view all

मदरसों में पढ़ाई का तरीका बदलेंगे योगी सरकार

मदरसों में व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास को अनिवार्य रूप से शामिल किया जाए

FP Staff

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में चल रही मदरसा शिक्षा व्यवस्था में बदलाव की तैयारी कर ली है.

मदरसों की शिक्षा में जोड़े जाए नए पाठ्यक्रम


सीएम योगीआदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मदरसों की शिक्षा को आधुनिक बनाने के लिए उसमें तमाम नए पाठ्यक्रम जोड़े जाएं. साथ ही व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास के पाठ्यक्रम को अनिवार्य किया जाए.

ये भी पढ़े- यूपी: योगी सरकार ने रोकी 'समाजवादी पेंशन योजना', जांच के दिए आदेश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि किसी भी योजना की प्रक्रिया ऐसी रखें कि एक भी व्यक्ति इसके लाभ से वंचित न हो.

चाहे वह छात्रवृत्ति हो या पेंशन हर सुविधा के लिए आधार कार्ड से सम्बद्ध करके लाभार्थियों की सत्यता सुनिश्चित की जाए. यही नहीं कैश की बजाए लाभार्थियों को धनराशि सीधे उनके बैंक खाते में ही किया जाए.

अनुपयोगी कानूनों को किया जाए समाप्त

इसके अलावा विधानमंडल की ओर से पिछले 20 से 25 सालों में पारित कानूनों का अध्ययन कर अनुपयोगी कानूनों को समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू करें.

ये भी पढ़े- 15 जून तक चकाचक होंगी उत्तर प्रदेश की सड़कें

उन्होंने कहा कि मदरसों के पाठ्यक्रम को आधुनिक बनाया जाए. पाठ्यक्रम में इतिहास, भूगोल, विज्ञान, गठित, अंग्रेजी आदि की शिक्षा को भी शामिल किया जाए, ताकि तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं में मदरसा से पास हुए छात्र भी शामिल हो सकें.

इसके अलावा मदरसों में व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास के पाठ्यक्रम को भी अनिवार्य रूप से शामिल किया जाए.

(साभार न्यूज 18)