view all

चप्पल से पीटने वाले सांसद के खिलाफ FIR पर राय ले रही दिल्ली पुलिस

मारपीट और विमान की उड़ान में विलंब के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर दी गई

Bhasha

शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड़ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के मुद्दे पर दिल्ली पुलिस कानूनी राय लेगी.

विमान में बैठने को लेकर गायकवाड़ ने कथित तौर पर एअर इंडिया के एक अधिकारी की चप्पल से पिटाई की थी.


रवींद्र गायकवाड़ महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से सांसद हैं. उन्होंने दावा किया है कि उनके द्वारा विमान से उतरने से इनकार के बावजूद 60 वर्षीय ड्यूटी मैनेजर सुकुमार ने उन्हें विमान से उतरने के लिए बार-बार कहा.

यह भी पढ़ें: एयर इंडिया ने रवींद्र गायकवाड़ को किया ब्लैकलिस्ट

इसलिए उन्होंने अधिकारी को थप्पड़ और 25 बार अपनी सैंडिल से मारा. इस घटना के कारण विमान 40 मिनट तक उड़ान नहीं भर सका.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने ट्विटर पर लिखा, 'आज सुबह उपद्रवी व्यवहार की घटना के बारे में एअर इंडिया से रिपोर्ट प्राप्त हुई.

सांसद रवींद्र गायकवाड़ बिलकुल खुल कर मीडिया के सामने बता रहे हैं कि उन्होंने चप्पल से मारा है. मारपीट और विमान की उड़ान में विलंब के संबंध में शिकायत दर्ज कर दी गई.’

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘शिकायत मिली है और अभियोजन शाखा से कानूनी राय ली जा रही है क्योंकि प्रथम दृष्टया कोई संज्ञेय अपराध नहीं बनता है.’