view all

LIVE: वरदा तूफान तमिलनाडु पहुंचा

वरदा तूफान की वजह से हाईअलर्ट

FP Staff
20:38 (IST)

वरदा तूफान के चलते अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. एएनआई के मुताबिक, चेन्नई में दो, कांचीपुरम में एक और नागा​पट्टनम में एक मौत की खबर है. 

18:56 (IST)

वरदा तूफान की वजह से तमिलनाडु में हुई दो मौतों और लोगों को हो रही परेशानियों को लेकर सोनिया गांधी ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा, 'हमें भरोसा है कि प्रशासन लोगों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी उपाय करेगा.' 

18:51 (IST)

पीटीआई के मुताबिक, वरदा तूफान के कुछ कमजोर पड़ने के संकेत हैं, अगले तीन चार घंटे में चक्रवाती तूफान की आशंका है. 

18:27 (IST)

मीनाबक्कम में 177 मिलीमीटर बारिश 

मौसम विभाग के अनुसान मीनाबक्कम में 177 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. तूफान के चेन्नई में प्रवेश करने के बाद जबरदस्त बारिश हो रही है. 

18:06 (IST)

मौसम विभाग ने अगले 36 घंटे यानी बुधवार तक दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तर तटीय तमिलनाडु और पुडुच्चेरी में बारिश का अनुमान जताया है. कुछ स्थानों पर बारिश भयंकर बारिश हो सकती है. तमिलनाडु के चेन्नई, तिरुवल्लुर और कांचीपुरम जिलों और आंध्र प्रदेश के नेल्लोर और प्रकाशम जिलों में भारी बारिश (लगभग 20 सेंटीमीटर) हो सकती है. 

17:55 (IST)तूफान 'वरदा' के चलते तमिलनाडु में हाई अलर्ट17:53 (IST)

मौसम विभाग के मुताबिक, 'वरदा तूफान के चलते चेन्नई में हवाओं की गति 192 Kmph दर्ज की गई.' अब तक तूफान के चलते दो लोगों की मौत की खबर है. राहत और बचाव कार्य जारी है. 8008 लोगों को राहत कैंपों में पहुंचाया गया है. सेना और एनडीआरएफ ने बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया है. 

17:46 (IST)Cyclone Vardah: Govt taking all precautions at Kalpakkam nuclear power plant in Kancheepuram - Firstpost17:45 (IST)

केंद्र सरकार की ओर से कहा गया है कि तमिलनाडु स्थिति कलपक्कम न्यूक्लियर पावर प्लांट की सुरक्षा के लिए सभी तरह के एहतियात बरते गए हैं.

17:19 (IST)

तूफान वरदा चेन्नई और तिरुवल्लूर पहुंचने के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम से बात करके हालात की जानकारी ली. 

17:16 (IST)

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम से बात करके हालात की जानकारी ली. 

17:12 (IST)

अब दो लोगों की मौत हुई है. 24 झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं. 8008 लोगों को 95 राहत कैंपों में पहुंचाया जा चुका है. - नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी

17:11 (IST)

नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के मुताबिक, अब दो लोगों की मौत हुई है. 24 झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं. 8008 लोगों को 95 राहत कैंपों में पहुंचाया जा चुका है. 

17:07 (IST)

एएनआई के मुताबिक, वरदा तूफान चेन्नई में प्रवेश कर चुका है, तिरुवल्लूर जिले में भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं. 

17:01 (IST)

'एहतियाती कदम पहले से उठाए जा चुके हैं, एडवायजरी जारी की जा चुकी है, प्रभावित लोगों को वहां से हटा लिया गया है.' - केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन

मौसम विभाग ने जारी चेतावनी में कहा था कि सोमवार को दोपहर तक उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के इलाकों तक वरदा तूफान पहुंच जाएगा. तूफान की वजह से इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. साथ ही 80-90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.


विस्तार से पढ़ें: चक्रवाती तूफान 'वरदा' से तमिलनाडु और आंध्र में हाई अलर्ट