view all

पीएम मोदी का डिजिधन मेला, भीम एप लॉन्च

पीएम मोदी निकालेंगे लकी ग्राहक और डिजिधन विजेताओं के ड्रॉ

FP Staff
17:01 (IST)

16:59 (IST)

16:59 (IST)

पीएम मोदी बोले आप एक बार महीने में कम से कम 5 बार डिजिटल पेमेंट करके देखिए. आपको इसकी आदत हो जाएगी और देश को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी.

16:57 (IST)

16:57 (IST)

पीएम मोदी बोले अब तक हम 1.5 करोड़ गरीब लोगों को गैस सिलेंडर दे चुके हैं. 

16:56 (IST)

पीएम मोदी बोले 1 करोड़ 20 लाख से ज्यादा लोगों ने अपने गैस सिलिंडर की सब्सिडी छोड़ी.

16:55 (IST)

पीएम मोदी बोले इस देश के संसाधनों पर सबसे पहला हक इस देश के गरीबों का है.

16:54 (IST)

16:53 (IST)

8 नवंबर के बाद देशवासियों ने यह करके दिखाया कि वे ईमानदारी से जीना चाहते हैं.

16:52 (IST)

पीएम मोदी बोले कि इन 50 दिनों में देश एक साथ मिलकर अपनी बुराईयों के खिलाफ लड़ने के लिए कष्ट सहा.

16:51 (IST)

16:51 (IST)

16:49 (IST)

पीएम मोदी बोले कि सोने की चिड़िया कहा जाने वाला देश अपनी गलतियों के कारण आज गरीब देश हो गया है.

16:48 (IST)

मीडिया के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मोदी ने कहा कि मीडिया ने लोगों की मुश्किलों के प्रति सरकार का ध्यान खींचा.

16:46 (IST)

पीएम मोदी बोले कि आने वाले दिनों में मीडिया देश की बड़ी सेवा कर सकता था.

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में एक कार्यक्रम में पीएम लकी ग्राहक और डिजिधन का ड्रा निकालने के लिए पहुंच चुके हैं.

यह डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है.


डिजिधन मेला से संबंधित खबरें आप यहां भी पढ़ सकते हैं:

पीएम मोदी निकालेंगे लकी ग्राहक और डिजिधन विजेताओं के ड्रॉ

चार जरूरी बातें: लकी ग्राहक योजना और डिजिधन व्यापार योजना