view all

यूपी का सीएम रहते मैंने नक्सलवाद को खत्म कर दिया था: राजनाथ सिंह

अधिकारियों ने राजनाथ सिंह को कहा था कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान तो छेड़ा जा सकता है लेकिन सबसे बड़ी समस्या ये है कि लोग इस मानवाधिकार आयोग के पास लेकर चले जाएंगे

FP Staff

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने यूपी और नक्सल की समस्या पर आज खुलकर बोला. उन्होंने दावा किया कि राज्य के मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने कठोर कदम उठाए थे जिससे नक्सलवाद की समस्या खत्म हो गई थी.

राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश में नक्सल की समस्या पर बोलते हुए कहा- 'जब मैं उत्तर प्रदेश का सीएम था, तब वहां के 3-4 जिलों में नक्सलवाद एक बढ़ती हुई समस्या था. नक्सलियों ने उन जिलों में काम करने वाले कई फॉरेस्ट ऑफिसरों की हत्या कर दी थी. मैंने डीजी को बुलाया और कहा कि इस समस्या का समाधान होना चाहिए.'


इसके साथ ही राजनाथ ने दावा किया कि उस वक्त अधिकारियों ने उन्हें कहा था कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान तो छेड़ा जा सकता है लेकिन सबसे बड़ी समस्या ये है कि लोग इस मानवाधिकार आयोग के पास लेकर चले जाएंगे. राजनाथ ने कहा कि- 'उन्होंने मुझे कहा कि सबसे बड़ी समस्या ये है कि लोग इसे मानवाधिकार आयोग के पास ले जाएंगे. मैंने उन्हें कहा कि उसके बारे में चिंता न करें. मैं फाइल में ये लिख दूंगा कि ऑपरेशन मेरे आदेश पर किया गया था. सिर्फ एक ही दिन में हमने 16 नक्सलियों को खत्म कर दिया. उसके बाद से उत्तर प्रदेश में नक्सलवाद नहीं बढ़ा.'

ये भी पढ़ें:

भूपेश बघेलः CD कांड में जेल जाने से उबरकर किया CM बनने तक का सफर

रक्षा सौदों में घोटाले कर देश को हमेशा कमजोर करती आई है कांग्रेस: PM मोदी