view all

नकवी बोले- राहुल गांधी ने वोटरों को प्रभावित किया, फौरन कार्रवाई करे चुनाव आयोग

नकवी ने कहा, राहुल ने 6 दिसंबर को हैदराबाद के एक न्यूजपेपर में दिए इंटरव्यू में पेड न्यूज के जरिए वोटरों को प्रभावित किया

FP Staff

बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'हमने मांग की है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ फौरन कार्रवाई की जाए, उन्होंने 6 दिसंबर को हैदराबाद के एक न्यूजपेपर में दिए इंटरव्यू में पेड न्यूज के जरिए वोटरों को प्रभावित किया.'

वहीं राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार में वोटिंग मशीनों के भीतर रहस्यमई शक्तियां आ गई हैं.

उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि वे तेलंगाना और राजस्थान में मतदान के बाद सतर्क रहें. गांधी ने ट्वीट किया, 'कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं, आज के मतदान के बाद आप सतर्क रहिए.'

उन्होंने कहा, 'मध्य प्रदेश में मतदान के बाद ईवीएम ने अजीबो-गरीब ढंग से व्यवहार किया. कुछ ने बस चुरा ली और दो दिन के लिए गायब हो गईं. कुछ मशीनें होटल में ड्रिंक करते पाईं गई. मोदी के भारत में ईवीएम में रहस्यमयी शक्तियां आ गई हैं. सतर्क रहिए.'

ये भी पढ़ें: आखिर कहां से आती है चुनावों में वोट देने के बाद लगाई जाने वाली स्याही?

ये भी पढ़ें: एमपी ईवीएम विवादः हाईकोर्ट ने दिया बड़ा झटका, कांग्रेस की याचिका खारिज