगठनों ने डीयू के नार्थ कैंपस में 'फाइट बैक डीयू' मार्च निकाला. इसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी के साथ-साथ जेएनयू और जामिया के छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया.


इस मार्च से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गुरमेहर कौर ने आज सुबह-सुबह ट्वीट करके अपने आप को इस कैंपन से अलग कर लिया. उन्होंने लिखा कि उन्हें जितना करना था वो कर चुकी हैं. अब लोग उन्हें अकेला छोड़ दें.

गुरमेहर कौर से संबंधित खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गुरमेहर संबंधी विवाद में आज भी बॉलीवुड और खेल जगत की हस्तियों ने उनके पक्ष-विपक्ष में कई बयान दिए.

इससे संबंधित खबरों को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

आज सीएसओ ने जीडीपी के अनुमानित दरों को जारी किया. सीएसओ के मुताबिक जीडीपी की दर 7.1 फीसदी रहने की उम्मीद है. इन आंकड़ों के बाद यह कहा जा रहा है कि नोटबंदी का विकास दर पर कोई खास असर नहीं पड़ा.

इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

सुब्रत राय सहारा को सुप्रीम कोर्ट से आज राहत मिल गई. उनके जमानत की अवधि को 17 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है.

सुब्रत राय सहारा की इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.