view all

फरीदाबाद: टाटा स्‍टील के सीनियर मैनेजर की पूर्व कर्मचारी ने गोली मारकर हत्‍या की

पुलिस के अनुसार आरोपी ने बदला लेने के मकसद से इस कांड को अंजाम दिया है. अरिंदम पाल पर ताबड़तोड़ पांच गोलियां दागी गई

FP Staff

शुक्रवार को दिल्‍ली से सटे फरीदाबाद में टाटा स्टील के सीनियर मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. फरीदाबाद के बाटा-हार्डवेयर चौक स्थित टाटा स्टील के यार्ड (वेयर हाउस) में कंपनी के पूर्व कर्मचारी ने अरिंदम पाल के दफ्तर में घुसकर उसपर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दीं. अरिंदम पाल को पांच गोलियां लगीं. गोली मारकर हत्यारा कंपनी के पिछले गेट से निकलकर फरार हो गया.

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर यार्ड के मुख्य द्वार से पूर्व कर्मचारी दाखिल हुआ और सीधा अरिंदम पाल के दफ्तर में घुस गया. वहां जाते ही उसने अरिंदम पाल पर एक के बाद एक पांच गोलियां दाग दीं. पूरे दफ्तर में अरिंदम का खून फैल गया. हत्या करने के बाद हत्यारा कंपनी के दूसरे गेट से फरार हो गया.

गोलियों की आवाज़ सुनकर कंपनी में हड़कंप मच गया. आनन फानन में अरिंदम को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मौके पर जांच कर रहे मुजेसर थाना के एसएचओ अशोक कुमार के अनुसार उन्हें टाटा स्टील प्लांट में गोलियां चलने की सूचना मिली. जब वो मौके पर पहुंचे तब तक कंपनी वाले घायल मैनेजर को हॉस्पिटल ले जा चुके थे. रास्ते में ही मैनेजर की मौत हो गई. एसएचओ ने बताया कि उसे पांच गोलियां मारी गई. हत्यारा इसी कंपनी का पूर्व कर्मचारी है और अपना बकाया हिसाब करने के बहाने वो कंपनी में आया था.

हत्या को पुलिस बदले की भावना से किया हुआ काम बता रही है. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. अरिंदम पाल के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

यह भी पढ़ें:

J&K: सुरक्षाबलों ने मार गिराया जैश-ए-मुहम्मद का आतंकी, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

भारत में निमोनिया और डायरिया से 5 साल से कम उम्र के 2.6 लाख बच्चों की मौत: रिपोर्ट