view all

मच्छर को कपड़े पहनाना, हाथी को गोद में खिलवाना और बीजेपी से सच बुलवाना असंभव है: सिद्धू

सिद्धू ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जब कुछ मिला ही नहीं तो क्या मिला..बाबाजी का ठुल्लू

FP Staff

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वह बीजेपी पर तंज कसते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मच्छर को कपड़े पहनाना, हाथी को गोद में खिलवाना और बीजेपी वालों से सच बुलवाना असंभव है.'

सिद्धू ने जनता से पूछा कि क्या मोदीजी के वादे के मुताबिक आपके अकाउंट में 15 लाख आ गए हैं? क्या बुलेट ट्रेन चल गई है? क्या गंगा साफ हो गई है? क्या सबको नौकरी मिल गई? क्या सबका कर्जा माफ हो गया?


सिद्धू ने तंज कसते हुए कहा कि जब कुछ मिला ही नहीं तो क्या मिला..बाबाजी का ठुल्लू. उन्होंने कहा कि जनता को केवल लॉलीपॉप दिया जा रहा है. सिद्धू

ने कहा कि पीएम मोदी ने 22 सालों में किसानों का कर्जा माफ नहीं किया लेकिन राहुल गांधी ने सरकार बनते ही 22 घंटों में कर्जा माफ कर दिया. जो काम 22 सालों में नहीं हुआ, वह 22 घंटों में हो गया.

सिद्धू ने कांग्रेस की तारीफ करते हुए एक शेर पढ़ा. उन्होंने कहा, 'चंपा के 10 फूल चमेली की एक कली, मूर्ख की सारी रात चतुर की एक घड़ी..कांग्रेस ने एमपी-छत्तीसगढ़-राजस्थान में किसानों का कर्जा किया माफ.'

ये भी पढ़ें: ममता बनर्जी को झटका, कलकत्ता हाई कोर्ट ने अमित शाह की रथ यात्रा को मंजूरी दी

ये भी पढ़ें: MP में मिली हार के बाद 'दहाड़े' शिवराज सिंह चौहान, कहा- टाइगर अभी जिंदा है