view all

राहुल गांधी बोले- हम बीजेपी को फिर हराएंगे लेकिन देश से नहीं मिटाएंगे

राहुल ने कहा, सीएम पद के लिए किसी को चुनना कोई बड़ा मसला नहीं है, इसे हम बहुत आराम से सुलझा लेंगे

FP Staff

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव नतीजों में कांग्रेस की बढ़त पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा, 'यह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं, छोटे व्यापारियों और किसानों की जीत है. यह कांग्रेस के लिए बड़ी जिम्मेदारी है और हम इस पर काम करेंगे.'

उन्होंने कहा, 'हम राज्यों को एक नई दिशा देने जा रहे हैं. हम ऐसी सरकार देंगे जिससे जनता को हम पर गर्व होगा.' राहुल ने यह भी कहा, 'एसपी, बीएसपी और कांग्रेस एक जैसी हैं लेकिन बीजेपी से अलग हैं.'


सीएम चुनने के सवाल पर राहुल ने कहा, 'सीएम पद के लिए किसी को चुनना कोई बड़ा मसला नहीं है, इसे हम बहुत आराम से सुलझा लेंगे.' ईवीएम के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'जहां तक ईवीएम की बात है तो इसमें बहुत सी समस्याएं हैं. अगर इस देश के लोग ईवीएम के साथ सहमत नहीं हैं तो यह एक बड़ा मुद्दा है जिस पर बात होनी चाहिए.'

राहुल ने कहा, 'अगर चिप के साथ छेड़छाड़ की जाती है तो पूरे वोटिंग सिस्टम पर असर डाला जा सकता है जो मैनुअल वोटिंग के साथ संभव नहीं है. यह एक सवाल है जिसका जवाब यूएस और बाकी देशों में दिया गया. वहां कहा गया कि वो ईवीएम नहीं चाहते.'

उन्होंने कहा, 'जब पीएम सत्ता में आए थे तब उन्होंने रोजगार, भ्रष्टाचार और किसानों के मुद्दे पर बात की थी. लोगों के दिल में था कि पीएम मोदी भ्रष्टाचार से लड़ेंगे लेकिन अब लोग सोचते हैं कि पीएम मोदी खुद भ्रष्ट हैं.'

बीजेपी की विचारधारा पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा, 'हम बीजेपी की विचारधारा से लड़ेंगे और उन्हें हराएंगे. हमने उन्हें आज हराया है और हम उन्हें 2019 में भी हराएंगे. लेकिन हम इस देश से किसी को मिटाना नहीं चाहते.'

राहुल ने यह भी कहा, 'पीएम मोदी ने अपने वादे पूरे नहीं किए लेकिन जैसे ही हमारी सरकार बनेगी वैसे ही किसान कर्जमाफी शुरू हो जाएगी.'

ये भी पढ़ें: तेलंगाना चुनाव नतीजे 2018: कैसे तैयार हुआ KCR की जीत का रास्ता, नतीजों के बाद अब क्या बदल जाएगा

ये भी पढ़ें: किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं है बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस को मिली ये जीत