view all

मध्य प्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी EVM की सुरक्षा संदेह के घेरे में

कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने ईवीएम और स्ट्रॉन्ग रूम में उनकी सुरक्षित गिनती प्रक्रिया और सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने के लिए आयोग को सुझाव दिया है

FP Staff

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव संपन्न हो चुके हैं. चुनावों के दौरान यहां भारी मात्रा में ईवीएम मशीनों में खराबी की शिकायतें दर्ज कराई गई थी. ऐसे में मतदान प्रक्रिया के खत्म होने के बाद भी कई राजनीतिक दल स्ट्रॉन्ग रूम में भी ईवीएम से छेड़छाड़ की आशंका जता रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया ने छत्तीसगढ़ में मतदान की गिनती प्रक्रिया की सुरक्षा सुनिश्चित करने और स्ट्रॉन्ग रूम के आसपास भी अज्ञात लोगों के घूमने की शिकायत चुनाव आयोग को की है.

चुनाव आयोग के साथ बैठक के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा 'छत्तीसगढ़ में मतदान खत्म हो गया है. हमने ईवीएम और स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित गिनती प्रक्रिया और उनके सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने के लिए आयोग को सुझाव दिया है. क्योंकि लैपटॉप और मोबाइल के साथ कुछ अज्ञात व्यक्तियों को स्ट्रॉन्ग रूम के आसपास देखा गया था, जिसकी अनुमति नहीं होती है.'


गौरतलब है कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मतदान प्रक्रिया के दौरान कई जगहों पर ईवीएम की खराबियों के बाद अब स्ट्रॉन्ग रूम में उनकी सुरक्षा पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. ऐसे में विपक्षी दलों के शक और शंका के केंद्र में बीजेपी है. ऐसी ही एक शिकायत कांग्रेस पार्टी ने भोपाल में भी दर्ज कराई थी. कांग्रेस ने भोपाल के स्ट्रॉन्ग रूम  के बाहर लगी एलईडी के बंद होने पर आपत्ति दर्ज कराते हुए निर्वाचन आयोग में शिकायत की थी. वहीं सागर में भी ईवीएम के स्ट्रांग रूम में देरी से पहुंचने के कारण काफी हंगामा हुआ था.

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में मतगणना से पहले EVM पर छिड़ा युद्ध, स्ट्रॉन्ग रूम की लाइट बंद होने से उठे सवाल

मध्य प्रदेश के शुजालपुर में भी ईवीएम मशीन को लेकर विवाद सामने आए हैं. कांग्रेस नेता सलमान निजामी ने भी ट्विटर पर एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है कि चुनाव ड्यूटी पर लगे सरकारी अधिकारी एक निजी होटल में रुके जिसका मालिक बीजेपी नेता है. इस दौरान ईवीएम भी उनके साथ थी. इसके बाद आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने भी इस वीडियो को शेयर किया है.

ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ के आरोप चुनाव दर चुनाव और गहराते जा रहे हैं. अब स्ट्रॉन्ग रूम में भी इनकी सुरक्षा संदेह के घेरे में है. ऐसे में तमाम विपक्षी दल इसके पीछे केंद्र की सत्तारूढ़ बीजेपी को दोषी ठहरा रहे हैं. हालांकि चुनाव अधिकारी इन तमाम आरोपों को बेबुनियाद बता रहे हैं.