view all

यूपी चुनाव 2017: मुख्तार अंसारी बीएसपी में शामिल, मऊ सदर से टिकट

अखिलेश यादव से नकारे जाने के बाद मुख्तार अंसारी को बीएसपी ने अपनाया

FP Staff

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) में शामिल हो गए हैं. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मऊ सदर सीट से मुख्तार के अपनी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है.

बीएसपी ने सिर्फ मुख्तार अंसारी को ही टिकट नहीं दिया है. उनके भाई को पार्टी ने गाजीपुर जिले की मोहम्मदाबाद सीट से टिकट दिया है और उनके बेटे अब्बास को घोषी से टिकट दिया गया है.


समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन के बाद मुस्लिम मतदाताओं में बिखराव की संभावना बढ़ गई है. बीएसपी ने भी इस बार के चुनाव में मुसलमान प्रत्याशियों को अच्छी-खासी सीटें दी हैं. पार्टी की पूरी रणनीति ही दलित-मुस्लिम एकजुटता पर टिकी है.

ये भी पढ़ें: एक गैंगेस्टर जो बदल देगा यूपी चुनाव की कहानी का अंजाम

ऐसे में बीएसपी मुस्लिम मतदाताओं का ठोस समर्थन पाने के लिए नई रणनीति पर जुटी है. बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी और उनके परिवार को बीएसपी में शामिल करने की सोच इसी रणनीति का हिस्सा है.