view all

शर्मनाक! मुस्लिम बुजुर्ग ने मेट्रो में मांगी सीट, युवक ने कहा- पाकिस्तान जाओ

पंडारा रोड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई

FP Staff

धार्मिक भेदभाव का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिसमें एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति से पाकिस्तान जाने के लिए कहा गया है. भेदभाव का ये मामला दिल्ली मेट्रो में सामने आया है. हिंदुस्तान टाइम्स पर छपी खबर के मुताबिक, मेट्रो में युवकों के एक समूह ने बुजुर्ग से बदतमीजी और गाली गलौज की.

ये भी पढ़ें: नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने कराया डीएनए टेस्ट तो पाया कि...??


घटना दिल्ली मेट्रो की वॉयलट लाइन की है, जहां इस बुजुर्ग ने युवकों से सीट देने का आग्रह किया. लेकिन इस पर युवकों ने कहा कि अगर उसे ट्रेन के कोच में सीट चाहिए, तो उसे पाकिस्तान चले जाना चाहिए. ये मामला सब की नजर में तब आया जब महिलाओं के हितों के लिए लड़ने वाली कार्यकर्ता कविता कृष्णन ने इस घटना के बारे में अपने फेसबुक पर पोस्ट किया.

पोस्ट के मुताबिक, एआईसीसीटीयू के नेशनल सेक्रेटरी संतोष रॉय ने मामले में हस्तक्षेप किया और बुजुर्ग के समर्थन में आवाज उठाई. रॉय ने युवक से माफी मांगने के लिए कहा, तो उसने इनकार कर दिया. यही नहीं युवक ने रॉय का कॉलर पकड़ा और उन्हें भी पाकिस्तान जाने के लिए कहा.

ये भी पढ़ें: रविशंकर प्रसाद बोले, मुस्लिम हमें वोट नहीं देते, फिर भी उनका सम्मान

मामले पर काबू तब पाया जा सका जब आखिरकार खान मार्केट मेट्रो स्टेशन पर गार्ड कमपार्टमेंट में अंदर घुसा. इस घटना को लेकर पंडारा रोड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई. हालांकि घटना के कुछ दिन बाद जब रॉय पुलिस स्टेशन गए तब उन्हें पता चला कि बुजुर्ग ने मामले को आगे न बढ़ाने का फैसला किया है.