view all

केपीएस गिल के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा: प्रणव मुखर्जी

शुक्रवार को 82 वर्ष की उम्र में केपीएस गिल का निधन हो गया था

FP Staff

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को पूर्व पुलिस अधिकारी केपीएस गिल के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था और सुरक्षा का माहौल बनाने में उनके योगदान को याद किया जाएगा.

उनकी पत्नी हेमिंदर गिल को भेजे सांत्वना संदेश में मुखर्जी ने कहा, ‘प्रतिबद्ध आईपीएस अधिकारी गिल ने पंजाब और असम के पुलिस महानिदेशक सहित विभिन्न पदों पर देश की सेवा की.’


उन्होंने कहा, ‘1989 में उन्हें ‘पद्म श्री’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. कानून-व्यवस्था और सुरक्षा का माहौल बनाने में उनके योगदान को याद किया जाएगा.’

राष्ट्रपति ने कहा, ‘मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. भगवान आपको और आपके परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहने की ताकत दे.’

गिल को पंजाब में आतंकवाद का खात्मा करने का श्रेय जाता है. शुक्रवार को 82 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया था.

यह भी पढ़ें: केपीएस गिल: जिसने खत्म कर दिया पंजाब से आतंकवाद