प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के परंपरागत गढ़ और सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में रविवार को हुंकार भरा. पीएम ने यहां लगभग 1100 रुपए के विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान यहां उन्होंने एक जनसभा संबोधन में कांग्रेस पर जमकर वार किए.
पीएम मोदी ने राफेल लड़ाकू विमान खरीद मामले में सुप्रीम कोर्ट से ‘क्लीन चिट’ मिलने के बाद कांग्रेस पर देश विरोधी ताकतों के साथ खड़े होने का आरोप लगाते हुए कहा कि झूठ को ही अपना मूलमंत्र बना चुकी यह पार्टी किसी भी कीमत पर देश को कमजोर करना चाहती है.
उन्होंने कहा कि देश आज यह देख रहा है कि मोदी पर दाग लगाने में जुटी कांग्रेस उन ताकतों के साथ खड़ी है, जो हमारी सेनाओं को मजबूत नहीं होने देना चाहती. ऐसे लोगों की कोशिशों को किन-किन देशों से समर्थन मिल रहा है, यह भी देश देख रहा है. क्या कारण है कि यहां कुछ नेता ऐसी भाषा बोल रहे हैं, जिस पर पाकिस्तान में तालियां बज रही हैं.
मोदी को उन्हें गाली देनी है, मैं जानता हूं। मोदी पर वो किसी भी तरह एक दाग लगा देना चाहते हैं, ये भी जानता हूं। लेकिन जानना चाहता हूं कि इसके लिए देश को ताक पर क्यों रख दिया गया है?
क्यों देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है?: पीएम @narendramodi #PMInRaebareli pic.twitter.com/64MPNZnDjq— BJP (@BJP4India) December 16, 2018
मोदी ने कहा ‘मैं जानता हूं कि वो (कांग्रेस) मोदी पर दाग लगा देना चाहते हैं, लेकिन मैं उनसे जानना चाहता हूं कि इसके लिए देश को ताक पर क्यों रख दिया गया है. क्यों देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है. आज देश के सामने दो पक्ष हैं, एक सत्य, सुरक्षा और सरकार का है जो हर तरह से कोशिश कर रही है कि हमारी सेना की ताकत बढ़े. दूसरा पक्ष उन ताकतों का है जो किसी भी कीमत पर देश को कमजोर करना चाहती हैं.’
मोदी पर झूठा दाग लगाने के लिए कांग्रेस ने देश की सुरक्षा को ताक पर रख दिया है। आज देश के सामने दो पक्ष हैं।
एक पक्ष है सत्य, सुरक्षा और सरकार कादूसरा पक्ष उन ताकतों का है, जो किसी भी कीमत पर हमारी सेना को मजबूत होने देना नहीं चाहती और कांग्रेस उनके साथ खड़ी है। #PMInRaebareli pic.twitter.com/XG07hPYedp
— BJP (@BJP4India) December 16, 2018
राफेल सौदे पर कांग्रेस झूठ बोलती है, झूठ चबाती है, सबको झूठा ठहराती है
मोदी ने रामचरित मानस की एक चौपाई का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर प्रहार किया और कहा कि कुछ लोग झूठ ही स्वीकार करते हैं, झूठ ही देते हैं, झूठ ही भोजन करते हैं और झूठ ही चबाते रहते हैं. कुछ लोगों ने इन्हीं पंक्तियों को अपने जीवन का मूलमंत्र बना लिया है. ऐसे लोगों के लिए देश के रक्षा मंत्रालय, वायुसेना और फ्रांस की सरकार के बाद अब उन्हें सुप्रीम कोर्ट भी झूठी लगने लगी है. कांग्रेस सरकारों का इतिहास और सेना के प्रति उसका रवैया कैसा रहा है, इसके लिए यह देश उसे कभी माफ नहीं करेगा.
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर अपनी अगुवाई वाली यूपीए-1 और यूपीए-2 सरकारों के कार्यकाल में वायुसेना को मजबूत नहीं होने देते का आरोप लगाते हुए पूछा कि आखिर किसके दबाव में ऐसा किया गया. रक्षा सौदों के मामले में कांग्रेस का इतिहास बोफोर्स घोटाले वाले क्वात्रोक्की ‘मामा’ का रहा है. कांग्रेस के समय में हुए हेलीकॉप्टर घोटाले में एक और ‘अंकल’ मिशेल को पकड़कर भारत लाया गया है. हमने यह भी देखा कि इस आरोपी को बचाने के लिए कांग्रेस ने कैसे तुरंत अपना वकील अदालत में भेज दिया.
रक्षा सौदों के मामले में कांग्रेस का इतिहास बोफोर्स घोटाले वाले क्वात्राकी मामा का रहा है। हेलीकॉप्टर घोटाले के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल को पकड़कर कुछ दिन पहले ही भारत लाया गया है।
सभी ने ये देखा है कि कैसे इस आरोपी के बचाने के लिए कांग्रेस ने अपना वकील अदालत में भेज दिया: पीएम— BJP (@BJP4India) December 16, 2018
उन्होंने कहा, ‘मैं पूछना चाहता हूं कि क्या कांग्रेस इसलिए भड़की है कि हमारी सरकार जो रक्षा सौदे कर रही है उसमें कोई क्वात्रोक्की मामा या मिशेल अंकल शामिल नहीं है. क्या इसीलिए वो अब न्यायपालिका को कठघरे में खड़ा करने में लग गई है.’
'कांग्रेस ने अपने शासनकाल में स्वामीनाथ रिपोर्ट क्यों नहीं लागू किया'
प्रधानमंत्री ने किसानों के मुद्दे पर भी कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया और कहा कि कांग्रेस के पास इस बात का क्या जवाब है कि उसने अपने राज में स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट क्यों नहीं लागू की. आखिर किसका दबाव था. क्यों उसने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) जैसे अहम विषय को जमीन के भीतर ही गाड़ दिया था. इसका जवाब कांग्रेस कभी नहीं देगी और ना ही उसका बनाया ‘इकोसिस्टम’ कभी उससे पूछेगा.
कांग्रेस के पास इस बात का क्या जवाब है कि जब वो दस साल तक सत्ता में रही, तो क्यों उसने स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू नहीं किया?
इस बात का जवाब कांग्रेस कभी नहीं देगी और न ही उसका बनाया इकोसिस्टम उससे कभी ये जवाब मांगेगा: पीएम https://t.co/prGjOSaACX #PMInRaebareli— BJP (@BJP4India) December 16, 2018
बीते कुछ समय से कर्जमाफी को लेकर भी कांग्रेस बड़ी-बड़ी बातें कर रही है।
कर्नाटक में कांग्रेस ने किसानों से कर्जमाफी का वादा किया था। सिर्फ 10 दिन की बात कही गई थी लेकिन आज 6 महीने बाद सच्चाई कुछ और है: : प्रधानमंत्री श्री @narendramodi https://t.co/prGjOSaACX #PMInRaebareli pic.twitter.com/krO8FKGWxH— BJP (@BJP4India) December 16, 2018
मोदी ने रायबरेली में एम्स में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भवन और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 500 आवासों का शिलान्यास किया, वहीं कानपुर बाइपास पुल, एम्स में टाइप-2 के 3 ब्लॉक और टाइप 3, 4, 5 के एक-एक ब्लॉक के आवास और हॉस्टल का भी लोकार्पण किया. इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने हमसफर रेल कोच का भी लोकार्पण किया.
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.