दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में उठा विवाद अब एक देशव्यापी मुद्दा बन गया है. राजनीतिक हस्तियों के साथ-साथ कई अन्य नामचीन हस्तियां भी इस विवाद में कूद गई हैं.
कारगिल शहीद की बेटी गुरमेहर कौर इस विवाद के केंद्र में आ गई हैं. कई बड़ी हस्तियों ने गुरमेहर के पक्ष या विपक्ष में बयान दिया है या ट्वीट किया है.
लालू यादव की बेटी मीसा भारती भी गुरमेहर के पक्ष में उतर गई हैं. उन्होंने गुरमेहर का विरोध करने पर वीरेंद्र सहवाग और रणदीप हूडा को लताड़ लगाई है.
मीसा ने वीरेंद्र सहवाग की पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर के साथ एक तस्वीर ट्वीट की है. जिसमें सहवाग अख्तर के साथ दोस्ताना माहौल में दिख रहे हैं. मीसा ने सहवाग पर कटाक्ष करते हुए लिखा है कि अगर किसी को पाकिस्तान की सरकार और उसकी नीतियों कि जगह पाकिस्तानियों से नफरत है तो उन्हें पाकिस्तानियों के साथ कमेंट्री बॉक्स शेयर नहीं करना चाहिए.
If someone hates pakistanis so much rather than Pak Govt & it's policies, then he should first stop sharing commentary box with them. pic.twitter.com/zkTRsVG7kH
— Dr. Misa Bharti (@MisaBharti) February 28, 2017
मीसा ने रणदीप हूडा पर भी निशाना साधते हुए एक अखबार के हवाले से लिखा कि क्या आप बीमार हैं? रेप की धमकी मजाक नहीं है.
Are you sick, Randeep Hooda? Rape threats are not funny: https://t.co/l6m7udJTYe
— Dr. Misa Bharti (@MisaBharti) February 28, 2017
गुरमेहर कौर एबीवीपी के खिलाफ बोलने के बाद सोशल मीडिया पर रेप और जान से मारने की धमकी मिल रही थी.
दिल्ली पुलिस ने इस संदर्भ में मंगलवार को एक एफआईआर भी दर्ज किया.
मंगलवार को ही लेफ्ट संगठनों से जुड़े छात्रों और शिक्षकों ने 'फाइट बैक डीयू' नाम से दिल्ली यूनिवर्सिटी के खालसा कॉलेज से के मार्च निकाला.
हालांकि दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा गुरमेहर कौर ने मंगलवार सुबह सेव डीयू कैंपेन से अपना नाम वापस ले लिया है.
बबीता फोगाट उतरीं गुरमेहर के विरोध में
वीरेंद्र सहवाग और रणदीप हूडा के बाद बबीता फोगाट ने भी गुरमेहर कौर के विरोध में उतर गईं.
बबीता ने ट्वीट करके कहा कि जो देश के हक में बात नहीं कर सकता उसके हक में बात करना ठीक है क्या?
बबीता ने कहा कि किसी को इस तरह से रेप की धमकी देना गलत है लेकिन मैं अपने देश के खिलाफ एक शब्द नहीं सुन सकती.
Jo aapne desh ke haq m bat nhi kar sakti uske haq m bat karna thik h kya??? https://t.co/t4Xb0AELHi
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) February 27, 2017
I condemn rape threats If log iss tarah se dhamki de rahe h to ye bahut hi galat bat h.Lekin m aapne desh k khilaf single word nhi sun sakti https://t.co/ImlEb4dj6c
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) February 28, 2017
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि एबीवीपी-बीजेपी खुद लगवाती हैं देश विरोधी नारे. उन्होंने यह भी कहा कि गुरमेहर कौर को धमकी देने वालों पर कार्रवाई करने के लिए वे मंगलवार को दिल्ली के उपराज्यपाल से भी मिले.
ये देश विरोधी नारे भाजपा/ABVP वाले ख़ुद ही लगवाते हैं। : @arvindkejriwal pic.twitter.com/RvWKsFaNWm
— AAP For Punjab ✌ (@mishrarocky) February 28, 2017
आप नेता और गायक भगवंत मान ने ट्वीट करके कहा कि गुरमेहर तेरे खून में देश भक्ति है ..हम आपके साथ हैं.
गुरमेहर तेरे खून में देश भक्ति है ..हम आपके साथ हैं..u r the pride of country..keep fighting wid enemies like ur dad pic.twitter.com/kffEaNTPkF
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) February 28, 2017
राहुल गांधी ने ट्वीट करके लिखा कि अत्याचार के खिलाफ लड़ाई में हम छात्रों के साथ खड़ें हैं. अन्याय, अहिष्णुता के खिलाफ हर आवाज उठाने वाली गुरमेहर कौर के हम साथ हैं.
Against the tyranny of fear we stand with our students.For every voice raised in anger, intolerance &ignorance there will be a Gurmehar Kaur
— Office of RG (@OfficeOfRG) February 27, 2017
गुरमेहर के दादा ने लिया उसका पक्ष
गुरमेहर कौर के बाबा सरदार कमलजीत सिंह ने जालंधर से कहा, मैं अपनी पोती के कदम की सराहना करता हूं, मैं उसके साथ हूं. उसने जो भी कहा, कुछ गलत नहीं कहा.
लेकिन मैं उसकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं. हमारी राष्ट्रीयता पर कोई उंगली नहीं उठा सकता. मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि इस मामले को अब खत्म किया जाए.
सीपीआई के नेता और सांसद डी. राजा भी 'फाइट बैक डीयू' मार्च में हिस्सा लिया. हम सभी को मिलकर संविधान की रक्षा करनी होगी. उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे को संसद में भी उठाएंगे.
सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि एबीवीपी के लोग विचारों में जीत नहीं सकते इसलिए वे हिंसा का सहारा ले रहे हैं.
दूसरी तरफ एबीवीपी ने पुलिस से गुरमेहर को जान से मारने और बलात्कार करने की धमकी देने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
रामजस विवाद पर एबीवीपी ने कहा है कि बाहर के लोग डीयू का माहौल खराब कर रहे है. एबीवीपी ने कहा कि 2 मार्च को डीयू में वो विरोध प्रदर्शन का आयोजन करेगी.
गृहराज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि गुरमेहर के विरोध में कहा कि 1962 के युद्ध में चाइना का साथ देने वाले लोग ऐसा बोल रहे हैं. इनके ऐसे बयान से शहीद पिता की आत्मा भी रो रही होगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.