view all

बेंगलुरु में मोदी की रैली: 'कांग्रेस मुक्त कर्नाटक का सपना पूरा होने में बहुत समय नहीं रह गया है'

कर्नाटक के कुछ संगठनों ने इस विवाद को लेकर 4 फरवरी को बेंगलुरु बंद का ऐलान किया था जिसे बाद में वापस ले लिया

FP Staff
17:47 (IST)

जब केंद्र में NDA सरकार को कर्नाटक में बीजेपी की सरकार का साथ मिलेगा तो यहां की गति और बढ़ेगी. बीजेपी की सरकार का मतलब सिर्फ और सिर्फ विकास. हमारी सरकार ने मुस्लिम बहनों को हक दिलाने के लिए संसद में तीन तलाक के खिलाफ बिल पेश किया: पीएम मोदी

17:38 (IST)

कर्नाटक के लिए अबतक 3,37,000 घरों को स्वीकृति दी गई. इसमें से सिर्फ 38,000 घर वह पूरा कर पाए हैं. करीब 2 लाख घरों का काम तो अभी तक शुरू भी नहीं हो पाया है: नरेंद्र मोदी

17:36 (IST)

अंडर 19 टीम ने जो वर्ल्ड कप जीता है उसके पीछे यहां के सपूत राहुल द्रविड़ की मेहनत है. यहां की संस्कृति को मैं प्रणाम करता हूं. कांग्रेस सरकार को इससे कुछ भी लेना देना नहीं है: पीएम

17:30 (IST)

कर्नाटक में कांग्रेस राज से ज्यादा गुंडाराज नजर आता है. पूरी दुनिया में 'ईज ऑफ डुइंग बिजनेस' की चर्चा होती है, लेकिन कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार 'ईज ऑफ डुइंग मर्डर' की चर्चा होती है: पीएम मोदी

17:28 (IST)

17:27 (IST)

मुद्रा योजना के तहत हम लोगों ने बैंक गारंटी देने की योजना को खत्म कर दिया है. इस देश में 3 करोड़ नए आंत्रप्रेन्योर शामिल हुए हैं- PM

17:25 (IST)

गांव में सुविधा बढ़ेगी तो गांवों से होने वाला पलायन कम होगा और शहरों का दबाव भी कम होगा. किसानों के प्रति ऐसी संवेदनशीलता कभी कांग्रेस सरकारों ने नहीं दिखाई. कर्नाटक में सूखे के दौरान राज्य सरकार का नजरिया कैसा रहा आप तो ढंग से जानते हो: मोदी

17:20 (IST)

किसानों को 11 करोड़ soil हेल्थ कार्ड बांटे गए. देश में अनाज और फल, सब्जियों का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है. किसान के बेटे येदियुरप्पा यदि सीएम बनेंगे तो किसानों का सबसे ज्यादा भला होगा, ये मुझे पूरा विश्वास है- पीएम मोदी

17:15 (IST)

सरकार ने इस बार देशभर में 9 हजार किलोमीटर से ज्यादा नेशनल हाईवे बनाने का लक्ष्य रखा है. सरकार देश के 600 बड़े रेलवे स्टेशन का आधुनिकरण करने का काम हाथ में ले रही है. मेरा एक सपना है कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई यात्रा कर सके यह मेरा सपना है- मोदी

17:12 (IST)

यूपीए सरकार के कार्यकाल में चार सालों में जहां 950 किलोमीटर नेशनल हाईवे का निर्माण कर्नाटक में हुआ था. वहीं इस सरकार के 3.5 सालों में 1,600 किलोमीटर नेशनल हाईवे का निर्माण हो चुका है. कर्नाटक की चिंता सबसे ज्यादा हमें है: पीएम मोदी

17:11 (IST)

क्या कर्नाटक में इस राशि का सही इस्तेमाल हुआ है?. केंद्र से ज्यादा पैसे मिलने के बावजूद कर्नाटक में कोई पॉजिटिव भाव आपको नजर आता है. बहुत जल्द बेगलुरु में 17,000 करोड़ रुपए की लागत से रेलवे नेटवर्क का काम शुरू हो जाएगा. इसमें 28 स्टेशन का निर्माण किया जाएगा- मोदी

17:07 (IST)

पिछले तीन-साढ़े तीन सालों में केंद्र की राशि का पूरा लाभ यहां के लोगों तक नहीं पहुंचा है. जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब कर्नाटक को 73,000 करोड़ रुपए मिलते थे. जब केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी तो 2,00,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि मिलना तय हुआ: पीएम मोदी

17:04 (IST)

कुछ महीने पहले केंद्र सरकार ने देश के हर घर को बिजली कनेक्शन से जोड़ने के लिए सौभाग्य योजना शुरू की है. इस योजना के तहत कर्नाटक के 7 लाख घरों में बिजली का कनेक्शन दिया जाएगा: प्रधानमंत्री

17:03 (IST)

पीएम मोदी बेंगलुरु में लोगों को संबोधित कर रहे हैं-

17:01 (IST)

हमारी सरकार गरीब की, मध्यम वर्ग की जिंदगी आसान बनाने के लिए काम कर रही है. हमारी योजनाओं से कर्नाटक के लोगों को बहुत बड़ा फायदा पहुंचा है. अगर अनुकूल सरकार होती तो यह फायदा अनेक गुना ज्यादा पहुंचता: मोदी

17:00 (IST)

कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बहुत दूर नहीं है. सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर चलते हुए कर्नाटक बीजेपी सरकार राज्य को नई ऊचांइयों पर पहुंचाएगी. कर्नाटक में मेट्रो, अच्छी सड़कें, रेलवे की सुविधा हो, इस लक्ष्य के साथ कर्नाटक बीजेपी की सरकार राज्य को समर्पित होगी: पीएम मोदी

16:58 (IST)

आप लोगों का यह उत्साह, हर तरफ केसरिया लहर बता रहा है कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के जाने का अब काउंटडाउन शुरू हो गया है. कर्नाटक में कांग्रेस एग्जिट गेट पर खड़ी है: पीएम मोदी

16:56 (IST)

मैं चारों तरफ देख रहा हूं. मैं कर्नाटक पहले भी आया हूं. ऐसा दृश्य देखने का सौभाग्य पहले नहीं मिला. पूरा देश देख रहा है हवा का रुख क्या है: मोदी

16:51 (IST)

बेंगलुरु का पैलेस ग्राउंड लोगों से खचाखच भरा हुआ है.

16:32 (IST)

कुछ ही देर में लोगों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी-

16:15 (IST)

बीजेपी की रैली से पहले पुलिस ने रैली स्थल के पास कुछ छात्रों को हिरासत में लिया है. ये छात्र रैली स्थल पैलेस मैदान के बाहर पकौड़े बेचकर सांकेतिक रूप से पीएम मोदी के प्रति नाराजगी जाहिर कर रहे थे. हाल में एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने रोजगार को लेकर सवाल के जवाब में कहा था कि अगर कोई शख्स दिनभर पकौड़े बेचकर शाम कतो 200 रुपए घर लेकर जाता है, तो उस शख्स को रोजगार माना जाना चाहिए या नहीं. 

15:57 (IST)

कर्नाटक बीजेपी नेता येदियुरप्पा ने सिद्धारमैया के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा 'स्वागत के लिए शुक्रिया मुख्यमंत्री सिद्धारमैया. हां, वास्तव में कर्नाटक ने कई प्रथम-चीजें लिखी हैं- नंबर 1 भ्रष्ट राज्य, 3500+ किसान की आत्महत्या, कानून-व्यवस्था का पतन, अधिकारियों की रहस्यमय मौत, ईमानदार अधिकारियों के ट्रांसफर, बेंगलुरू के बुनियादी ढांचा ढेर.'

15:41 (IST)

अगस्त  2015: मोदी ने नागा समझौते पर हस्ताक्षर करके इतिहास बनाने का दावा किया

फरवरी 2018: नागा समझौते अभी भी कहीं नहीं पाया जा सकता है. 

मोदी जी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं जिनके शब्दों का कुछ मतलब नहीं है.

- राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष

15:00 (IST)

14:51 (IST)

निवेश, प्रगतिशील नीतियों में नंबर 1 राज्य कर्नाटक में  मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करता हूं. विकास के अनूठे मॉडल के माध्यम से हमने कई राष्ट्रीय जरूरतें विकसित की हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि कर्नाटक की कामयाबी ने भारत को गौरवांवित किया है: सिद्धारमैया, सीएम कर्नाटक

14:41 (IST)

कर्नाटक में इस साल विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. रविवार को बेंगलुरु में पीएम मोदी की रैली से पहले कन्नड़ समर्थित संगठनों ने बंद का आह्वान किया है. यह वहीं संगठन हैं जिसने पिछले दिनों अमित शाह के कर्नाटक दौरे के दिन भी बंद बुलाया था.

14:37 (IST)

पढ़ने के लिए क्लिक करें: बेंगलुरु में पीएम मोदी की रैली फ्लॉप करने की कोशिश, बंद का आह्वान

14:26 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से पहले कर्नाटक कांग्रेस ने ट्वीट कर सिद्धारमैया सरकार की खूबियां गिनाई हैं. 

14:09 (IST)

पीएम मोदी की रैली को लेकर येदुरप्पा ने सीएम सिद्धारमैया पर निशाना साधा है. 

13:49 (IST)

रैली के लिए ट्रैफिक से जुड़े निर्देश भी जारी किए गए हैं

कर्नाटक में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य में चुनाव प्रचार को लेकर बीजेपी अभी से जुट गई है. इस बीच रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु में रैली करेंगे. यह रैली पूरे कर्नाटक में 90 दिनों तक चली 'नवनिर्माण यात्रा' के पूरे होने के मौके पर हो रही है. मोदी की रैली के लिए युवाओं, टेक्नोलॉजी स्पेशलिस्ट और आईटी एक्सपर्ट को खास तौर पर बुलाया गया है.

कर्नाटक और गोवा के बीच महादयी नदी के जल बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है. कर्नाटक के कुछ संगठनों ने इस विवाद को लेकर 4 फरवरी को बेंगलुरु बंद का ऐलान किया था. हालांकि, बाद में इन संगठनों ने अपना बंद वापस ले लिया. ये संगठन आज हाथों में काली पट्टी बांधकर विरोध जताएंगे.


बीजेपी स्टेट यूनिट ने पीएम की रैली को लेकर सोशल मीडिया पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया था. फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सऐप पर व्यक्तिगत रूप से युवाओं, तकनीकी विशेषज्ञों, शिक्षित वर्गों और जाने माने लोगों को रैली पर आने के लिए आमंत्रित किया गया है. बता दें कि पीएम मोदी के भाषण का प्रसारण न्यूज चैनल के अलावा यूट्यूब पर भी उपलब्ध रहेगा.