view all

पेट्रोल की बढ़ती कीमतें: चीन-पाक से भी ज्यादा टैक्स वसूल रही है हमारी सरकार

दूसरे देशों के मुकाबले चाहे वे भारत के मुकाबले गरीब देश हों या अमीर, भारत सरकार अपने नागरिकों पर टैक्स का अधिक बोझ डाल रही है.

Nalini R Mohanty

टाइम्स ऑफ इंडिया ने 15 सितंबर को तेल पर ‘Lower Oil Taxes- कम करो टैक्स’ शीर्षक से करारा संपादकीय लिखा है. इसने कहा है- 'इंटरनेशनल क्रूड ऑयल के दाम भले ही मोदी सरकार के गद्दी संभालने के बाद से आधे हो गए हों, लेकिन वास्तव में उपभोक्ताओं पर इसका कोई असर व्यावहारिक तौर पर नहीं पड़ा है.' यह विषम परिस्थिति उस दिशाहीन कर नीति को उजागर करती है जिसने ऑयल सेक्टर को सरकार के लिए दुधारू गाय बना रखा है.

बस 2 दिन पहले कई समाचारपत्रों ने खबर दी थी कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें तीन साल में सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है. उदाहरण के लिए बीजेपी-शिवसेना शासित राज्य की राजधानी मुंबई में मंगलवार 12 सितंबर को पेट्रोल की कीमत देश में सबसे ज्यादा थी. यह 79.48 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई थी.


रोज-रोज थोड़ी बढ़ोत्तरी

यह मूल्यवृद्धि रातों रात नहीं हुई. जबसे मोदी सरकार ने (इस साल जून के मध्य से) पेट्रोलियम उत्पादों के लिए प्रति दिन मूल्यांकन व्यवस्था शुरू की है ताकि कीमत में अचानक उछाल न आए, तब से इसमें बढ़ोतरी होती चली गई है. इसका खामियाजा उपभोक्ता थोड़ा ही सही, रोजाना भुगत रहे हैं. उदाहरण के लिए 1 जुलाई और 12 सितंबर के बीच आम लोगों के लिए पेट्रोल की कीमत 5.18 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई. महाराष्ट्र में डीजल की कीमत के साथ भी ऐसा ही हुआ. इसकी कीमत मुम्बई में अब 62.37 रुपए प्रति लीटर हो गई है.

दिल्लीवासी थोड़े भाग्यशाली हैं जिन्हें पेट्रोल और डीजल के लिए थोड़ा कम खर्च करना पड़ रहा है- पेट्रोल 70.38 रुपए प्रति लीटर और डीजल 58.72 रुपए प्रति लीटर (आंकड़े 12 सितंबर के). ये फर्क इसलिए है क्योंकि दिल्ली सरकार महाराष्ट्र की तुलना में वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) कम वसूलती है. जबकि, केंद्र सरकार की ओर से लगाई जाने वाली एक्साइज ड्यूटी महाराष्ट्र और दिल्ली के लिए समान होती है. हालांकि, इस दौरान केंद्रीय उत्पाद शुल्क में भारी वृद्धि के चलते पिछले साल दिल्ली में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में भी भारी उछाल आया.

अच्छे दिन मतलब ज्यादा टैक्स

2014 में चुनाव अभियान के दौरान बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने पर भारत के लोगों के लिए ‘अच्छे दिन’ का वादा किया था. जनता ने उन्हें जिताया. उनके लिए अच्छे दिन इस रूप में आए हैं कि अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए भी उन्हें अत्यधिक कर का बोझ सहना पड़ रहा है.

पेट्रोलियम की कीमतों को लें. जब नरेंद्र मोदी अप्रैल 2014 में मनमोहन सिंह सरकार पर हमला कर रहे थे कि उन्होंने लोगों का जीना मुश्किल दिया है, तब पेट्रोल पर टैक्स 34 फीसदी था और डीजल पर यह बमुश्किल 21.5 फीसदी था. लेकिन जुलाई 2017 में पेट्रोल पर टैक्स 58 फीसदी और डीजल पर 50 फीसदी के स्तर को भी पार कर चुका है.

ये भी पढ़ें: कैसे हो जाता है 30 का पेट्रोल 70 रुपए का, समझिए पूरा फॉर्मूला

भारतीय तेल की कीमतों की तुलना किस तरह अमेरिका और पश्चिमी देशों के साथ की जा सकती है, जहां प्रति व्यक्ति आय (क्रयशक्ति के आधार पर) 60 हजार डॉलर के आसपास होती है. यहां पेट्रोल (जिसे वे गैसोलाइन कहते हैं) कि औसत कीमत 0.70 डॉलर प्रति लीटर (11 सितंबर की क़ीमत) है. कोई भी पता कर सकता है कि सर्वाधिक विकसित पश्चिमी देशो में भी पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत लगभग समान है.

दूसरे देशों के मुकाबले चाहे वे भारत के मुकाबले गरीब देश हों या अमीर, भारत सरकार अपने नागरिकों पर कर का अधिक बोझ डाल रही है.

कोई ये तर्क कर सकता है कि अमीर पूंजीवादी देश पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत को नीचे रखने का बोझ सह सकता है. तब हम चीन का उदाहरण ले सकते हैं, जिसके साथ हम स्पर्धा करने और आर्थिक रूप से जिसे पीछे छोड़ने की हम इच्छा रखते हैं. चीन में  प्रतिव्यक्ति आय (प्रतिव्यक्ति क्रयशक्ति के आधार पर) 15 हजार डॉलर है. ये अपने नागरिकों को पेट्रोलियम उत्पाद औसतन 6.5 चीनी युआन प्रति लीटर (एक चीनी युआन 0.15 अमेरिकी डॉलर के बराबर है) के हिसाब से बेचता है. ये एक डॉलर प्रति लीटर से भी कम बैठता है.

सबसे ज्यादा टैक्स ले रही है हमारी सरकार

लेकिन भारत के मामले को लें. हमारी प्रति व्यक्ति आमदनी प्रति व्यक्ति क्रयशक्ति को आधार मानते हुए 6000 डॉलर से थोड़ा ज्यादा है. लेकिन, हमारी सरकार अपने नागरिकों को पेट्रोलियम उत्पाद 1.25 डॉलर प्रति लीटर (वर्तमान विनिमय दर के मुताबिक 80 रुपये) की दर से बेचती है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में नहीं चलेंगी 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियां

इससे क्या मतलब निकाला जाए? साफ निष्कर्ष ये है कि हमारी सरकार लुटेरी है. उन्नत देशों में ऐसा कहीं नहीं है. प्रगतिशील देशों में भी ऐसा उदाहरण नहीं मिलता.

पाकिस्तान भी हमसे बेहतर

हमारी सरकार यहां तक कि गरीब दक्षिण एशियाई देशों से भी बदतर साबित हुई है. पाकिस्तान का उदाहरण लें, जिसका हमारे कई ‘अति राष्ट्रवादी’ मजाक उड़ाते हैं. पाकिस्तान, जहां प्रतिव्यक्ति आय (क्रयशक्ति के आधार पर) लगभग 5500 डॉलर (भारत से कम) है, अपने नागरिकों को 71 पाकिस्तानी रुपए में पेट्रोल बेचता है जो महज 0.67 अमेरिकी डॉलर के बराबर है.

ये भी पढ़ें: नसीब वाले पीएम, फिर हम क्यों बदनसीब @80 रुपए पेट्रोल

अब पाकिस्तान की तुलना हम अपने देश से करें, जिसे विकास के मामले में चमत्कार दिखाने वाला माना जाता है. पाकिस्तान से अमीर देश होने के बावजूद हमारी सरकार अपने नागरिकों पर पाकिस्तान के मुकाबले दुगुना टैक्स लगाती है.

ऐसा नहीं है कि पाकिस्तान अकेला ऐसा उदाहरण है. श्रीलंका, नेपाल या बांग्लादेश के मामलों को भी लें, हमारी लुटेरी सरकार का किसी देश से मुकाबला नहीं है.

15 सितंबर के टाइम्स ऑफ इंडिया के संपादकीय में इस मसले को विस्तार से बताया गया है, 'हमारे सभी पड़ोसी, खासकर पाकिस्तान अपने उपभोक्ताओं को पेट्रोल और डीजल पर अधिक से अधिक फायदा दे रहा है. इससे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था तुलनात्मक रूप से अधिक स्पर्धी हो रही है और यह भारत के मुकाबले खड़ी है. शायद यह जिहादी मुश्किलों का भी बेहतर तरीके से सामना कर पा रही है.'

निष्कर्ष ये है कि दूसरे देशों के मुकाबले चाहे वे भारत के मुकाबले गरीब देश हों या अमीर, भारत सरकार अपने नागरिकों पर कर का अधिक बोझ डाल रही है. यही वे ‘अच्छे दिन’ हैं जिसका वादा नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार ने 2014 में भारतीयों से किया था!