view all

केरल बाढ़ में लोगों की जान बचाने वाले मछुआरों के लिए शशि थरूर ने की नोबेल की मांग, लिखा पत्र

बाढ़ के दौरान केरल के मछुआरों ने राहत कार्य में विशेष योगदान दिया था और लोगों की जान बचाई थी

FP Staff

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने नार्वे की नोबेल कमेटी के चेयरपर्सन बेरिट रीस एंडरसन को पत्र लिखा है. थरूर ने पत्र लिखकर एंडरसन से मांग की है कि केरल में आई बाढ़ के दौरान मछुआरों ने राहत कार्य में अहम योगदान दिया था, इसलिए उन्हें शांति का नोबेल देने के लिए नॉमिनेट किया जाए.

गौरतलब है कि केरल में भीषण बाढ़ आई थी जिसने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था और लोगों ने बढ़-चढ़कर राहत कार्य में हिस्सा लिया था. इस दौरान केरल के मछुआरों ने राहत कार्य में विशेष योगदान दिया था और लोगों की जान बचाई थी.


थरूर ने लिखा बाढ़ के दौरान मछुआरों की आजीविका खत्म हो गई और उनकी होनी वाली आय बर्बाद हो गई. इन सब के बावजूद मछुआरों ने लोगों की जान बचाई. उनके प्रयासों की वजह से ही सैकड़ों लोगों की जान बची. उन्होंने दिन-रात काम किया.

थरूर ने दो पन्नों में लिखे अपने खत को ट्विटर पर शेयर किया है. सोशल मीडिया पर थरूर के इस कदम को लोगों का खूब समर्थन मिल रहा है. बता दें कि जुलाई 2018 में केरल में आई बाढ़ ने भीषण तबाही मचाई थी. केरल सरकार ने कहा था कि ऐसी तबाही बीते 100 सालों में नहीं हुई.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस दफ्तर के बाहर 2 अपराधियों के पोस्टर लगे, पहले राहुल और दूसरे वाड्रा: BJP

ये भी पढ़ें: प्रशांत भूषण को CBI मामले में ट्वीट करना पड़ा भारी, सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब