view all

सोनिया और राहुल गांधी की लूट पर HC ने मुहर लगा दी है: रविशंकर प्रसाद

शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने कांग्रेस को नेशनल हेराल्ड हाउस खाली करने का आदेश सुनाया था

FP Staff

शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा कांग्रेस को दिल्ली के आईटीओ स्थित नेशनल हेराल्ड हाउस खाली करने का आदेश दिए जाने के बाद बीजेपी ने हमलावर रूख अख्तियार कर लिया है. कोर्ट का आदेश आने के बाद बीजेपी के केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि- 'सोनिया गांधी और राहुल गांधी देश की संपत्ति का किस प्रकार से दुरुपयोग करते हैं, इस पर कल दिल्ली हाईकोर्ट की मोहर लग गयी है.'

बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को एसोसिएट जर्नल्स लिमिटेड (AJL) की याचिका पर फैसला सुनाया था. AJL ने केंद्र के उस आदेश को चुनौती दी थी जिसमें केंद्र ने 56 साल पुरानी लीज खत्म करते हुए ITO स्थित परिसर की इमारत को खाली करने को कहा था.

मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस सुनील गौर ने सरकार के 30 अक्टूबर के नोटिस के खिलाफ एजेएल की याचिका पर 22 नवंबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. कोर्ट ने पिछली तारीख पर केंद्र से पूछा था कि परिसर में फिर प्रवेश करने के पीछे अब क्या स्पष्टीकरण है जब नेशनल हेराल्ड का प्रकाशन शुरू हो चुका है.

केंद्र की तरफ से तुषार मेहता ने कहा था कि लीज खत्म करने से पहले कई बार नोटिस भेजा गया था. ये कहना गलता है कि नेहरू की विरासत को खत्म करने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस को खाली करना होगा नेशनल हेराल्ड हाउस, हाईकोर्ट का आदेश