live
S M L

MP में मिली हार के बाद 'दहाड़े' शिवराज सिंह चौहान, कहा- टाइगर अभी जिंदा है

बुधवार को शिवराज सिंह चौहान अपने विधानसभा क्षेत्र बुधनी में थे. इस दौरान यहां पर उन्होंने फिल्मी अंदाज में अपनी बात भी कही. उन्होंने कहा कि चिंता मत करना, टाइगर अभी जिंदा है

Updated On: Dec 20, 2018 12:10 PM IST

FP Staff

0
MP में मिली हार के बाद 'दहाड़े' शिवराज सिंह चौहान, कहा- टाइगर अभी जिंदा है

हाल में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली हार ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री के इरादों को विचलित नहीं किया है. शायद यहीं कारण है कि इस्तीफा देने के बाद भी वे अपने बयानों और अंदाज से लोगों को चौंका रहे हैं. मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ के साथ मंच से हाथ उठाकर जनता का अभिवादन करना कैमरे में छाया रहा. इसी तरह एक बार फिर उन्होंने एक बयान देकर सबको हैरान कर दिया है.

बुधवार को शिवराज सिंह चौहान अपने विधानसभा क्षेत्र बुधनी में थे. इस दौरान यहां पर उन्होंने फिल्मी अंदाज में अपनी बात भी कही. उन्होंने कहा कि चिंता मत करना, टाइगर अभी जिंदा है. आंख उठा कर कोई देखे.

शिवराज सिंह चौहान को मजाकिया अंदाज में अपने विरोधियों पर निशाना साधने के लिए जाना जाता है. हाल ही में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर एक गाने के माध्यम से तंज किया था और कहा था कि तुम तो ठहरे परदेसी, साथ क्या निभाओगे?

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में चुनाव लड़ा था लेकिन उनकी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था. 15 साल तक राज्य की सत्ता में रही बीजेपी को कांग्रेस ने बेदखल कर दिया था. 230 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस को 121 विधायकों का समर्थन प्राप्त है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi