view all

पश्चिम बंगाल: अमित शाह की रैली में तोड़फोड़, विजयवर्गीय बोले- ममता बनर्जी को यह महंगा पड़ेगा

सिन्हा ने कहा, दुर्भाग्य की बात ये है कि सब कुछ पुलिस के सामने हुआ, टीएमसी हमारी क्षमता से डरी हुई है

FP Staff

पश्चिम बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली के पास हंगामे की बात सामने आई है. यहां रैली के पास पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है.

बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने बताया, 'हमारी क्षमताओं से तृणमूल कांग्रेस डर गई है इसलिए वह हिंसा पर उतर आई है. दुर्भाग्य की बात ये है कि सब कुछ पुलिस के सामने हुआ.'


राहुल सिन्हा ने इस हमले के पीछे तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने बताया कि हमलावरों ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा.

इस मामले में बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा, 'हम ममता बनर्जी को चेतावनी देना चाहते हैं कि इस तरह कार्यकर्ता डरने वाले नहीं हैं और न झुकेंगे. ये ममता बनर्जी को बहुत महंगा पड़ेगा, ये मैं कहना चाहता हूं.'

टीएमसी नेता मदन मित्रा ने इस मामले पर कहा, 'बीजेपी के अंत की शुरुआत बंगाल से शुरू हो चुकी है. बीजेपी ने झारखंड के कुछ गुंडों को काम पर रखा

है. वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उनके पास कोई और मुद्दा नहीं है.'

गौरतलब है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को पश्चिम बंगाल के पूर्वी मीदनापूर के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने यहां एक जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने पूछा, 'बंगाल को क्या हुआ है? 'शोनार बांग्ला' कहां गया? सब बंगाल की तरफ देख रहे हैं.'

शाह ने कहा, 'पूरे देश के लिए ये बस एक चुनाव हो सकता है जिसमें उन्हें एक बार फिर पीएम मोदी को जिताना है लेकिन पश्चिम बंगाल के लिए ये चुनाव बंगाल को 'शोनार बांग्ला' बनाने के लिए हैं.

ये भी पढ़ें: सादगी ऐसी कि लोग पहचान नहीं पाए तो खुद बोलना पड़ा- हां, मैं ही हूं जॉर्ज फर्नांडिस

ये भी पढ़ें:  यूनिवर्सल बेसिक इनकमः सरकार के लिए पैसे जुटाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन