view all

सबरीमाला मंदिर में 2 महिलाओं के प्रवेश पर हंगामा, बीजेपी सांसद ने पत्र लिखकर की जांच की मांग

बुधवार को 50 साल से कम उम्र की दो महिलाओं ने सबरीमाला मंदिर में भगवान अयप्पा के दर्शन किए थे

FP Staff

सबरीमाला मंदिर में दो महिलाओं के प्रवेश का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब इस मामले में बीजेपी सांसद वी मुरलीधरन ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है और उनसे इस मामले में नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी से जांच करवाने की मांग की है.'

गौरतलब है कि बुधवार को 50 साल से कम उम्र की दो महिलाओं ने सबरीमाला मंदिर में भगवान अयप्पा के दर्शन किए थे. इन दोनों महिलाओं का नाम बिंदु और कनकदुर्गा है. सीपीआई (एमएल) की कार्यकर्ता बिंदु की उम्र 42 साल है और वो कोझीकोड जिले की रहने वाली हैं. जबकि 44 वर्षीय कनकदुर्गा मल्लपुरम जिले की रहने वाली हैं.


महिलाओं ने बताया था कि उन्होंने मंगलवार आधी रात से मंदिर की सीढियां चढ़ना शुरू किया और रात 3.45 तक वो दर्शन के लिए पहुंच चुकी थीं. कनकदुर्गा ने बताया था कि उन्होंने अपनी यात्रा पुलिस प्रोटेक्शन के बगैर पूरी की इस दौरान किसी भी प्रदर्शनकारी से उनका सामना नहीं हुआ.

उन्होंने कहा था, ' हम आधी रात तक पंबा पहुंच चुके थे. इसके बाद हम पुलिस स्टेशन भी गए. लेकिन फिर इसके बाद हम बिना पुलिस प्रोटेक्शन के आगे

बढ़े.' वहीं सीएम पिनारई विजयन ने कहा था कि हमने पुलिस को उन सभी महिलाओं को पुलिस प्रोटेक्शन देने के निर्देश दिए हैं जो मंदिर में प्रवेश करना

चाहती हैं.

इससे पहले इन दोनों महिलाओं ने पिछले साल भी मंदिर के अंदर प्रवेश करने की कोशिश की थी लेकिन उस वक्त उन्हें वापस लौटा दिया गया था. सुप्रीम

कोर्ट ने पिछले साल 28 सितंबर को अपने निर्णय में सबरीमाला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं को प्रवेश करने की इजाजत दे दी थी. मगर श्रद्धालुओं के

विरोध-प्रदर्शन के चलते अभी तक कोई भी महिला अंदर नहीं जा सकी थी.

ये भी पढ़ें: गुरदासपुर में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की खास बातें

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक जवाब से विरोधियों को कर दिया 'चारों खाने चित'!