view all

मध्‍य प्रदेश में 1 मई से नहीं होगा प्लास्टिक का इस्तेमाल

यह पाबंदी सिर्फ उन्हीं प्लास्टिक पर लगाई जा रही है जिन्हें रीसाइकल नहीं किया जा सकता

FP Staff

मध्‍य प्रदेश सरकार ने गायों की मौत को देखते हुए एक बड़ा कदम उठाया है. मध्‍य प्रदेश सरकार ने मध्‍य प्रदेश में प्‍लास्टिक बैग बैन कर दिया है.

क्यों लगाया जा रहा है प्‍लास्टिक बैग पर बैन?


सरकार ने कहा कि प्‍लास्टिक खाने से गायों की मौत हो रही है. इसलिए हमनें यह कदम उठाया है.

यह नियम 1 मई से लागू किया जाएगा. मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्‍यक्षता में हुर्इ बैठक में यह फैसला लिया गया है.

ये भी पढ़े- मैंने तो कुछ नहीं मांगा, मेरा ग्लास क्यों छीना: अाहत 'शराबी'

प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में राज्य में 1 मई से पॉलीथिन पर बैन लगाने का निर्णय लिया गया.'

'गायों कि पॉलीथिन को खाकर मौत हो जाती हैं. पॉलीथिन पर बैन लगने से हम गायों की मौत को रोक सकेंगे. साथ ही साथ पॉलीथिन से पर्यावरण को होने वाले नुकसान को भी रोका जा सकेगा.’

यह बैन प्लास्टिक के अन्य सामानों पर नही लगेगा

यह पूछे जाने पर कि इस नियम को कैसे लागू किया जाएगा इसपर मिश्रा ने कहा कि इसको लेकर अभी कानून बनाए जाने हैं.

ये भी पढ़े- धीरे-धीरे पूरे मध्य प्रदेश में लागू करेंगे शराबबंदी: शिवराज सिंह

उन्होंने बताया कि, ‘ प्‍लास्टिक बैग को बैन करने के बारे में मंगलवार को निर्णय लिया गया है. इसे लागू करने के लिए अन्य नियम-कानून जल्द ही बनाए जाएंगे. हालांकि, यह बैन प्लास्टिक से बनने वाली बाल्टी और प्लास्टिक के अन्य सामान के लिए नहीं लगाया जाएगा. यह केवल प्लास्टिक की थैलियों और पन्नियों पर ही लगाया जाएगा.’

शिवराज सरकार ने राज्‍य में शराब प्रतिबंध पर भी काम करना शुरू कर दिया है