live
S M L

इलाज कराकर अमेरिका से भारत लौटे अरुण जेटली, ट्वीट कर दी जानकारी

अपने स्वदेश लौटने के बारे में अरुण जेटली ने खुद एक लाइन का ट्वीट कर इसकी जानकारी दी

Updated On: Feb 09, 2019 04:50 PM IST

FP Staff

0
इलाज कराकर अमेरिका से भारत लौटे अरुण जेटली, ट्वीट कर दी जानकारी

अमेरिका में अपना इलाज करवाने के बाद केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली भारत लौट आए हैं. वो पिछले कुछ समय से यहां रहकर इलाज करा रहे थे.

अपने स्वदेश लौटने के बारे में जेटली ने खुद एक लाइन का ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

अस्वस्थ होने के कारण अरुण जेटली इस साल अंतरिम बजट भी पेश नहीं कर पाए थे. उनकी गैर-हाजिरी में कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बीते एक फरवरी को संसद में अंतरिम बजट पेश किया था.

हालांकि अमेरिका में रहने के दौरान भी जेटली अपने फेसबुक ब्‍लॉग और ट्विटर से विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर विपक्षी दलों और उनकी नीतियों पर हमला बोलते रहे थे. हाल ही में उन्‍होंने ट्रिपल तलाक को लेकर कांग्रेस के यू-टर्न पर उसे आड़े हाथों लेते हुए ब्‍लॉग लिखा था और उसकी तुलना चर्चित शाहबानो केस से की थी.

बता दें कि है कि 66 वर्षीय अरुण जेटली के शरीर में कैंसर की पहचान हुई थी. इसकी सर्जरी के लिए वो जनवरी में अमेरिका के न्यू यॉर्क गए थे. इससे पहले 14 मई, 2018 को जेटली का दिल्ली के एम्स में गुर्दा प्रतिरोपण किया गया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi