view all

योगी कैबिनेट की तीसरी बैठक: आगरा और गोरखपुर एयरपोर्ट को मिलेगा नया नाम

बैठक में फसल बीमा और ई-टेंडर‍िंग समेत 8 प्रस्तावों पर मुहर लगी है

FP Staff

लखनऊ के लोकभवन में मंगलवार को एक घंटे चली योगी कैबिनेट की तीसरी बैठक खत्म हो गई है.


 कैबिनेट बैठक के बाद श्रीकांत शर्मा और सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस करके जानकारी दी कि कैबिनेट में 5 बिंदुओं पर चर्चा हुई है.

यह भी पढ़ें : योगी के मंत्री का फरमान, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर लगे पाबंदी

वहीं बैठक के दौरान सरकार ने निर्णय लिया कि आगरा और गोरखपुर एयरपोर्ट के नाम बदले जाएंगे.

दो साल में लागू होगी प्रधानमंत्री बीमा योजना

इस बैठक में फसल बीमा और ई-टेंडर‍िंग समेत 8 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. अब प्रधानमंत्री बीमा योजना दो साल में लागू की जाएगी.

आगरा एयरपोर्ट का नाम दीन दयाल उपाध्याय ताे गोरखपुर एयरपोर्ट का नाम गोरक्षपीठ के नाम पर होगा. कृष‍ि व‍िभाग में 12 नए कृष‍ि विज्ञान केंद्र खोले जाएंगे.

इसके अलावा किसानों का आलू खरीदने का सरकार ने फैसला क‍िया है. हेमा माल‍िनी अभिनीत फिल्म 'एक थी रानी ऐसी भी' को टैक्स फ्री क‍िया गया है.

बदले कई नाम

उन्होंने बताया कि बैठक में कृषि विज्ञान केंन्द्रों के बारे में चर्चा हुई. राज्य सरकार ने 20 केंद्रों के लिए आवेदन किया था.

इसमें जमीन राज्य सत्कार और बाकी खर्च केन्द्र सरकार करती है. उन्होंने कहा कि इन सभी केन्द्रों के लिए केंद्र सरकार वैज्ञानिक उपलब्ध करवाएगी.

कैबिनेट बैठक के बाद जानकारी देते योगी सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा और सिद्धार्थ नाथ सिंह

वहीं कैबिनेट ने फैसला लिया है कि व‍िकलांग व‍िभाग का नाम द‍िव्यांग जन कल्याण क‍िया जाएगा.

कैबिनेट मीटिंग की ये हैं पांच मुख्य बातें

यूपी में खोले जाएंगे 20 कृषि विज्ञान केंद्र. केंद्र से मिलेगी स्थापना राशि.

राजमाता सिंधिया पर लिखी किताब राजपथ से लोकपथ के आधार पर बनी

फिल्म "एक थी रानी ऐसी भी" पर मनोरंजन कर में छूट मिलेगी.

गोरखपुर हवाई अड्डे के सिविल टर्मिनल का नाम गोरक्षनाथ जी के नाम पर,

आगरा के सिविल टर्मिनल का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के नाम से होंगे.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को राज्य में लागू किया गया.

न्यूज 18 से साभार