view all

यूपी चुनाव 2017: 61 फीसदी मतदान के साथ चौथा चरण खत्म

यूपी के चुनावी महासमर में चौथे चरण का मतदान जारी

FP Staff
18:10 (IST)

यूपी के चुनावी महासमर में चौथा चरण भी पूरा हो गया है. चौथे चरण की वोटिंग में क्या रहीं अहम बातें जानिए वरिष्ठ पत्रकार Ambikanand Sahay से. साथ में Nazim Naqvi

18:03 (IST)

हमीरपुर जिले में शाम 5 बजे तक 62.5 प्रतिशत हुआ मतदान. शाम 6 बजे आएगा फाइनल आंकड़ा.

18:03 (IST)

कौशाम्बी जिले में शाम 5 बजे तक हुआ 61 प्रतिशत मतदान

17:14 (IST)

यूपी में चौथे चरण का मतदान खत्म , शाम 4 बजे तक 55 फीसदी मतदान

16:57 (IST)

यूपी में 4 बजे तक 55 फीसदी मतदान दर्ज हुआ

16:55 (IST)

उत्तर प्रदेश में चौथे चरण की वोटिंग हो रही है, वहीं महाराष्ट्र में निकाय चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट भी शुरू हो गया है. आज की सबसे बड़ी खबरों पर न्यूजरूम चर्चा...

16:36 (IST)

उत्तर प्रदेश में चौथे चरण की वोटिंग हो रही है, वहीं महाराष्ट्र में निकाय चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट भी शुरू हो गया है. आज की सबसे बड़ी खबरों पर न्यूजरूम चर्चा...

15:47 (IST)

तीन बजे तक इलाहाबाद में 47.2 और रायबरेली में 52.88 फीसदी मतदान

15:18 (IST)

बीएसपी सुप्रीमो का बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के कसाब वाले बयान पर पलटवार.

15:16 (IST)

वक्त के साथ विंध्य क्षेत्र और उसी इलाके में पड़ने वाला विण्ढम फॉल कैसे राजनीतिक उपेक्षा का शिकार हुआ, बता रहे हैं फ़र्स्टपोस्ट के एक्जीक्यूटिव एडिटर अजय सिंह

15:10 (IST)

यूपी और अन्य राज्यों की स्पेशल चुनावी कवरेज के लिए पढ़िए हमारा पेज- ताज नीति

15:01 (IST)

इलाहाबाद शहर पश्चिमी से चुनाव लड़ रहे तीनों प्रत्याशियों में पूजा पाल सबसे कम पढ़ी लिखी हैं. लेकिन वे दलित और पिछड़े वर्ग में काफी लोकप्रिय हैं. पिछले चुनावों में वो अतीक अहमद के प्रभाव की वजह से हिंदुओं की सबसे प्रिय उम्मीदवार थीं. हालांकि इस चुनाव परिस्थितियां काफी बदली हुई हैं. बीजेपी ने यहां से अपने प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह को खड़ा किया है. वो पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते हैं. वे एक कुशल वक्ता हैं. वे सवर्णों और ओबीसी का वोट अपनी तरफ खींच रहे हैं. ओबीसी अभी तक पूरी तरह से पूजा पाल के समर्थन में थे वो सिद्धार्थ नाथ सिंह की तरफ भी छिटक रहे हैं. तीसरी महत्वपूर्ण उम्मीदवार समाजवादी पार्टी की ऋचा सिंह हैं. वो इलाहाबाद युनिवर्सिटी की पूर्व अध्यक्ष हैं. वे तीनों उम्मीदवारों में सबसे कम उम्र की हैं. स्टूडेंट्स ने उनके पक्ष में जबरदस्त प्रचार किया है. इस सीट पर तीनों ही उम्मीदवारों के जीतने की समान संभावनाएं हैं. मुकाबला पुरी तरह से त्रिकोणीय है. यहां तक बेहतरीन चुनावी विश्लेषकों के लिए भी ये बताना मुश्किल है कि इन तीनों में कौन जीतेगा?

14:35 (IST)

पीएम मोदी का गायत्री प्रजापति पर हमला

'​लोग शुभ कार्य के लिये गायत्री मंत्र का जाप करते हैं लेकिन दो लोग ऐेसे हैं जो चुनाव अभियान कर रहे हैं और गायत्री प्रजापति का मंत्र जपते रहते हैं.'

14:33 (IST)

झांसी से विधायक रवि शर्मा ने अपनी पत्नी, बेटी और परिवार के साथ वोट डाला. झांसी सदर की सीट पर बीजेपी का दबदबा माना जाता है.

14:21 (IST)

पीएम मोदी का अखिलेश पर पलटवार

'अखिलेश जी जिनको आपने गले लगाया है उनकी जब यूपीए सरकार थी उस सरकार ने इन्हीं गधों का डाक टिकट निकाला था'

14:15 (IST)

यूपी की बहराईच में पीएम मोदी ने साधा अखिलेश पर साधा निशाना

'अखिलेश को गधे का भी डर है'

'गधा भी हमें प्रेरणा देता है अगर दिल दिमाग साफ हो तो प्रेरणा ले भी सकते हैं'

'गधा अपने मालिक का वफादार होता है और कम से कम खर्चे वाला होता है'

'गधा कितना भी थका हुआ हो लेकिन सहन करते हुए भी मालिक का काम पूरा करता है'

'सवा सौ करोड़ देशवासी मेरे मालिक हैं. वो जितना काम देते हैं वो मैं करता हूं. गधे से भी ज्यादा मजदूरी कर देशवासियों के काम आऊं उतना ज्यादा काम करता हूं'

'मैं गर्व से गधे से प्रेरणा लेता हूं'

14:09 (IST)

पीएम मोदी की बहराईच रैली - अखिलेश को दिया जवाब

14:08 (IST)

पीएम मोदी का अखिलेश पर पलटवार

'अखिलेश जी जिनको आपने गले लगाया है उनकी जब यूपीए सरकार थी उस सरकार ने इन्हीं गधों का डाक टिकट निकाला था'

14:04 (IST)

यूपी की बहराईच में पीएम मोदी ने साधा अखिलेश पर साधा निशाना

'अखिलेश को गधे का भी डर है'

'गधा भी हमें प्रेरणा देता है अगर दिल दिमाग साफ हो तो प्रेरणा ले भी सकते हैं'

'गधा अपने मालिक का वफादार होता है और कम से कम खर्चे वाला होता है'

'गधा कितना भी थका हुआ हो लेकिन सहन करते हुए भी मालिक का काम पूरा करता है'

'सवा सौ करोड़ देशवासी मेरे मालिक हैं. वो जितना काम देते हैं वो मैं करता हूं. गधे से भी ज्यादा मजदूरी कर देशवासियों के काम आऊं उतना ज्यादा काम करता हूं'

'मैं गर्व से गधे से प्रेरणा लेता हूं'

13:57 (IST)

बहराइच में पीएम मोदी की रैली

'यूपी के मुख्यमंत्री टीवी पर झूठे प्रचार करते हैं'

'पूरा यूपी एक होकर कमल खिलाने में लगा है'

'एसपी सरकार का कारनामा बोलता है'

'यूपी सरकार का काम नहीं कारनामा बोलता है'

13:43 (IST)

दोपहर 1 बजे तक यूपी में 39 फीसदी मतदान

13:41 (IST)

बद्रीनारायण - दलित चिंतक

2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की सफलता के बाद कुछ राजनीतिक विद्वानों और विश्लेषकों की राय थी कि मोदी के नेतृत्व में बीजेपी आरएसएस को किनारे लगाते हुए आगे बढ़ेगी जैसा कि, उन्होंने  गुजरात में अपने मुख्यमंत्री रहते हुए भी किया था. ये साबित करने के लिए हमारे पास पर्याप्त तथ्य नहीं हैं कि मोदी के नेतृत्व में गुजरात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की निर्भरता से मुक्त था. लेकिन इन राजनीतिक विश्लेषकों की अटकलों के विपरीत 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद संघ मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार को मजबूत बनाने की दिशा में कई तरह से काम करता रहा है.

पूरा पढ़ें : यूपी चुनाव 2017: मोदी को मजबूत करने यूपी में गहरे उतरा है संघ

13:33 (IST)

राहुल गांधी ने यूपी में रैली में पीएम मोदी पर फिर साधा निशाना. लोगों को तोड़ने का आरोप लगाया.

13:23 (IST)

नाज़िम नक़वी - स्वतंत्र पत्रकार

मैं समझ नहीं पा रहा था कि सामने मेज पर पड़ी जानकारियों को किस तरह अपने लेख में समाऊं. आंखों के सामने जो तस्वीर उभर रही थी वो इतनी खुरदुरी थी कि नजरें छिली जा रही थीं. पास ही बैठे थे अग्रज केदार जी. पूछ बैठे क्या है? मैंने कहा बुंदेलखंड के ये आंकड़े हैं.

पूरा पढ़ें : यूपी चुनाव 2017: बदहाल बुंदेलखंड किस उम्मीद में वोट करे?

13:18 (IST)

इलाहाबाद में साल 2012 के विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी ने 12 में से 8 सीटें जीती थीं. लेकिन इस बार चुनावी समीकरणों में बड़ा फर्क आया है. जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने गैर यादव और पिछड़े वर्ग में सेंध लगाई है. जिसके चलते अब मुकाबला दिलचस्प होने के आसार है. हालांकि पिछले चुनाव में बीजेपी खाता भी नहीं खोल पाई थी. इस बार इलाहाबाद से पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लालबहादुर शास्त्री के पौत्र सिद्धार्थनाथ सिंह मैदान में हैं. वहीं समाजवादी पार्टी से ऋचा सिंह, पूजा पाल बीएसपी से उम्मीदवार हैं. पूजा पाल बाहुबली अतीक अहमद को हरा कर सुर्खियों में आई थीं.

13:14 (IST)

इलाहाबाद से मतदान की तस्वीरें

13:13 (IST)

इलाहाबाद में मतदान की तस्वीरें

13:13 (IST)

झांसी सदर के विधायक रवि शर्मा की पत्नी और बेटी ने एसपीआई इंटर कॉलेज सिविल लाइंस में बने पोलिंग बूथ में वोट डाला.  

13:04 (IST)

बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी के मुताबिक KASAB की परिभाषा

13:03 (IST)

उत्तर प्रदेश में जातिगत समीकरण देखें तो 18-20 प्रतिशत सवर्ण हैं तो 42-45 प्रतिशत ओबीसी हैं जबकि मुस्लिम 18-20 प्रतिशत हैं. वहीं दलित 21-22 प्रतिशत हैं.

यूपी की सियासत में जातिगत समीकरणों का जाल ऐसा है कि बिना इसकी राह चले सत्ता हासिल करने के लिये जरुरी 30 प्रतिशत वोट नहीं मिल सकते हैं. पिछली बार समाजवादी पार्टी को 30 प्रतिशत वोट हासिल करने में कामयाबी मिली थी. इसकी बड़ी वजह यादव-मुस्लिम गठजोड़ थी.  

यूपी चुनाव के तीन चरण पूरे हो गए हैं. सात चरणों के इस चुनाव में चौथे चरण का मतदान आज हो रहा है. 12 जिलों की 53 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. साल 2012 के विधानसभा चुनाव में इन जिलों में समाजवादी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. समाजवादी पार्टी ने 24 सीटें जीती थीं जबकि 15 सीटें जीतकर बीएसपी दूसरे नंबर पर रही.

चौथे चरण में बाहुबली तो परिवार की पारंपरिक सीट को आगे बढ़ाने वाले कई नाम हैं. कुंडा से विधायक रघुराज प्रतापसिंह उर्फ राजा भैया फिर से मैदान में हैं. राजा भैया रिकॉर्ड मतों से निर्दलीय जीतने के लिये जाने जाते हैं. इस बार भी उनके जीतने की उम्मीद जताई जा रही है.


राजा भैया के फेसबुक पेज से साभार

जबकि रायबरेली से बाहुबली नेता अखिलेश सिंह की बेटी अदिति सिंह चुनाव लड़ रही हैं. अदिति सिंह रायबरेली सदर सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं. अदिति सिंह लंदन से एमबीए करने के बाद अब राजनीति में किस्मत आजमा रही हैं. जबकि ऊंचाहार से बीजेपी ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्कर्ष मौर्य को टिकट दिया है. बीएसपी से बगावत कर स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी का दामन थामा है. मेजा सीट से बाहुबली उदयभाव करवरिया की पत्नी नीलम करवरिया मैदान में हैं. इलाहाबाद पश्चिम सीट से पूजा पाल को बीएसपी ने मैदान में उतारा है. पूजा पाल बीएसपी विधायक हैं और अतीक अहमद को हरा चुकी हैं.

केंद्रीय मंत्री उमा भारती के लिये बुंदेलखंड बड़ी चुनौती है. साल 2014 में 'मोदी लहर' में बीजेपी ने बुंदेलखंड में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अब बीजेपी की प्रतिष्ठा दांव पर है. उमा भारती ने महोबा की चरखारी सीट बीजेपी के लिये जीती थी. लेकिन सांसद बनने के बाद जब से ये सीट खाली हुई तो बीजेपी चरखारी पर जीत नहीं हासिल कर सकी. साल 2012 के विधानसभा चुनाव में झांसी की 4 सीटों में बीजेपी को केवल 1 सीट मिली जबकि एसपी ने यहां भी दो सीटें जीतीं. ऐसे में उमा भारती पर बुंदेलखंड में बीजेपी को जिताने की जिम्मेदारी है.

प्रदर्शन का दबाव यूपी के बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य पर भी है. कौशांबी में चौथे चरण में वोट पड़ेंगे. कौशांबी को केशव प्रसाद मौर्य का जिला कहा जाता है. यहां की तीन सीटों में से केवल सिराथू की सीट पर बीजेपी का कब्जा है. कौशांबी की दो सीटों पर बीएसपी का कब्जा है. अब केशव प्रसाद मौर्य के ऊपर न सिर्फ कौशांबी बल्कि इलाहाबाद की 12 सीटों पर भी अच्छे प्रदर्शन की जिम्मेदारी है.