view all

नोटबंदी के समय पीएम ने जिंदा जला देने की बात कही थी, अब वो करने का समय आ गया: कांग्रेस नेता

नोटबंदी के दो साल पूरे होने पर कल कांग्रेस पार्टी ने आरबीआई के मुख्यालय के आगे विरोध प्रदर्शन किया था और गिरफ्तारियां भी दी थी

FP Staff

कांग्रेस नेता और कर्नाटक के पूर्व मंत्री पीएम मोदी को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया है. कांग्रेस नेता टीबी जयचंद्र ने कहा- 'नोटबंदी के समय पीएम मोदी ने कहा था कि मुझे 15 दिन का समय दीजिए या फिर मुझे जिंदा जला दीजिए. अब समय वो करने का आ गया है. अगर उनमें आत्मसम्मान है तो उन्हें पद छोड़ देना चाहिए और चले जाना चाहिए.'

कल यानी 8 नवंबर को पीएम मोदी द्वारा 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों के बैन करने की घोषणा के दो साल पुरे हो गए. 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी की घोषणा करते हुए पीएम मोदी ने ऐलान किया था कि इससे देश में छुपा काला धन खत्म होगा. इसके लिए उन्होंने जनता से 50 दिन का समय मांगा था. सरकार के इस फैसले से आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.

500- 2000 हजार के नए नोट आए बाजार में:

नोटबंदी को दो साल बीतने के बाद भी ज्यादातर लोगों का जीवन पटरी पर नहीं आ पाया है. खासकर इस फैसले ने छोटे व्यापारियों की कमर तोड़ दी थी. नोटबंदी से काला धन तो वापस नहीं आया लेकिन बाजार में 10, 50, 100, 200, 500 और 2000 के नए नोट जरुर आ गए.

New Delhi: Indian Youth Congress (IYC) members stage a protest march on the 2nd anniversary of demonetisation outside RBI Headquarters, in New Delhi, Friday, Nov. 9, 2018. (PTI Photo/Ravi Choudhary)(PTI11_9_2018_000045B)

नोटबंदी के दो साल पूरे होने पर कल कांग्रेस पार्टी ने आरबीआई के मुख्यालय के आगे विरोध प्रदर्शन किया था और गिरफ्तारियां भी दी थी. मोदी सरकार का नोटबंदी करने का फैसला बहुत बुरी तरह से असफल रहा था और उस फैसले के बाद से विपक्ष लगातार सरकार पर आक्रामक रुख अख्तियार किए हुए है. राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में एक रैली में कहा कि- नोटबंदी के बाद जनता एटीएम की लाइन की खड़ी थी और माल्या मोदी पैसा लूटकर देश से बाहर भाग रहे थे.

वहीं कांग्रेस के एक और वरिष्ठ नेता और पूर्व वितमंत्री पी चिदंबरम ने भी सरकार के इस फैसले की कड़ी आलोचना की. खुद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी के इस फैसले की निंदा की थी.

यह भी पढ़ें:

नोटबंदी का समर्थन करना RBI के इतिहास का काला दिन था: चिदंबरम

नोटबंदी: राहुल गांधी को 4 करोड़ की कार से निकलकर लाइन में खड़ा देखा- बीजेपी

नोटबंदी पर बोले राहुल गांधी- एटीएम की कतार में थी जनता, माल्या-मोदी पैसे लूटकर भागे