view all

राहुल के रिश्तेदार ने ही किया उनको कांग्रेस अध्यक्ष बनाने का विरोध

रॉबर्ट वाड्रा के बहनोई के भाई शहजाद पूनावाला का कहना है कि वह वंशवाद पर और चुप नहीं रह सकते

FP Staff

ऐसे वक्त जब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने में मात्र कुछ ही दिन बाकी हैं तब पार्टी के युवा नेता शहजाद पूनावाला ने राहुल के अध्यक्ष बनाए जाने को 'फिक्स' बता कर नया विवाद खड़ा कर दिया.

ये भी पढ़ें: नेहरू-गांधी परिवार से 3 पीएम बनने की वजह देश है, उनकी महानता नहीं


शहजाद ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष चुनाव का पूरा तरीका इस तरह से तैयार किया गया है कि राहुल गांधी ही अध्यक्ष बनें. इसका कारण सिर्फ यह है कि वह नेहरु-गांधी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'मैं एक ऐसा मुद्दा उठा रहा हूं जिसे उठाने की हिम्मत मेरी पार्टी में किसी को नहीं है पर मैं वंशवाद और चापलूसी पर अब और चुप नहीं रहूंगा.'

साथ ही उन्होंने अपने भाई तहसीन पूनावाला को भी इसमें टैग कर कहा था कि तहसीन को इस बारे में नहीं पता वरना वह भी मुझे इस मुद्दे को उठाने से रोकते. गौरतलब है कि शहजाद पूनावाला सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के बहनोई के भाई हैं.

भाई तहसीन ने किया किनारा

इसके जवाब में तहसीन ने लिखा कि वह शहजाद के इस कदम से चकित हैं और वह उनके साथ अपने सभी राजनैतिक संबंध तोड़ते हैं. राहुल को कांग्रेस अध्यक्ष बनना चाहिए.

गौतलब है कि चंद दिनों में राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है.