view all

कर्नाटक संकट: ऑडियो क्लिप पर बोले खड़गे- बौखलाई हुई है बीजेपी लेकिन हमारे विधायक मजबूत

खड़गे ने कहा, हमारे विधायक मजबूत हैं और हमारी सरकार भी मजबूत रहेगी

FP Staff

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए ऑडियो क्लिप पर बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'बीजेपी बौखलाई हुई है, वह कांग्रेस और जेडीएस की गठबंधन सरकार को गिराना चाहते हैं लेकिन हमारे विधायक मजबूत हैं और हमारी सरकार मजबूत रहेगी. कोई कुछ नहीं कर सकता.'

गौरतलब है कि कर्नाटक में दल-बदल के आरोपों को लेकर शुक्रवार को राजनीतिक जंग उस समय और तेज हो गई थी जब मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने एक ऑडियो टेप जारी किया था. इस टेप के बारे में दावा किया गया था कि इसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा गठबंधन सरकार को अस्थिर करने के लिए जनता दल सेक्यूलर (जेडीएस) के एक विधायक को कथित रूप से लुभाने का प्रयास कर रहे हैं.

येदियुरप्पा ने इस ऑडियो क्लिप को फर्जी करार देते हुए इसे मनगढंत कहानी करार दिया था. इस बीच कांग्रेस ने दल-बदल निरोधक कानून के तहत चार बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का फैसला किया था. इन विधायकों ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भाग नहीं लिया था.

कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया ने कहा था कि वह बागी विधायकों रमेश जरकीहोली, उमेश जाधव, महेश कुमथली और बी नागेंद्र के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. ये विधायक व्हिप के बावजूद 18 जनवरी और शुक्रवार को विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए थे. उन्होंने कहा कि इन चारों और जेएन गणेश को छोड़कर बाकी सभी कांग्रेस विधायकों ने पार्टी विधायक दल की बैठक में शिरकत की. ये विधायक बजट सत्र से गौर-मौजूद सदस्यों में शामिल हैं.

शनिवार सुबह भी कांग्रेस नेताओं ने कर्नाटक में कथित ऑडियो टेप जारी होने के दावे के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस पीसी में कांग्रेस ने सीधे पीएम मोदी, अमित शाह और बीएस येदियुरप्पा पर आरोप लगाए थे.

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा था, 'कर्नाटक से आई खबर को सुनकर पूरा देश हैरान है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने एक ऑडियो क्लिप जारी किया, जिसमें येदियुरप्पा जेडीएस विधायक के भाई से कर्नाटक की सरकार को अस्थिर करने की बात कर रहे हैं. यह मोदी जी और अमित शाह की गंदी राजनीति को दिखाता है.'

वेणुगोपाल ने कहा, 'ऑडियो क्लिप में सुना जा सकता है कि बीएस येदियुरप्पा विधायकों को 10 करोड़ ऑफर कर रहे हैं. यह साफ है कि 18 विधायक हैं और इसमें 200 करोड़ का खर्च आएगा. वे 12 विधायकों को मंत्री का पद ऑफर कर रहे हैं और 6 को अलग-अलग बोर्ड का चेयरमैन बनाने की बात कर रहे हैं.'

कांग्रेस महासचिव ने कहा, 'वे इस्तीफा देने के बाद विधायकों को चुनाव खर्च के लिए भी पैसे देने की बात कर रहे हैं. उन्होंने अपने विधायकों को अयोग्य ठहराने के लिए स्पीकर को 50 करोड़ रुपए की पेशकश की. क्लिपिंग में येदियुरप्पा, अमित शाह और नरेंद्र मोदी जी के नामों का जिक्र भी कर रहे हैं.'

ये भी पढ़ें: इलाज कराकर अमेरिका से भारत लौटे अरुण जेटली, ट्वीट कर दी जानकारी

ये भी पढ़ें: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने टाली परीक्षाएं, नई तारीखों का होगा ऐलान