view all

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018: चुनाव परिणाम आने से पूर्व ओवैसी ने केसीआर को किया सीएम घोषित

कुछ दिनों पूर्व ही ओवैसी ने केसीआर से मुलाकात की थी. मुलाकात से पूर्व उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि मैं तेलंगाना के कार्यवाहक और राज्य के अगले मुख्यमंत्री से मिलने जा रहा हूं

FP Staff

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पूर्व ही ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केसीआर को मुख्यमंत्री घोषित कर दिया है. ओवैसी ने कहा कि केसीआर ही राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे. बिना किसी के सहयोग के उनकी सरकार बनेगी, इसके बावजूद भी हम उनके साथ खड़े हैं. हमारी कोई मांग नहीं है. हम उनके साथ ना केवल एक समृद्ध तेलंगाना के लिए बल्कि राष्ट्र निर्माण के लिए भी खड़े हैं.

कुछ दिनों पूर्व ही ओवैसी ने केसीआर से मुलाकात की थी. मुलाकात से पूर्व उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि मैं तेलंगाना के कार्यवाहक और राज्य के अगले मुख्यमंत्री से मिलने जा रहा हूं. इंशाअल्लाह वे अपने दम पर सरकार बनाएंगे और मेरी पार्टी उनके साथ खड़ी रहेगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण के बड़े लक्ष्य कि दिशा में यह हमारा पहला कदम है.

असदुद्दीन ओवैसी और केसीआर की यह मुलाकात तब हो रही है जब बीजेपी ने रविवार को कहा था कि वे टीआरएस को सपोर्ट करने के लिए तैयार है लेकिन इसके लिए केसीआर को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से दूरी बनानी होगी.

तेलंगाना के बीजेपी प्रमुख के लक्ष्मण ने कहा कि बीजेपी के सपोर्ट के बगैर तेलंगाना में कोई भी पार्टी सरकार नहीं बना सकेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी ऐसी किसी भी पार्टी का साथ नहीं देगी जिसमें कांग्रेस और एआईएमआईएम हो.

ये भी पढ़ें- तेलंगाना: नतीजों से ठीक पहले KCR से मिलने पहुंचे ओवैसी, कहा- वे अपने दम पर बनाएंगे सरकार