view all

चीन युद्ध के बाद अगर नेहरू लंबी जिंदगी जीते तो बदल जाती भारत की विदेश नीति

चीन युद्ध में पराजय से हमें यह शिक्षा मिली कि किसी भी देश के लिए राष्ट्रहित और सीमाओं की रक्षा का दायित्व सर्वोपरि होना चाहिए

Surendra Kishore

चीन और सोवियत संघ से झटके खाने के बाद यदि जवाहर लाल नेहरू कुछ अधिक दिनों तक जीवित रहते तो वे संभवतः भारत की विदेश नीति को पूरी तरह बदल देते. उसका असर घरेलू नीतियों पर भी पड़ सकता था. चीन के हाथों भारत की शर्मनाक पराजय के दिनों के कुछ दस्तावेजों से यह साफ है कि नेहरू के साथ न सिर्फ चीन ने धोखा किया बल्कि सोवियत संघ ने भी मित्रवत व्यवहार नहीं किया.

याद रहे कि जवाहर लाल नेहरू उन थोड़े से उदार नेताओं में शामिल थे जो समय -समय पर अपनी गलतियों को सार्वजनिक रूप से स्वीकार करते रहे. कांग्रेस पार्टी के भीतर भी कई बार वे अपने सहकर्मियों की राय के सामने झुके. 1950 में नेहरू ने पहले तो राज गोपालाचारी को राष्ट्रपति बनाने की जिद की,पर जब उन्होंने देखा कि उनके नाम पर पार्टी के भीतर आम सहमति नहीं बन रही है तो नेहरू बेमन से राजेंद्र बाबू के नाम पर राजी हो गए.


चीन और सोवियत संघ के धोखे के बाद मुड़े अमेरिका की ओर

ऐसा कुछ अन्य अवसरों पर भी हुआ था. उन्होंने समाजवादी और प्रगतिशील देश होने के कारण चीन और सोवियत संघ पर पहले तो पूरा भरोसा किया,पर जब उन लोगों ने धोखा दिया तो नेहरू टूट गए. उन्होंने अपनी पुरानी लाइन के खिलाफ जाकर अमेरिका ओर दोस्ती का हाथ बढ़ा दिया. अमेरिका के भय से ही तब चीन ने हमला बंद कर दिया था.

यह आम धारणा है कि 1962 में सोवियत संघ ने कहा कि ‘दोस्त भारत’ और ‘भाई चीन’ के बीच के युद्ध में हम हस्तक्षेप नहीं करेंगे. पर मशहूर राजनीतिक टिपपणीकार और कई पुस्तकों के लेखक ए.जी.नूरानी ने 8 मार्च, 1987 के साप्ताहिक पत्रिका इलेस्ट्रेटेड वीकली आॅफ इंडिया में एक लंबा लेख लिखकर यह साबित कर दिया कि सोवियत संघ की सहमति के बाद ही चीन ने 1962 में भारत पर चढ़ाई की थी.

ये भी पढ़ें: पुण्यतिथि विशेष: आखिर कौन थीं इंदिरा, दुर्गा या डिक्टेटर?

उस लेख में नूरानी ने सोवियत अखबार ‘प्रावदा’ और चीनी अखबार पीपुल्स डेली में 1962 में छपे संपादकीय को सबूत के रूप में पेश किया है. उससे पहले खुद तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू वास्तविकता से परिचित हो चुके थे. इसीलिए उन्होंने अमेरिका के साथ के अपने ठंडे रिश्ते को भुलाकर राष्ट्रपति जाॅन एफ. कैनेडी को मदद के लिए कई त्राहिमाम संदेश भेजे.

उससे कुछ समय पहले कैनेडी से नेहरू की एक मुलाकात के बारे में खुद कैनेडी ने एक बार कहा था कि ‘नेहरू का व्यवहार काफी ठंडा रहा.’ चीन ने 20 अक्तूबर 1962 को भारत पर हमला किया था. चूंकि हमारी सैन्य तैयारी लचर थी. हम ‘पंचशील’ के मोहजाल में जो फंसे थे! नतीजतन चीन हमारी जमीन पर कब्जा करते हुए आगे बढ़ रहा था. उन दिनों बी.के.नेहरू अमेरिका में भारत के राजदूत थे.

मौलाना अबुल कलाम आजाद के साथ जवाहर लाल नेहरू

अपनी नीतियां बदल रहे थे नेहरू

नेहरू का कैनेडी के नाम त्राहिमाम संदेश इतना दयनीय और समर्पणकारी था कि नेहरू के रिश्तेदार बी.के. नेहरू कुछ क्षणों के लिए इस दुविधा में पड़ गए कि इस पत्र को वाइट हाउस तक पहुंचाया जाए या नहीं. पर खुद को सरकारी सेवक मान कर उन्होंने वह काम बेमन से कर दिया. दरअसल उस पत्र में अपनाया गया रुख उससे ठीक पहले के नेहरू के विचारों से विपरीत था. लगा कि इस पत्र के साथ नेहरू अपनी गलत विदेश नीति और घरेलू नीतियों को बदल देने की भूमिका तैयार कर रहे थे. शायद नयी पीढ़ी को मालूम न हो, इस देश की कम्युनिस्ट पार्टी इस सवाल पर दो हिस्सों में बंट गयी. एक गुट मानता था कि भारत ने ही चीन पर चढ़ाई की थी.

ये भी पढ़ें: कनाडा: सिखों की राजनीतिक सफलता का है नेहरू कनेक्शन

याद रहे कि नेहरू ने 19 नवंबर, 1962 को कैनेडी को लिखा था कि ‘न सिर्फ हम लोकतंत्र की रक्षा के लिए बल्कि इस देश के अस्तित्व की रक्षा के लिए भी चीन से हारता हुआ युद्ध लड़ रहे हैं. इसमें आपकी तत्काल सैन्य मदद की हमें सख्त जरूरत है.’ भारी तनाव चिंता और डरावनी स्थिति के बीच उस दिन नेहरू ने अमेरिका को दो -दो चिट्ठियां लिख दीं. इन चिट्ठियों को पहले गुप्त रखा गया था ताकि नेहरू की दयनीयता देश के सामने न आए. पर चीनी हमले की 48वीं वर्षगाठ पर ‘इंडियन एक्सप्रेस’ ने उन चिट्ठियों को छाप दिया.

आजादी के बाद भारत ने गुट निरपेक्षता की नीति अपनाने की घोषणा की थी. पर वास्तव में कांग्रेस सरकारों का झुकाव सोवियत लाॅबी की ओर था. यदि नेहरू 1962 के बाद कुछ साल जीवित रहते तो अपनी इस असंतुलित विदेश नीति को बदल कर रख देते. पर एक संवदेनशील प्रधानमंत्री, जो देश के लोगों का ‘हृदय सम्राट’ था, 1962 के धोखे के बाद भीतर से टूट चुका था.इसलिए वह युद्ध के बाद सिर्फ 18 माह ही जीवित रहे. चीन युद्ध में पराजय से हमें यह शिक्षा मिली कि किसी भी देश के लिए राष्ट्रहित और सीमाओं की रक्षा का दायित्व सर्वोपरि होना चाहिए. भारत सहित विभिन्न देशों की जनता भी आम तौर इन्हीं कसौटियों पर हमारे हुक्मरानों को कसती रहती है.