तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार को आएंगे लेकिन उससे पहले ही पार्टियों में मेल-मुलाकात का दौर शुरू हो गया है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी तेलंगाना के कार्यवाहक मुख्यमंत्री और टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव से मुलाकात के लिए पहुंचे हैं.
I’ll be meeting Telangana’s caretaker & next CM of Telangana, KCR sahab @TelanganaCMO at 1:30 PM today. Inshallah he’ll form government on his own strength, and Majlis will stand by him. This is our first step towards a larger goal of nation building.....
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) December 10, 2018
ओवैसी ने ट्वीट कर लिखा कि मैं तेलंगाना के कार्यवाहक और राज्य के अगले मुख्यमंत्री से मिलने जा रहा हूं. इंशाअल्लाह वे अपने दम पर सरकार बनाएंगे और मेरी पार्टी उनके साथ खड़ी रहेगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण के बड़े लक्ष्य कि दिशा में यह हमारा पहला कदम है.
असदुद्दीन ओवैसी और केसीआर की यह मुलाकात तब हो रही है जब बीजेपी ने रविवार को कहा था कि वे टीआरएस को सपोर्ट करने के लिए तैयार है लेकिन इसके लिए केसीआर को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से दूरी बनानी होगी.
तेलंगाना के बीजेपी प्रमुख के लक्ष्मण ने कहा कि बीजेपी के सपोर्ट के बगैर तेलंगाना में कोई भी पार्टी सरकार नहीं बना सकेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी ऐसी किसी भी पार्टी का साथ नहीं देगी जिसमें कांग्रेस और एआईएमआईएम हो.
K Laxman, Telangana BJP Chief: There can't be a govt without BJP in Telangana. In case people have not given a clear mandate we’ll be a part of govt. We’ll not support Congress or AIMIM, but other options are open. The decision will be taken in consultation with our high command. pic.twitter.com/LdwpwmmaEB
— ANI (@ANI) December 9, 2018
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, 'टीआरएस को अपना रुख साफ करना होगा. अगर वो एआईएमआईएम के साथ रहती है तो बीजेपी का उसको सपोर्ट करने का सवाल ही नहीं उठता. लक्ष्मण ने कहा, 'आखिरी फैसला बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेना है.' उन्होंने नतीजों में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलने की संभावना जताई.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.