view all

पलानीसामी के विश्वास प्रस्ताव के खिलाफ हाईकोर्ट गई डीएमके, मंगलवार को सुनवाई

डीएमके ने ई. पलानीसामी की तरफ से लाए गए विश्वास प्रस्ताव के खिलाफ कोर्ट में आवेदन किया है.

FP Staff

तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी पार्टी डीएमके ने पिछले शनिवार को विधानसभा में पारित एआईएडीएमके के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री ई. पलानीसामी की तरफ से लाए गए विश्वास प्रस्ताव के खिलाफ कोर्ट में आवेदन किया है.

मद्रास हाईकोर्ट डीएमके के इस आवेदन पर कल यानि मंगलवार को सुनवाई करेगी.


ई. के. पलानीसामी ने शनिवार को तमिलनाडु विधानसभा में अपना विश्वासमत साबित किया था.

हालांकि, विश्वासमत के दौरान मचे हंगामे के कारण विधानसभा की कार्रवाई कई बार बाधित हुई थी. अंत में हुए मत विभाजन में विश्वास मत के समर्थन में 122 मत पड़े. इस दौरान विपक्ष के विधायक सदन में मौजूद नहीं थे.

डीएमके विधायकों को सदन से निकाला गया

इससे पहले हंगामा करने के कारण डीएमके विधायकों को सदन से निकाल दिया गया था.

विधानसभा अध्यक्ष धनपाल ने आरोप लगाया था कि डीएमके विधायकों ने उनके साथ बदसलूकी की और उनकी शर्ट भी फाड़ दी थी.

ये भी पढ़ें: मरीना बीच पर प्रदर्शन के बीच स्टालिन के खिलाफ मामला दर्ज

विपक्ष के नेता स्टालिन ने भी अपनी फटी शर्ट पत्रकारों को दिखाई. उन्होंने भी कहा कि उनके साथ मारपीट और बदसलूकी की गई और वे इसकी शिकायत राज्यपाल से करेंगे.

डीएमके विधायकों पर भी स्पीकर से धक्का मुक्की करने का आरोप लगा था. कुछ विधायक तो स्पीकर की सीट पर जा बैठे थे. जिसके बाद डीएमके के विधायकों को सदन से बाहर निकालने का आदेश दिया गया था.